Chhapra:आसन्न त्योहारों के मद्देनजर शराब परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवम उत्पाद विभाग ने बुधवार सुबह करीब 3 बजे स्प्रीट की बड़ी खेप आने की सूचना पर उत्पाद थाना (मशरक) द्वारा मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में छापामारी की गई।

वहां गांव के मुख्य सड़क पर एक हाइवा ट्रक खड़ा दिखा। रुक कर उक्त ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने ट्रक पर गिट्टी लदा होने की बात कही। शक के आधार पर उक्त ट्रक (22 चक्का) हाइवा का जांच करने पर गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे 70 जरकिन में 2940 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ।

ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पकड़े गए चालक रामधीर यादव, पे – कैलाश यादव, सा हिसाग, थाना- छतरपुर, जिला – पलामू (झारखंड) है।

स्प्रीट की खेप किसके पास जा रही थी, इसकी पड़ताल जारी है, जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। 

इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, अनिल साह, कीर्ति सिंह और मद्य निषेध सिपाही अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

Chhapra: सारण समाहरणालय परिसर में नये समाहरणालय (प्रशासनिक) भवन के निर्माण हेतु बिहार सरकार मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है। 

यह भवन (G+5) होगा। भवन के निर्माण हेतु चौवालीस करोड़ सैंतीस लाख चौहत्तर हजार रुपये के तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी गई है।  

जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में यह संभव हुआ है। 

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में आदित्य बिड़ला सामुदायिक पहल और ग्रामीण विकास केंद्र की अध्यक्ष राजश्री बिड़ला को 25वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2024 प्रदान किया। उपराष्ट्रपति ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राजश्री बिड़ला पिछले तीन दशकों से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न रूपों में मानवता की सेवा कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का नाम सुनते ही देशभक्ति की याद आ जाती है। शास्त्री जी जनसेवा की परिभाषा देते हैं। वे आत्म-बलिदान के प्रतीक थे। शास्त्री जी ने आचरण और व्यवहार की मिसाल कायम की, उपदेशों की नहीं। कुछ ऐसे व्यक्तित्व होते हैं, जिन्हें किसी इवेंट मैनेजमेंट या सिस्टमेटिक एक्टिंग की जरूरत नहीं होती। वे हमारी यादों में बसे रहते हैं। वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं, हमें प्रेरित करते हैं। जब हम भुखमरी के संकट से जूझ रहे थे, तब पूरा देश उनके साथ खड़ा था। वे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने आह्वान करके लोगों की भागीदारी को बढ़ावा दिया। उनका आह्वान महज आह्वान नहीं था, बल्कि तत्कालीन परिदृश्य से उपजा था, अकल्पनीय आयाम का खतरा था। कल्पना कीजिए कि उन्होंने किस परिदृश्य में कार्यभार संभाला होगा। वे अकेले ऐसे व्यक्ति थे, जो इसे संभाल सकते थे!

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम इवेंट मैनेजमेंट के ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां व्यक्ति को ऐसे मापदंडों के आधार पर सम्मानित किया जाता है, जो हैरान करने वाले होते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को उस स्तर तक ऊपर पहुंचा दिया जाता है, जिसे पचा पाना मुश्किल होता है। लेकिन हाल के वर्षों में एक प्रतिमान बदलाव हुआ है। उदाहरण के लिए, पद्म पुरस्कार उन लोगों को दिए जा रहे हैं, जो इसके हकदार हैं। यही वजह है कि इस पुरस्कार की विश्वसनीयता और बढ़ गई है। यह पुरस्कार भी इसी धारा में आता है।

यह क्षण हमेशा मेरी यादों में रहेगा, कि मैं मानवता के एक महान व्यक्ति को सम्मानित कर रहा हूं, और यह पुरस्कार धरती के एक बेहतरीन सपूत का तमगा है- जिसकी याद कभी नहीं मिटेगी।

पटना, 1 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वेे किया और हालात की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक कुमार मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 20 सितंबर को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और अधिकारियाें काे राहत कार्य जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया था। हालांकि, इसके बाद कई जिलाें में बांध टूटने का सिलसिला जारी रहा और बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हाे गयी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार काे फिर से एरियल सर्वेे किया।

उल्लेखनीय है कि नेपाल से छाेड़े गये पानी से बिहार में बाढ़ के कारण 16 जिलों के करीब चार लाख लोग प्रभावित हो गए हैं। बाढ़ से हाहाकार की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए तमाम तरह की मदद पहुंचाई जा रही है लेकिन बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने की जरूरत है।

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा ( दिनांक 17 अक्टूबर 2024 – दिनांक 2 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में किया गया।

निबंध का शीर्षक’ स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में हमारी भूमिका’ थी। इस शीर्षक पर बच्चों ने अपने विचारों को निबंध के रूप में व्यक्त किया,किस प्रकार हमारी स्वच्छता एवं साफ सफाई के आदत हमारे भारतवर्ष को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है।

इस निबंध प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में हिंदी विभाग की डॉक्टर रेखा श्रीवास्तव, नम्रता कुमारी एवं संस्कृत विभाग के डॉ विनोद चौधरी रहें।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान अनीश कुमारी एवं तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी एवं सृष्टि कुमारी को संयुक्त रूप से मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।

Chhapra: स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर – 2 अक्टूबर 2024) और गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 01.10.2024 को एनएसएस यूनिट-1 द्वारा गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और “राष्ट्रपिता और स्वच्छ भारत” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यह कर्मभूमि रही है। बापू ने स्वच्छ और स्वस्थ भारत के नवनिर्माण हेतु नागरिकों को जिन कर्तव्यों और दायित्यों का बोध कराया था, उनके बताए रास्तों पर चलकर ही हम विकसित भारत की संकल्पना को एक मजबूत आधार दे पाएंगे। महात्मा गांधी के सात सामाजिक पापकर्म की विशद विवेचना करते हुए डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि सिद्धान्त के बिना राजनीति; काम के बिना धन; विवेक के बिना सुख; चरित्र के बिना ज्ञान; नैतिकता के बिना व्यापार; मानवता के बिना विज्ञान और त्याग के बिना पूजा जैसे नैतिक आदर्शों को अपनाकर मानव जीवन सफल हो सकता है। राष्ट्रपिता का जीवन और दर्शन हम सबों के लिए प्रासंगिक है।

परिचर्चा के मुख्य वक्ता प्रो आदित्य चंद्र झा ने अपने संबोधन में गांधी जी के स्वच्छता संबंधी संकल्पनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है, जहां सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता प्राप्त हो। रामराज्य की संकल्पना को व्याख्यायित करते हुए प्रो झा ने कहा कि हमें वर्गविहीन और समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर होना होगा।

इस परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुमनलता सिंह, डॉ कुमकुम रे, डॉ पूजा लोहान, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, श्री नलिन रंजन, डॉ कमाल अहमद, श्री राजीव कुमार गिरी, डॉ दिनेश कुमार यादव, डॉ फख्र शायान, डॉ राजेश कुमार, डॉ राजेश मांझी, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ नीलेश झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अतुल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक और 50 से अधिक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कानपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के खिलाफ यहां ग्रीन पार्क में खेले जा दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी केवल 146 रनों पर सिमट गई और भारत को यह मैच जीतने के लिए अब केवल 95 रनों की दरकार है।

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समेट दी और उसके बाद तेजी से खेलते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की और पहली पारी के आधार पर 52 रनों की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जाकिर हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जाकिर ने 10 रन बनाए। अश्विन ने बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी झटका। उन्होंने हसन महमूद बोल्ड कर पवेलियन भेजा। हसन ने चार रन बनाए।

बांग्लादेश का तीसरा विकेट पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक के रूप में गिरा। हक को अश्विन ने 36 रनों के कुल योग पर पवेलियन भेजा। हक ने 2 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई।

दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए केवल शादमान इस्लाम और मुश्फिकुर रहीम ही कुछ टिक कर खेल सके। शादमान ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए, जबकि मुश्फिकुर ने 37 रन बनाए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 व आकाशदीप ने 1 विकेट लिया।

भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर की घोषित

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर शुरुआती तीन ओवर में ही 50 रन का आकड़ा पार कर लिया।

चौथे ओवर में 55 के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा। कप्तान रोहित 11 गेंद में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। यशस्वी 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। भारतीय टीम को 141 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शुभमन 36 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 159 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। ऋषभ कोई कमाल नहीं कर सके और नौ रन बना कर आउट हुए।

यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। भारत का 246 के स्कोर पर पांचवां विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। कोहली 35 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली के बाद भारतीय टीम ने कुछ और ओवर बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन और आकाश दीप ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिये, जबकि हसन महमूद को एक विकेट मिला।

बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटी

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई थी। मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए। मोमिनुल के अलावा शादमान इस्लाम ने 24, कप्तान नजमुल हसन शांतों ने 31 और मेहदी हसन मिराज ने 20 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

शारदीय नवरात्रि व्रत का आरम्भ पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्लपक्ष के प्रतिपदा तिथि से होता है और. नव दिन तक देवी के अलग अलग रूप की पूजा तथा आराधना की जाती है.

माता के भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रतिपदा से लेकर नवमी तक बड़े धूम धाम से माता का पूजन करते है. साथ ही कलश स्थापित करते है.

नवरात्रि में अपने शक्ति के अनुसार माता का पूजन करे. दुर्गा सप्तशी का पाठ करें. शारदीय नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना या किसी ब्राह्मण से पाठ को करवाना बहुत पुण्यकारी होता है.

इस वर्ष नवरात्रि का आरंभ 3 अक्तूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रहा है। आपको बता दे कि इस वर्ष नवरात्रि में चतुर्थी तिथि का वृद्धि हुआ है और नवमी तिथि का क्षय हो गया है. इसलिए अष्टमी और नवमी तिथि एक दिन मनाई जाएगी। 

कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त.

3 अक्तूबर 2024 दिन गुरूवार सुबह से लेकर 03:17 मिनट दोपहर तक कलश स्थापना किया जायेगा.

प्रतिपदा तिथि का आरम्भ 02 अक्तूबर 2024 दिन बुधवार रात्रि 11:05 से

प्रतिपदा तिथि का समाप्त 04 सितंबर 2024 रात्रि 01:01 मिनट तक

हस्त नक्षत्र 03 अक्तूबर 2024.दोपहर 03 :17 मिनट तक रहेगा.

अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:14 से 12:02 दोपहर तक

अमृत काल
सुबह 08:45 से 10:33 सुबह तक

कैसे करे कलश स्थापना

व्रत करने वाले सुबह में नित्य क्रिया से निर्वित होकर साफ कपड़ा पहने. संभवतः नया वस्त्र लाल रंग का धारण करे. पूजा स्थल को साफ करके गंगाजल छिडके गंगा जी का थोडा मिटटी लाए या साफ जगह से मिटटी को लेकर उसमे जौ या सप्तधान्य को मिलाए. मिटटी का कलश रखे उस पर स्वस्तिक बनाएं। लाल कपड़ा से कलश को लपेट दे. उसमे आम का पत्ता सुपारी, फुल, पैसा डाले, दूर्वा, अक्षत डाले, उसके ऊपर नारियल में मौली लपेटकर कलश पर रखे. सामने छोटी चौकी रखे पर लाल कपड़ा का आसन बिछाए. माता की प्रतिमा या फोटो रखे. उनको फुल, फल, सिंदूर, चन्दन लगाए अगरबती दिखाए तथा भोग लगाये. फिर दुर्गा सप्तशती का पाठ करे या दुर्गा चालीसा का पाठ करे.

इन चीजों को वर्जित रखे

अगर आप नवरात्रि में माता का पूजन कर रहे है अपने घर पर कलश स्थापना किए है इस अवधि में घर के अंदर मांस, मछली, मदिरा तथा तामसी वस्तु जैसे लहसुन, प्याज नही खाए, काला रंग का वस्त्र नही पहने. नवरात्रि में किसी के साथ लेन देन वर्जित रखे. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले चमरे की वस्तु जैसे बेल्ट, पर्स, चपल का प्रयोग नहीं करे.

 

 

 

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को जब्त किया है।  

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-29.09.24 को सोनपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा दियारा में गणेश राय के द्वारा केटामाइन नामक ड्रग्स को नशीले पदार्थ के रूप में उपयोग करने के लिए लाया गया है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शाहपुर पहलेजा दियारा स्थित गणेश राय के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्त फरार हो गये एव वहाँ से केटामाइन नामक ड्रग्स के 10,800 पीस शीशी जिसका कुल वजन 2.70 कि0ग्रा0 के बड़े ज़खीरे एवं 01 स्कार्पियों को जब्त किया गया। जब्त ड्रग्स की जाँच ड्रग इन्सपेक्टर के द्वारा की गई।

इस संबंध में गणेश राय सहित 7 नामजद एवं 2 अज्ञात कुल-9 अभियुक्तों के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0- 815/24, दिनांक-30.09.24 दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

इस मामले में केटामाइन नामक ड्रग्स 10,800 पीस जिसका कुल वजन-2.70 कि०ग्रा० (प्रत्येक शीशी-250 mg), स्कार्पियों-1 जब्त किया गया है।  

कानपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। यहां ग्रीन पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद आज बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए।

तीन दिन बाद आज सुबह कानपुर में आखिरकार सूर्य देवता के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में केवल 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।

नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश के बाकी बचे 3 विकेट 9 रन पर गिर गए और पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा।

सोमवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते घोषणा कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। उन्हें 8 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा।

पटना, 30 सितम्बर (हि.स.)। नेपाल और बिहार में हुई बारिश से उत्तर बिहार के 12 जिलों की करीब 16 लाख आबादी प्रभावित है। हालांकि सोमवार सुबह सुपौल जिले के वीरपुर स्थित कोशी बराज के सभी 56 फाटक को बन्द कर दिया गया। जिससे लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। यह बीते चार दिनों से खुला हुआ था। बीते 24 घंटे के दौरान कोसी-सीमांचल में बाढ़ के पानी में डूबने से 06 लोगों की मौत हो गई है।

कोसी बराज का फाटक खोले जाने के तीसरे दिन रविवार-सोमवार को मध्य रात्रि दरभंगा जिले में किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास कोसी के तटबंध के टूट जाने से किरतपुर प्रखंड और घनश्यामपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। दरभंगा जिला प्रशासन ओर से इसे रविवार देर शाम से बचाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पानी के दवाब को यह सह न सका और रात एक बजे टूट गया।

उत्तर बिहार के प्रमुख नदियों में एक बागमती नदी जो उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी शिवहर और कुछ मोतिहारी इलाके को प्रभावित करती है, वह भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुजफ्फरपुर का सीमावर्ती जिला शिवहर में देर रात बांध टूट जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिले में कटरा और औराई प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गये हैं। बागमती नदी के कारण मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा के साथ-साथ गायघाट प्रखंड के कई गांव सोमवार को पानी भरने के साथ ही जलमग्न हो रहा है। पानी भरने के साथ-साथ लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर में के कटरा प्रखंड के बाकूची में पावर ग्रिड के अंदर भी पानी चला गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार औराई और कटरा प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

कोसी -सीमांचल में पानी में डूबने से 06 की मौत

कोसी-सीमांचल व आसपास के जिलों में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गयी। अररिया में तीन लोगों की जान गयी जबकि किशनगंज में भी दो लोगों की मौत हुई है। सुपौल में जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता हो गया जिसकी खोजबीन जारी है। अररिया के पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ का पानी में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी व एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो वर्षीय प्रियांशी की गहरे पानी के गड्ढे में जाने से मौत हो गई।किशनगंज के बुडीडांगी नदी में स्नान करने के दौरान एक 16 वर्षीय युवती की डूब कर मौत हो गई है।

उसकी पहचान चुरली हटिया निवासी शंकर सहनी की बेटी संगीता उम्र 16 के रूप में की गई है। सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साइफन के समीप जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान 30 वर्षीय युवक लापता हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी योगेंद्र ऋषिदेव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन ऋषिदेव गोबिंदपुर साइफन समीप जलकुंभी से पाट निकालकर उसे तैयार करने गया था। जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। रविवार को जेसीबी के माध्यम से जलकुंभी को हटाकर खोजबीन की जा रही है।