Chhapra:आसन्न त्योहारों के मद्देनजर शराब परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवम उत्पाद विभाग ने बुधवार सुबह करीब 3 बजे स्प्रीट की बड़ी खेप आने की सूचना पर उत्पाद थाना (मशरक) द्वारा मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में छापामारी की गई।
वहां गांव के मुख्य सड़क पर एक हाइवा ट्रक खड़ा दिखा। रुक कर उक्त ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने ट्रक पर गिट्टी लदा होने की बात कही। शक के आधार पर उक्त ट्रक (22 चक्का) हाइवा का जांच करने पर गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे 70 जरकिन में 2940 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ।
ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पकड़े गए चालक रामधीर यादव, पे – कैलाश यादव, सा हिसाग, थाना- छतरपुर, जिला – पलामू (झारखंड) है।
स्प्रीट की खेप किसके पास जा रही थी, इसकी पड़ताल जारी है, जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, अनिल साह, कीर्ति सिंह और मद्य निषेध सिपाही अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।