Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा ( दिनांक 17 अक्टूबर 2024 – दिनांक 2 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में किया गया।
निबंध का शीर्षक’ स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में हमारी भूमिका’ थी। इस शीर्षक पर बच्चों ने अपने विचारों को निबंध के रूप में व्यक्त किया,किस प्रकार हमारी स्वच्छता एवं साफ सफाई के आदत हमारे भारतवर्ष को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है।
इस निबंध प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में हिंदी विभाग की डॉक्टर रेखा श्रीवास्तव, नम्रता कुमारी एवं संस्कृत विभाग के डॉ विनोद चौधरी रहें।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान अनीश कुमारी एवं तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी एवं सृष्टि कुमारी को संयुक्त रूप से मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।