Chhapra:  शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार से पदम तथा बुधादित्य योग के साथ ही चित्रा नक्षत्र में होने जा रही है। इसके चलते मंदिराें और घर-घर में कलश स्थापना की जाएगी। नौ दिनों तक माता रानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन मां जगदम्बा के अलग-अलग रूपों की आराधना होगी।

माता के श्रंगार के लिए चुनरी, प्रसाद व पूजन सामग्री की दुकानों पर लोगों की एक दिन पूर्व बुधवार को भीड़ नजर आई। वहीं मंदिरों में सजावट सहित अन्य तैयारियां अंतिम दौर में हैं।  प्रातःकाल का समय सर्वश्रेष्ठ बताया है। नवरात्र के पहले दिन चित्रा नक्षत्र तथा वैधृति योग का संयोग बनने पर शास्त्रों में अभिजीत मुहूर्त के समय घट स्थापना का प्रावधान है।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 03 अक्तूबर 2024 दिन गुरूवार सुबह से लेकर 03:17 मिनट दोपहर तक कलश स्थापना किया जायेगा.

प्रतिपदा तिथि का आरम्भ 02 अक्तूबर 2024 दिन बुधवार रात्रि 11:05 से, प्रतिपदा तिथि का समाप्त 04 सितंबर 2024 रात्रि 01:01 मिनट तक

हस्त नक्षत्र 03 अक्तूबर 2024.दोपहर 03 :17 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त सुबह 11:14 से 12:02 दोपहर तक रहेगा। अमृत काल सुबह 08:45 से 10:33 सुबह तक रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि: कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

 

 

Chhapra: अवैध बालू का परिवहन कर रहे है वाहनों पर सारण पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध बालू का परिवहन कर रहे 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है तथा इस संबंध में इन ट्रैक्टरो के कुल 14 चालक, मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सारण जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं, कारोबारियों के विरूद्ध जिला पुलिस ने अभियान चला रखा है।

 

Patna: महात्मा गांधी की जयंती पर जन सुराज आधिकारिक तौर पर दल में परिवर्तित हो गया हैं। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लाखों की संख्या से बिहार के कोने-कोने से आए लोगों की सहमति से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दल के पहले कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ साथ दल के संविधान के पांच प्रमुख प्रावधानों को बिहार और देश की जनता के समक्ष रखा।

प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में सबसे पहले जनता को जन सुराज के पांच बड़े वादों को जनता के सामने रखा। पहला बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि बनाना। बिहार के गौरवशाली इतिहास में पूरे विश्व से लोग नालंदा और विक्रमशिला में ज्ञान प्राप्ति के लिए आते थे। उस बिहार में उसके बच्चों के लिए फिर से ऐसी व्यवस्था बनाना। दूसरा हर युवा के हाथ में बिहार में ही रोजगार ताकि बिहार से पलायन को बंद कर सके। तीसरा हर 60 वर्ष की आयु से ऊपर हर महिला- पुरुष को प्रतिमाह 2 हजार रुपए की पेंशन। इसी के साथ महिलाओं को सरकारी गारंटी पर व्यवसाय के लिए 4 प्रतिशत सालाना ब्याज पर पूंजी उपलब्ध कराना और पांचवा वादा कि बिहार के किसानों को सहयोग करके बिहार में हो रही पेट भरने वाली खेती से कमाने वाली बनाना। प्रशांत किशोर ने आज बिहार को यह सुनिश्चित कराया की जन सुराज आएगा और यह 5 काम हो जाएंगे।

सर्वसम्मति से हुआ जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती का चयन

प्रशांत किशोर ने दल की घोषणा करने के बाद इसके पहले कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व भारतीय राजनयिक मनोज भारती के नाम को औपचारिक तौर पर लोगों के बीच रखा। प्रशांत ने मनोज भारती का परिचय देते हुए बताया कि इनका जन्म मधुबनी में हुआ है और ये अनुसूचित जाति से आते हैं। मनोज की शुरुआती शिक्षा जमुई के सरकारी विद्यालय से हुई और उसके बाद उन्होंने नेतरहाट से पढ़ाई की। उन्होंने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की। फिर IIT दिल्ली में पढ़ाई करते हुए उनका चयन भारतीय विदेश सेवा में हुआ। वे चार देशों में देश के राजदूत रहे भी रहे।

प्रशांत किशोर ने जन सुराज दल के संविधान के प्रमुख प्रावधानों को भी जनता के सामने रखा और उनकी इन सभी पर सहमति भी ली। सबसे पहले उन्होंने बताया की जन सुराज के अध्यक्ष का कार्यकाल 1 साल का होगा और लीडरशिप काउंसिल का 2 साल। दूसरा उन्होंने बताया की जन सुराज देश का पहला दल होगा जो Right to Recall (राइट टू रिकॉल) लागू करेगा। जनता ही अपना उम्मीदवार का चयन करेगी और उनको मध्य कार्यकाल में ही हटाने का अधिकार भी जनता के पास होगा। इसी के साथ में उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ऐलान किया कि जन सुराज ने चुनाव आयोग को अपने आधिकारिक झंडे के लिए आवेदन किया है उसमे महात्मा गांधी के साथ-साथ बाबा साहेब अंबेडकर का भी चित्र होगा।

जन सुराज से जुड़े साथियों और प्रशांत किशोर ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे और बिहार को बेहतर बनाएंगे: मनोज भारती

जन सुराज के नव चयनित कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप बिहार से बिहारी को दूर कर सकते हैं पर उनके दिल से बिहारी मानसिकता को नहीं निकाल सकते हैं। उन्होंने उत्तर बिहार में आए बाढ़ पर चिंता व्यक्त की और कहा कि जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि जो नदियाँ बिहार के लिए अभिशाप बन गई हैं, उन्हें जन सुराज वरदान बना सके। अपने राजनयिक जीवन का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि जब वह किसी विदेशी नेता या राजनयिक को तोहफा देते थे तो वह मधुबनी की चित्रकला, भागलपुर का सिल्क, आदि होता था। साथ ही उन्होंने अपने नेतरहाट के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया। जन सुराज को उन्होंनें एक ऐसी पार्टी बताया जो गहन अध्ययन करने के बाद ठोस निर्णय लेती है। प्रशांत किशोर और मनोज भारती के साथ-साथ नालंदा विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी केसी सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई बी गिरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, पूर्व सांसद मोनाजीर हसन, रामबली चंद्र वंशी ने भी जनता को संबोधित किया।

पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार शाम वेटनरी मैदान में अपनी पार्टी की घोषणा कर दी। बीते दो वर्ष पूर्व गांधी जयंती के दिन अपने राजनीतिक सफर की चंपारण से शुरुआत करने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी का नाम जनसुराज पार्टी ही रखा है। पार्टी की घोषणा के मौके पर अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए। यहां के लोग इतना संक्षम बनेंगे कि दूसरे प्रदेश के लोगों की मदद करेंगे।

प्रशांत किशोर ने वादा किया कि सरकार में आते ही एक घंटे के अंदर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे। सांसद-विधायक बनकर भी काम नहीं किया तो हटा दिये जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे आने वाले विधानसभा उप चुनाव में चार सीटों पर चुनाव भी लड़ेंगे। प्रशांत किशोर ने बिहार से शराबबंदी को हटाने की भी बात कही। कार्यक्रम में राज्यभर से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सभा स्थल पर अनोखा मंच बनाया गया था, जिस पर एक साथ पांच हजार से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था थी।

जन सुराज स्थापना अधिवेशन में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को बनाया गया है। उन्होंने नेतरहाट से पढ़ाई की है। साथ ही आईआईटी कानपुर से शिक्षा ग्रहण की है। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली से एम टेक किया है। फिर आईएफएस बनकर वह दुनिया के कई देशों में भारत के एम्बेसडर रहे।

जनसुराज पार्टी की लॉन्चिंग होने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजद, जदयू, भाजपा से लेकर कांग्रेस तक सभी राजनीतिक दल जनसुराज पर निशाना साधने लगे हैं। इन सभी के टारगेट पर प्रशांत किशोर हैं। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने जनसुराज पार्टी को भाजपा की बी टीम बताया। साथ ही कहा कि भाजपा ने अपने बूते पर सरकार बनाने के लिए हर तरह से नाक रगड़ने का प्रयास कर रही है। प्रशांत किशोर पर भाजपा के सम्राट चौधरी ने कहा है कि ऐसे दल बनते रहते हैं। बिहार में तो इनके जैसे दो सौ पार्टियां है। इसका असर भाजपा पर नहीं पड़ेगा।

Chhapra: सारण पुलिस ने  नकली नोट बनाने वाले एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलसी ने उसके पास से कुल 8,75,500/ रू0 नकली नोट एवं अन्य संदिग्ध समान बरामद किया है।

भगवान बाजार थाना को दिनांक-02.10.24 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन चौक, छपरा स्थित दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस के कमरा नं0-103 में एक ठग गिरोह के सदस्य जिसका नाम अनिस अशोक सपरा, जो गुजरात का रहने वाला ठहरा हुआ है। पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने का काम किया जा चुका है।

सारण पुलिस ने प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई कि गई। उक्त स्थान पर भगवान बाजार थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में ठग गिरोह के एक सदस्य अनिस अशोक सपरा, पिता अशोक सपरा, पता राधेश्याम सोसाइटी, अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार कर दो मोबाईल, 26 पीस सादा चेक, चार पीस हस्ताक्षर किया हुआ चेक, रेलवे टिकट, डेबिट कार्ड एवं पाँच सौ रूपया जैसा 17 गड्डी, प्रत्येक में 100 पीस एवं 51 पीस अलग से (कुल-8,75,500 / रू0 नकली नोट) बरामद किया गया।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या-512/24, दिनांक-02.10.24, धारा-318(4)/338/336 (3)/340 (2) बी०एन०एस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

छापामारी दल में पु०नि० सुभाष कुमार सह थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना, स०अ०नि० चंद्र प्रकाश, स०अ०नि० महताब खान एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: पाटलिपुत्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वी जयंती के अवसर पर लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र राम जयपाल कॉलेज परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

संगोष्ठी का विषय था समकालीन राजनीतिक परिदृश्य में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता। संगोष्ठी की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने की।

प्रारंभ में गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन ते तेने कहिये जे पीर पराई जाने रे से कार्यक्रम का शुरुआत हुआ । इस अवसर पर विषय प्रवर्तन करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. चंदन श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी अपने विचारों के कारण आज भी प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी प्रासंगिक बने रहेंगे। उन्होंने कहा की आज गांधी के विचारों को नकारात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी विभाग के अध्यापक डॉ गजेंद्र कुमार ने गाँधी के संपूर्ण जीवन और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उनके योगदान की एक महत्ति चित्र को उपस्थित किया। उन्होंने आगे कहा अगर गांधी के विचारों को माना जाता तो ना तो भारत का विभाजन होता और ना देश में सांप्रदायिकता की स्थिति ही उत्पन्न होती।

संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ता और जे पी विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि आज अरब इजराइल युद्ध, रूस युक्रैन युद्ध, हिंद महासागर में चीन द्वारा युद्ध की गतिविधियां तथा दुनियाभर में मंडरा रहे तीसरे विश्वयुद्ध की संभावनाओं को अगर हम टालना चाहते हैं तो हमें गांधी के विचारों को अपनाना होगा।

आगे उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में अगर बहुजन हिताय और बहुजन सुखाए के आधार पर कोई विश्व सरकार बनती है तो यह गांधी के विचारों का फलीभौतिकरन ही माना जाएगा ।

अधिवक्ता सुबोध कुमार का कहना था कि गाँधी अपने विचारों और आदर्शों के कारण आज भी समीचीन बने हुए हैं जबकि माध्यमिक शिक्षा संघ के सचिव विद्यासागर विधार्थी का कहना था कि छात्रों और नई पीढी को गांधी के विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की गिरिराज किशोर की प्रसिद्ध पुस्तक पहला गिरमिटिया गांधी के विचारों को पढ़ने का सबसे बड़ा स्त्रोत है अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि युवा गांधी ने जो उस वक़्त अमिट छाप दक्षिण अफ्रीका में छोरी थी उसे आज भी वहाँ का समाज याद करता है।

संगोष्ठी में शोधार्थी दिवेश मिश्रा, शशि शेखर, इकबाल रहमानी, इंद्रेश कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड अन्तर्गत घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के निकट बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था। उसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत चारों जवानों को बचा लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित हैं।

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में बताया कि हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में आपात लैंडिंग की है। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चारों जवान सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेजा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया जा रहा है।

वायुसेना ने बयान जारी कर बताई वजह

इस दुर्घटना को लेकर भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है, जो हेलीकॉप्टर की स्थिति की जांच कर रही है। इस बीच वायुसेना की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच के लिए भेजी गई है।

Chhapra: सदर प्रखण्ड स्थित आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी में भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कैलेंडर में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आयोजित प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का समापन जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड सारण ज्ञान्ति सिंह की उपस्थिति में हुआ संपन्न।

उक्त शिविर दिनांक 27 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुआ था जिसके मध्य में 30 सितंबर को जिला खेल पदाधिकारी सारण ने स्काउट और गाइड को संबोधित किया तथा अनुशासन को सफलता की कुंजी बतलाया था। साथ ही स्काउट और गाइड को खेल से लगातार जुड़ाव की भी चर्चा की थी इसी कड़ी के बीच में आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी के जमीन दाता परिवार के सदस्य और बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड बुद्ध मार्ग पटना में प्रतिनियुक्ति पूर्व प्रशासक महेश प्रसाद ठाकुरजो खुद राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं और लीडर ट्रेनर भी है ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा स्काउटिंग गाइडिंग के महत्व की चर्चा की।

उन्होंने अपने लक्ष्य राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने के प्रति बच्चों को संकल्पित किया। वही आज शिविर के समापन के अवसर पर प्रात: कालीन सत्र में सर्वप्रथम सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन शिविर की तरफ से किया गया तदोपरांत ओपन सेशन और समापन समारोह का भी आयोजन हुआ।

विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता कुमारी में बताया कि इस विद्यालय में स्काउट गाइड का शिविर का पहली बार आयोजित हुआ है लेकिन इस विद्यालय से पूर्व में तीन स्काउट अभी तक राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं हालांकि गाइड को अभी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने आशा जताई ये सभी बच्चे अपने पूर्व के स्काउट गाइड की तरफ प्रतिभावान होते हुए राष्ट्रपति अवार्ड को प्राप्त करेंगे वहीं इस अवसर पर जिला सचिव जयंती सिंह ने बच्चों को अपने अंदर अनुशासन स्थापित करने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की शपथ दिलाई।

शिविर के दौरान समापन सत्र के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई तथा उनके आदर्श पर चर्चा करते हुए उनके विचारों से छात्र छात्रों को अवगत कराया गया। 

जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए सभी बच्चों को उनके प्रगतिशील और विकास तथा चरित्र को विकसित करने वाले स्काउट गाइड के प्रशिक्षण और सोपनो की चर्चा करते हुए बताया कि आप अपने प्रत्येक सोपान के प्रशिक्षण को प्राप्त करने के साथ एक नई उपलब्धि प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर शिविर सहायक ज्योति भूषण सिंह विद्यालय के सभी शिक्षक विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, विपुल कुमार, अनुष्का कुमारी, प्रियंका कुमारी, और प्रशिक्षण ले रहा है स्काउट गाइड के साथ-साथ पूर्व स्काउट भी मौजूद रहे। 

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही महापुरुष देश के लिए अनुकरणीय हैं। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व समाज में हमेशा आदर्श बने रहेंगे। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बारे में अधिक से अधिक हमको अध्यवसाय करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बेठियार सिंह साहू ने अपने उद्बोधन में दोनों महापुरूषों की जीवनी से संदर्भित कुछ उद्धरणों के माध्यम से जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वर्तमान संदर्भों में महात्मा गांधी को अत्यंत प्रासंगिक बताया। इसी क्रम में लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्षों पर चर्चा करते हुए उनकी सामान्य से विशिष्ट तक की यात्रा का जिक्र किया और उन्हें उच्च जीवन मूल्यों से युक्त आदर्श व्यक्तित्व के रूप में निरूपित किया।

अगली कड़ी में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता दिवस आयोजित करते हुए बेस्ट आर्ट प्रदर्शनी, डोर टू डोर कैंपेन, नुक्कड़ नाटक, गोद लिए हुए आसपास के गांव में बस्तियों की साथ सफाई आदि विविध कार्यक्रमो में शामिल हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. कन्हैया प्रसाद एवं दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक नवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थित रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश निषाद, विशाल शाह, आरती कुमारी, कुशाग्र मिश्रा, आदित्य कुमार, अविनाश कुमार, अनिकेत, उजाला कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. जया कुमारी पांडये ने किया और धन्यवाद तथा आभार ज्ञापन डॉ. कन्हैया प्रसाद द्वारा किया गया।

Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने शहर के सफाई कर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया।

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष सुप्रीम कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे स्वस्थ रहने के लिए अपनाना चाहिए। जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिए।

वहीं मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट के स्वच्छता चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा ने सफाई कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहर स्वच्छ है तो इसके पीछे सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। यह केवल नौकरी नहीं सेवा का कार्य है जिसे सभी स्वच्छता कर्मी करते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर इन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने लोगों से खुद स्वच्छ रहने, घर-कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

मौके पर अध्यक्ष लियो सुप्रीम, साकेत श्रीवास्तव, लायन प्रमोद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, रणधीर जायसवाल, अमर कुमार, नारायण पांडे, वासुदेव गुप्ता आदि मौजूद थें ।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार ने परामर्श जारी कर नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। साथ ही ईरान में रह रहे भारतीयों को परिस्थिति को लेकर सजग रहने को कहा गया है।

ईरान के इजरायल पर किए गए हमले और मध्यपूर्व में कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहे यहूदी देश की चेतावनी को देखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा के हालात में हालिया तनाव पर भारत करीब से नजर रखे हुए है।

इसी बीच विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने मध्य पूर्व में इजराइल और ईरान के बीच तनाव की बढ़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सभी से इसके वैश्विक प्रभावों पर विचार करने की अपील की है। उन्होंने चिंता जताई की यह तनाव संघर्ष को व्यापक रूप दे सकता है।

वाशिंगटन में एक थिंक टैंक के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम संघर्ष के बढ़ने की आशंका को लेकर चिंतित हैं। आतंकी हमले के बाद इजराइल का जवाब जरूरी था। लेकिन किसी भी देश को प्रतिक्रिया देते समय अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में रखना चाहिए। उसे नागरिकों को होने वाली क्षति या प्रभाव के बारे में सावधान रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात ईरान ने इजरायल में बड़ी संख्या में बैलस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इनमें से कई अपने निशाने पर भी लगी हैं। नुकसान की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इजरायल ने इस हमले के खिलाफ ईरान को चेतावनी दी है। दुनिया के कई देशों ने ईरान के हमले की निंदा की है।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती पर ‘स्वच्छता अभियान’ से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया। आज ही के दिन 10 वर्ष पूर्व 2014 में उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाद में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल विजय घाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक स्कूल में आयोजित स्वच्छता अभियान में श्रमदान भी किया। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू लगाई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने की सराहना की और एक एक्स पोस्ट में कहा कि यह अभियान भारत को स्वच्छ बनाने और बेहतर स्वच्छता सुविधाएँ सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है। वे उन सभी को सलाम करते हैं, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए काम किया है।

स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में भागीदारी पर उन्होंने कहा कि वे आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। उनका सभी से आग्रह है कि वे आज अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। लोगों की इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 155वीं गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है। इस दौरान उन्होंने 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई स्वच्छता और सफाई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इसमें अमृत और अमृत 2.0, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और गोबरधन योजना के तहत परियोजनाएं शामिल हैं।