Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने शहर के सफाई कर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया।
उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष सुप्रीम कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे स्वस्थ रहने के लिए अपनाना चाहिए। जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिए।
वहीं मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट के स्वच्छता चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा ने सफाई कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहर स्वच्छ है तो इसके पीछे सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। यह केवल नौकरी नहीं सेवा का कार्य है जिसे सभी स्वच्छता कर्मी करते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर इन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने लोगों से खुद स्वच्छ रहने, घर-कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
मौके पर अध्यक्ष लियो सुप्रीम, साकेत श्रीवास्तव, लायन प्रमोद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, रणधीर जायसवाल, अमर कुमार, नारायण पांडे, वासुदेव गुप्ता आदि मौजूद थें ।