जलालपुर: क्षेत्रीय पार्टियां तो परिवार तंत्र मे लगी रहती हैं, देश की मजबूती व विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी है,उक्त बातें बंदरगाह पोत परिवहन एवं जलमार्ग के केन्द्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहीं.

वे अनवल पंचायत भवन परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन सह जनसंपर्क महा अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के सरकार ने 9 सालों में काफी डेवलपमेंट किया है. उसे आप फॉलो करें. बिहार में जब एन डी ए की गठबंधन सरकार थी तो केंद्र की योजनाएं लागू की गई जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है लेकिन अब बिहार की वर्तमान की सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही है. पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा है कि मेरे राज्य में केंद्र की कोई भी लाभार्थी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है क्योंकि वहां की स्थानीय राज्य सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. इस लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार जरूरी है.

भाजपा की 9 वर्ष की कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच में याद दिलाया और कहा कि आप भाजपा को फॉलो करें. रीजनल पार्टियां तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. क्योंकि रीजनल पार्टी डेवलपमेंट नहीं कर सकती हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल गवर्नमेंट आती है तो देश के विकसित बनने का माध्यम बनता है. यदि रिजनल पार्टिया सत्ता में आती है तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. भारतीय जनता पार्टी देश हित में और लोगों के कल्याण के लिए हमेशा कार्य करती है.

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र ने 9 साल में बेमिसाल कार्य किया है.कई कल्याणकारी योजनाओं ने उनकी स्थिति को बदल दिया है.

ग्रामीण सड़क योजना हो ,घर घर बिजली हो पेयजल की बात हो. आयुष्मान भारत की बात हो,अटल पेंशन, उज्जवला योजना ,कृषक सम्मान निधि योजना सहित दर्जनो अन्य योजनाओ से लोगी की स्थिति मजबूत हुई है. उन्होने कहा कि 2024 के चुनाव में भी भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ केंद्र में सत्तासीन होगी.मोदी है तो सब मुमकिन है. मोदी के सभी दीवाने हैं. मोदी के प्रति सम्मान है उन्होंने बताया कि बिहार में 40 में 40 सीटें बीजेपी जीतेगी, जिसका शुभारंभ महाराजगंज करेगा.कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि चाचा भतीजे की सरकार भष्टाचार में लिप्त है .

भागलपुर पुल गिरने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी फंसे हुए हैं, दोषी हैं, उनको सरकार बचाने का काम कर रही है. इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार हैं . वे तुरंत इस्तीफा दें. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने भी केन्द्र की योजनाओ की प्रशंसा की।

इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओ ने केन्द्रीय मंत्री का महाराजगंज क्षेत्र मे प्रवेश करने पर बसडीला मे गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.

बाद मे केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद सिग्रीवाल आई टी बी पी कैम्प मे हीमवीरों के साथ वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन हेमनारायण सिंह ने किया।

मौके पर अरविंद कुमार सिंह लोकसभा प्रभारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, वीरेंद्र ओझा, हेम नारायण सिंह, अजीत सिंह, हरेन्द्र सिंह, धूपन सिंह, उपप्रमुख संजय यादव, अमृतेश सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह कुशवाहा, मनोज साह, लाल बहादुर महतो, प्यारे अंगद, अजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जय किशोर सिंह, ढनमन सिंह, मुस्लिम मियां, सोनु पांडेय, मन्केश्वर सिंह, मनोज साह सुजीत पूरी, अखिलेश सिंह निलेश सिंह पंकज सिंह सहित कई अन्य भी थे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का एक निश्चित दिन तिथि समय के अनुसार अपना राशि का परिवर्तन करते है जिसे गोचर कहते है. यह गोचर सभी माह में होते रहता है.किसी माह में कोई ग्रह अस्त होते है तो कोई ग्रह का उदय होता है या फिर वक्र की स्थिति में होते रहते है.इस गोचर के अन्तगत एक राशि में दो शुभ ग्रह का गोचर होता है उसे ग्रहों का युति कहा जाता है.कोई एक राशि में दो शुभ ग्रह की युति होने के बाद योग बनता है.दो शुभ ग्रह का एक राशि में युति होने से शुभ योग होता है जिसे व्यक्ति के आम जीवन को काफी प्रभावित
करता है.

आज राजकुमार ग्रह बुध अपना राशि का परिवर्तन करने जा रहे है. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल. बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योगता मिलता है .बुध का रंग श्याम है वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है.इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज़ को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है. वृषभ राशि में बुध के राशि परिवर्तन के बाद इस राशि में पहले से सूर्य बैठे है जिसे सूर्य -बुधादित्य राजयोग बन जायेगा . ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी कौशल सम्मान का कारक है .

इन दोनों ग्रह का युति बहुत ही शुभ होता है .यही कारण है इन दोनों ग्रहों की युति के कारण जातक भाग्यशाली बनता है. इसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा.बुध एक लाभकारी ग्रह है लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम
देने लगता है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मज़ाकिया बना सकता है. शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाज़िर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं.बुध कन्या तथा मिथुन राशि के स्वामी है .

कैसे बन रहा है सूर्य -बुधादित्य राजयोग 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य पहले से वृषभ राशि में में विराजमान है बुध इस राशि में आज गोचर कर रहे है जब सूर्य और बुध एक साथ कोई एक राशि में विराजमान होते है तब बुधादित्य राजयोग बनता है .इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है .ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है जिनकी कुंडली में शुभ भाव में यह योग  बनता है उस व्यक्ति को समाज में मान -सम्मान,धन की प्राप्ति साथ में प्रतिष्ठा भरपुर मात्र में मिलता है .जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको इस अवधि में सफलता सफ़लता मिलता है.

कब से बन रहा है बुधादित्य राजयोग

07 जून 2023 दिन बुधवार संध्या समय 07 बजकर 56 मिनट पर वृष राशि में गोचर करेगे. इस समय से वृष राशि में इस योग का निर्माण हो रहा है.

बुधादित्य राजयोग से जाने किन राशि को लाभ मिलेगा

वृषभ :
इस राशि वाले को प्रथम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है है जिसे आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है.भाई -बहन का सुख भरपुर मिलेगा पारिवारिक सुख मिलेगा.आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे.दाम्पत्य जीवन में खुशहाल रहेगा .व्योपारी के लिए निवेश करने के लिए उतम समय है जिन लोगो का विवाह नहीं हुआ है वह परिणय सूत्र में बंध जायेगे.

कर्क :
कर्क राशि वाले को एकादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मान -सम्मान मिलेगा आय के नये साधन बनेगे .जो लोग शेयर मार्केट का काम कर रहे है . उनको लाभ मिलेगा पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा .धर्म के कार्य में रूचि बढ़ जाएगी .विदेश जाने का अवसर मिलेगा .

सिह :
इस राशि के लोगो को दशम भाव में गोचर करेगे बुधादित्य योग जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा .रुका हुआ धन वापस मिलेगा.करियर में लाभ मिलेगा. आपके अधिकारी आपके सहयोग करेगे,प्रमोसन का योग बनेगा.जो लोग नौकरी की खोज कर रहे है रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे.

कन्या :
इस राशि के लोगो को नवम भाव में बुधादित्य योग जिसे आपके कार्य स्थल पर काम का बोझ बढ़ जायेगा.व्योपार ठीक चलेगा .घर में पुजा पाठ होगा जिसे धार्मिक विचार बनेगा , व्योपारी के लिए यह समय उतम रहेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 08 /06/2023 गुरुवार,आषाढ़ कृष्णपक्ष पंचमी, संध्या 06:58 उपरांत षष्ठी

नक्षत्र श्रवण, संध्या 06:59 उपरांत घनिष्ठा,

चन्द्र राशि मकर ,विक्रम संवत 2080

सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:39 संध्या,

चंद्रोदय 10:57 संध्या, चंद्रास्त 09:01 सुबह,

लगन वृषभ 05:31 सुबह ,उपरांत मिथुन लगन,

चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 04:58 सुबह 06:41 सुबह
रोग 06:41सुबह 08:23 सुबह, उद्देग 08:23 सुबह 10:06 सुबह

चर 10:06 सुबह 11:49 सुबह, लाभ 11:49 सुबह 01:31 दोपहर,

अमृत 01:31 दोपहर 03:14 दोपहर,

काल 03:14 दोपहर 04:57 संध्या,

शुभ 04:57 संध्या 06:39 संध्या,

राहुकाल, दोपहर 01:31 से 03:14 दोपहर,

अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक,

दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।सरकारी अधिकारियों के लिए काम के बोझ के कारण उन्हें तनाव भी होगा। आपके अंदर दया का भाव जागृत होगा जो समाज सेवा की प्रेरणा देगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी संत-महात्मा का आशीर्वाद मिल सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में चैन रहेगा। विवाद से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।छोटी कक्षा के छात्रों का मन पढ़ाई में ज्यादा लगेगा।आप अपने भविष्य को लेकर योजना बनायेंगे। ऐसे में आप ऐसे विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
सरकारी अधिकारियों को आज के दिन अपने लिए नए क्षेत्र चुनने होंगे जिससे उनके अनुभव में वृद्धि होगी। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का मन भी नयी चीज़ों के प्रति आकर्षित होगा जिससे उनका मन अपने काम में नही लगेगा। आप अपने काम के प्रति चिढ़चिढ़ा रवैया भी अपना सकते हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। काम में मन लगेगा।आज के दिन लाभ कमाने के लिए आपको ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता हैं। भाई या बहन का भी साथ मिल सकता हैं जिससे आपको सहायता मिलेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में उन्हें असफलता हाथ लग सकती हैं लेकिन आत्म-विश्वास पहले की तुलना में मजबूत होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है।यदि आप शेयर बाजार में पैसो को निवेश करते रहते है तो आज के दिन संभल कर पैसा लगाए क्योंकि कही से बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।आज के दिन आपका अपनी माता के साथ वैचारिक रूप से मतभेद हो सकता हैं जिससे घर में तनाव का माहौल रहेगा। इस दौरान आपकी माता का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा।यदि आपको पहले से कोई समस्या हैं तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा तथा स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। रोगी बाहर का खाना खाने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते काम बिगड़ सकते हैं। दौड़धूप अधिक होगी।यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो उन्हें आपकी चिंता रहेगी। ऐसे में स्वयं के स्वभाव को सरल रखे तथा अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता हासिल करेगा। अध्ययन आदि में एकाग्रता रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। आज के दिन किसी के ऊपर आकर्षण का भाव आ सकता हैं। आप उनसे अपने दिल की बात कहना चाहेंगे ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। कोई कारोबारी बड़ा सौदा हो सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा। छात्र अपने लिए नए मार्गदर्शक की खोज में रहेंगे जिससे वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके। आपको कही से काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों में अटके काम पूरे हो सकते हैं तथा स्थिति सुधरेगी। आय में वृद्धि होगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा।आप अपने प्रेम जीवन के प्रति नीरस भाव रखेंगे तथा साथी के प्रति रुचि कम होगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

लखनऊ, 07 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैसरबाग स्थित एसी-एसटी कोर्ट में बुधवार की दोपहर पेशी पर आए कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अधिवक्ता की वेशभूषा में आए थे। कई राउंड चली गोली में एक बच्ची लक्ष्मी, दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हुए हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हमलावरों में एक को वकीलों ने पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा भी। कोर्ट में चली गोली से कुख्यात अपराधी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात कर दी गई। वहीं, कोर्ट परिसर में हुई जघन्य अपराध को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने अधिवक्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया।

जौनपुर का रहने वाला हमलावर
कुख्यात अपराधी संजीव की कोर्ट रूम में हत्या करने वाले हमलावर को अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। प्रारंभिक पूछताछ में हमलावार का नाम जौनपुर का रहने वाला विजय यादव बताया गया है। वह वकील की वेशभूषा में कोर्ट रूम पहुंचा था। जिस हथियार से उसकी हत्या हुई है, वह सेमी आटोमेटिक गन बतायी गई है। अब यह सवाल सामने आ रहा है कि जिस तरह से उसने कुख्यात अपराधी को मारा है, उसके पीछे उसका मकसद क्या है ? गोली चलाने की ट्रेनिंग कहां से मिली है ? उसके पीछे कौन है ? ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

बुलेट प्रुफ जैकेट में आता था संजीव
कोर्ट रूम में जिस कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह जब भी कोर्ट में पेशी पर आता था तो उसे बुलेटप्रुफ जैकेट में लाया जाता था। चारों तरफ पुलिस उसे घेरे रहती थी। लेकिन आज वो बुलेटप्रुफ में क्यों नहीं लाया गया है। इसको लेकर भी प्रश्न उठा रहा है। हालांकि उप्र शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जीवा को बुलेटप्रूफ जैकेट में लाए जाने का कभी कोई आदेश नहीं दिया गया है।

अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग की
कोर्ट रूम में जिस तरह से एक कुख्यात अपराधी की हत्या की गई, उससे अधिवक्ता खेमें में हड़कम्प मचा हुआ है। वह अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अधिवक्ता रिया रचना मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से यह घटना हुई है, इससे कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई अधिवक्ताओं ने खुद की सुरक्षा की मांग की है।

कंपाउडर से कुख्यात अपराधी बना जीवा
मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले ओमप्रकाश माहेश्वरी का पुत्र संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी था। 90 के दशक में मुजफ्फरनगर में एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर की नौकरी करने वाले संजीव को पैसा कमाने की ललक ऐसी लगी कि उसने मालिक को ही अगवा कर लिया और बड़ी फिरौती की मांग की। वर्ष 1992 में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका था, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप था। हाल ही में उसकी करोड़ों की संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी।

भाजपा नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया
कुख्यात अपराधी संजीव का नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में भी आया था। जिसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद वह मुन्ना बजरंगी गैंग में शामिल हो गया। इसी समय उसका सम्पर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो संजीव के पास हथियारों को जुटाने का तिकड़मी नेटवर्क। इसी दौरान उसका नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया। हालांकि, कुछ साल बाद कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। इसके बाद सन 2017 में हरिद्वार में कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में कुख्यात बदमाश संजीव समेत चार आरोपितों को द्वितीय अपर जिला जज सहदेव सिंह ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह लखनऊ जेल में रह रहा था।

पत्नी ने बताया था पति की जान को खतरा
कुख्यात बदमाश की पत्नी पायल ने साल 2021 में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उसके पति (जीवा) जान को खतरा है। पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ी थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

जिलाधिकारी बोले
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि कोर्ट रूम में पेशी के दौरान आये कुख्यात अपराधी संजीव उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है। हमले में एक बच्ची लक्ष्मी घायल है। सिपाही लाल मोहम्मद के पैर में गोली लगी है। कुछ सिपाही घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिल्म ”आदिपुरुष” पिछले कई महीनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म में प्रभास श्रीराम के रूप में हैं, कृति सेनन सीता की भूमिका निभाएंगी जबकि अभिनेता देवदत्त नाग फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के पहले ट्रेलर और फिल्म के सभी गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, अब इस फिल्म की टीम ने दर्शकों को एक नया सरप्राइज दिया है। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

दो दिन पहले अनाउंस किया गया था कि ”आदिपुरुष” का नया एक्शन ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस ट्रेलर को रिलीज करने के लिए तिरुपति में एक ग्रैंड फंक्शन का आयोजन किया गया। इस नए ट्रेलर को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। आखिरकार इसे रात नौ बजे रिलीज किया गया।

”आदिपुरुष” का यह नया एक्शन ट्रेलर कमाल के वीएफएक्स और एक्शन से भरपूर है। नए वीएफएक्स को इस ट्रेलर की शुरुआत से ही देखा जा सकता है। पहले ट्रेलर की तरह इस नए ट्रेलर की भी शुरुआत रावण द्वारा सीता हरण करने से होती है। इसके बाद श्रीराम लक्ष्मण और हनुमान के साथ सीता को वापस लाने की कोशिश करते नजर आते हैं। इसमें कुछ नए दृश्य भी दिखाए गए हैं, जहां हनुमान श्री राम की अंगूठी लेकर सीता के पास जाते हैं। इस बीच इस नए ट्रेलर में हम वानर सेना और रावण की सेना के बीच लड़ाई देख सकते हैं। और इस ट्रेलर के अंत में श्रीराम हनुमान की पीठ पर बैठे रावण का वध करते नजर आ रहे हैं।

इस नए ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कलाकारों को मान्यता प्रदान करने और प्रतिभाशाली कलाकृतियों को प्रदर्शित करने हेतु ललित कला अकादमी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करती है। यह प्रदर्शनी दृश्य कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रदर्शनी है। 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2023 का उद्देश्य सौंदर्यात्मक अपील और माध्यमों के उपयोग के संबंध में श्रेष्ठ कलाकृतियों को प्रदर्शित करना है। प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक, फोटोग्राफी, ड्राईंग, इंस्टालेशन और बहुमाध्यम सरीखे वृहद कला माध्यमों की कलाकृतियां शामिल की जाएंगी।

इस प्रदर्शनी के लिए निर्णायक मंडल द्वारा बीस पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया हैः- अभिप्शा प्रधान, आकाश बिस्वास, अनामिका सिंह, अनस सुल्तान, आरती पालीवाल, भाउराव बोडाडे, चुगुली कुमार साहू, दीपक कुमार, दीपक कुमार, जान्हवी खेमका, किरन अनिला शेरखाने, कुमार जिगीशु, महेन्द्र प्रताप दिनकर, नागेश बालाजी गाडेकर, नरोत्तम दास, पंकज कुमार सिंह, पवन कुमार, प्रियोम तालुकदार, सामा कांत रेड्डी और सोमेन देबनाथ।

अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास ने कहा “राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी भारतीय कलाकारों का मनोबल प्रबल करती है। उनकी सृजनात्मक प्रतिभाओं को मान्यता देती है। पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि दृश्य कलाओं की राष्ट्रीय प्रदर्शनी के उत्सव-स्वरूप भारतीय कला समुदाय को एक साथ आना चाहिए।”

पुरस्कार विजेता को अकादमी द्वारा 2 लाख रुपये का पुरस्कार एक ताम्रफलक और एक शॉल दिया जाएगा। प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

विजेताओं का चयन प्रदर्शनी हेतु गठित द्विस्तरीय निर्णायक मंडल में अभिजीत भट्टाचार्य, प्रो. हर्षवर्धन शर्मा, रतिलाल कन्सोदरिया, अल्का चढ्ढा हरपलानी और विशाखा आप्टे शामिल हैं। पुरस्कारों के चयन हेतु गठित द्वितीय निर्णायक मंडल में आसमा मेनन, बासुदेव बिस्वास, भीम मल्होत्रा, चिप्पा सुधाकर, डॉ. आर.एच. कुलकर्णी और सुधांशु भूषण सुतार शामिल हैं।

अकादमी को पूरे देश से 2291 कलाकारों की 5714 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। निर्णायक मंडल ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए विभिन्न माध्यमों से 297 कृतियों का चयन किया। इन चयनित कलाकृतियों में से 20 कलाकृतियों का चयन 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए पुरस्कार हेतु किया गया।

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए विपणन सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

सामान्य धान की कीमत 2040 से बढ़ाकर 2183 रुपये, उच्च गुणवत्ता वाले धान की कीमत 2060 से 2203 रुपये, ज्वार हाइब्रिड 2970 से 3180, ज्वार-मालदंडी 2990 से 3225, बाजरा 2350 से 2500, रागी 3578 से 3846, मक्का 1962 से बढ़ाकर 2090, तूर या अरहर 6600 से 7000, मूंग 7755 से 8558, उड़द 6600 से 6950, मूंगफली 5850 से 6377, सूरजमुखी के बीज 6400 से बढ़ाकर 6760, सोयाबीन 4300 से बढ़ाकर 4600, तिल 7830 से 8635, नाइजरसीड 7287 से 7734, कपास (मध्यम स्टेपल) 6080 से 6620, कपास (लंबा स्टेपल) 6380 से 7020 की गई है।

मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हाल के वर्षों में सरकार फसलों के लिए उच्च एमएसपी की पेशकश करके दालों, तिलहनों और पोषक व श्रीअन्न जैसे अनाजों के अलावा अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके अतिरिक्त, सरकार ने किसानों को अपनी फसलों में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) जैसी विभिन्न योजनाएं और पहल भी शुरू की हैं।

उन्होंने बताया कि 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 330.5 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.9 मिलियन टन अधिक है। यह पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है।

पटना, 7 जून (हि.स.)। बिहार सरकार ने बुधवार शाम को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बिहार के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को गृह विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। खास बात यह है कि दो दिन पूर्व गंगा नदी के सुल्तानगंज-अगुआनी घाट पर निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने के बाद आरोपों से घेरे में आये आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को एक और विभाग का जिम्मा दिया गया है। उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग का भी अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पता चलता है कि आरोपों के बाद भी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पर मुख्यमंत्री नीतीश का भरोसा कायम है।

इसके अलावा गृह विभाग का काम संभाल रहे चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग और अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग से हटा कर अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग,पटना के पद पर तैनात किया गया है। चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सरकार ने मद्ध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को स्थानांतरित कर दिया है। विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को ही मद्ध निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग का संपूर्ण प्रभार दे दिया गया है। कड़क अफसर केके पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पाठक बिपार्ड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

लंबे समय बाद एस. सिद्धार्थ को वित्त विभाग से हटाया गया है। सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव भी हैं। उन्हें वित्त विभाग से हटा कर बिहार के गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ साथ वे मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव और कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव का काम देखते रहेंगे।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी -छपरा रेल खंड पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु गर्डर लगाने एवं टी टी आर कार्य हेतु 6 घंटे का मेगा ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन,शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– दिनांक-08.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05156/05155 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– दिनांक-08.06.2023 को सलेमपुर से बरहज बाजार जाने वाली गाड़ी सं-05429 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दिनांक-08.06.2023 को बरहज बाजार से सलेमपुर जाने वाली गाड़ी सं-05150 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– सीतामढ़ी से 08 जून,2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जनु,2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।

– दरभंगा से 08 जून,2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।

– बरौनी से 08 जून,2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– बनारस से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

– भटनी से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01747 भटनी-बनारस वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

पुनर्निर्धारण

– दरभंगा से 08 जून, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा –नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से 08 जून,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी

– हटिया से 07 जून,2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस हटिया से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– काठगोदाम से 07 जून,2023 को चलने 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण

– हावड़ा से 07 जून,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– जयनगर से 09 जून,2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– मथुरा से 07 जून,2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 जून,2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बुधवार को छपरा सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने OPD, दवा वितरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, साफ सफाई और अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सभी अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हों इसके लिए पहले मिशन 60 चलाया गया था। जिसका असर दिखने लगा है। अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हुई हैं। अस्पतालों की सुविधाओं में क्या कमियां है उसके लिए समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है। जिसके तहत आज निरीक्षण में OPD, दवा वितरण सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है।

रायबरेली, 05 जून(हि.स.)। अब दृष्टिहीन भी आसानी से न केवल अखबार पढ़ सकेंगे, बल्कि मोबाइल का भी उपयोग करने में उनको बहुत सहूलियत होगी। यही नहीं वह सामने वाले को पहचान भी सकेंगे। यह सब होगा एक विशेष चश्मे से जिसका अविष्कार किया है, रायबरेली के रहने वाले छात्र नैतिक श्रीवास्तव ने। कई राज्यों के विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके इस अविष्कार की मान्यता मिल गई है। अब वह भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत इस प्रोजेक्ट स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल का प्रदर्शन करने जापान जा रहे हैं।

रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी नैतिक श्रीवास्तव का दावा है कि इस चश्मे के जरिए दृष्टिहीन चेहरा पहचान सकेंगे, अखबार और किताबें पढ़ सकेंगे। नैतिक के बनाए प्रोजेक्ट की मदद से दृष्टिविहीन लोगों को रोजमर्रा के काम करने में सहूलियत होगी। जैसे अखबार पढ़ना, परिवार व क़रीब के लोगों को चश्में में लगे सेंसर की मदद से पहचान करना। इसके अलावा यह चश्मा मौसम का पूर्वानुमान भी बताएगा। नैतिक श्रीवास्तव के इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने की तैयारी चल रही है।

महराजगंज क्षेत्र के न्यूस्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र नैतिक नेत्रहीनों की मदद के लिए सपोर्टिव विज़न आधारित चश्मे के प्रोजेक्ट पर पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। इसके लिए इनके प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय विज्ञान अनुसंधान से मंजूरी मिलने के बाद बाल वैज्ञानिक नैतिक श्रीवास्तव को दिसम्बर 2022 में कंबोडिया जाने का मौका मिला था। यही नहीं बाल वैज्ञानिक नैतिक के प्रोजेक्ट को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में राष्ट्रीय स्तर पर टाप 60 में चयनित किया गया है।

नेत्रहीनों की सहायता के लिए सपोर्टिव लेंस बनाने वाले न्यूस्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के छात्र नैतिक श्रीवास्तव सहित प्रदेश भर से नौ छात्रों को छात्र इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत जापान भेजा जाएगा। जापान में सकूरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों को अपने प्रोजेक्ट पर अनुभव साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गांव के ही एक दृष्टिहीन रामसेवक की परेशानियों ने नैतिक को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया और आज वह सफ़लता के मुकाम पर हैं। नैतिक का कहना है कि उनके इस प्रोजेक्ट से दृष्टिहीनों के जीवन मे आमूल चूल बदलाव होगा, कॉलेज के शिक्षक राजीव सिंह व माता पिता के सहयोग की बदौलत, वह इस अहम प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएं हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक 07/06/2023 बुधवार, आषाढ़ कृष्णपक्ष चतुर्थी, सुबह 09:50 उपरांत पंचमी,नक्षत्र उतराषाढा, रात्रि 09:02 उपरांत श्रवण,चन्द्र राशि मकर,विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:39 संध्या, चंद्रोदय 10:10 संध्या,चंद्रास्त 07:51 सुबह,लगन वृषभ 05:35 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया,दिन चौघड़िया, लाभ 04:58 सुबह 06:41 सुबह, अमृत 06:41सुबह 08:23 सुबह, काल 08:23 सुबह 10:06 सुबह ,शुभ 10:06 सुबह 11:48 सुबह,रोग 11:48 सुबह 01:31 दोपहर,उद्देग 01:31 दोपहर 03:14 दोपहर,चर 03:14 दोपहर 04:56 संध्या लाभ 04:56 संध्या 06:39 संध्या, राहुकाल, सुबह 11:48 से 01:31 संध्या, अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक ,दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत रंग लाएगी। कार्य की प्रशंसा होगी। यात्रा सफल रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। लाभ होगा। वाहन क्रय करने के योग बन रहे है। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट बनेंगी इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ रिश्ता कमजोर हो सकता हैं व उन्हें अपने पार्टनर पर संशय बना रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
पीला
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। मेहनत अधिक होगी। थकान रहेगी। व्यर्थ खींचतान में नुकसान संभव है। व्यापारी लोग अपने चारो ओर विशेष ध्यान रखे तथा किसी भी समझौते को करने से पहले उसकी अच्छे से जाँच परख अवश्य कर ले। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने लिए ज्यादा समय मिलेगा जिससे वे आत्म-मंथन कर पाएंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
गुलाबी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक व्यापारिक योजनाओं को अंजाम दें। विद्यार्थी शिक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करेंगे।प्रेम जीवन आज और मधुर होगा व दोनों के बीच आपसी संबंध मजबूत बनेगा। आपका साथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेगा जिससे आप प्रसन्न होंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवेक से कार्य करें। दूसरों पर विश्वास न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापारिक प्रतिष्ठा, लेन-देन अन्य कानूनी परेशानी संभव है। व्यापार के क्षेत्र में घाटा हो सकता हैं। आपका काम बनता-बनता अटक सकता हैं जिससे मन निराश होगा। यदि आपने किसी को पैसा दे रखा हैं तो वह भी लटक सकता हैं।
लकी नंबर 
2
लकी कलर
ग्रे
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। बड़े एवं प्रतिष्ठित लोगों से संबंधों का लाभ मिल सकेगा।व्यापारियों को आज के दिन थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हैं क्योंकि आपको नए समझौते करने के अवसर मिलेंगे लेकिन ध्यान न देने के कारण वह आपके साथ से निकल भी सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
महरून
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। उत्तेजित न हों। लाभ होगा। रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।परिवार में कोई धार्मिक आयोजन होने की संभावना हैं जिससे सभी का मन उसी में लगा रहेगा। रिश्तेदार में से किसी का आपसे मतभेद होगा।
लकी नंबर 
6
लकी कलर
आसमानी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। व्योपार ठीक चलेगा।आशानुरूप आमदनी होगी। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आपका साथी आपके ऊपर शक कर सकता हैं। इस कारण दोनों के बीच अनबन होने की संभावना है।ऐसे में उनसे खुलकर बात करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
संतरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा।घर के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे व आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा। इस दौरान परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है जिसको लेकर चिंता बनी रहेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। अपरिचित व्यक्तियों के सहयोग से आत्मविश्वास का संचार होगा।जिनका विवाह नही हुआ हैं उनके लिए आज का दिन अच्छे संकेत लेकर आ रहा हैं। किसी का आपके ऊपर मन ही मन आकर्षण आ सकता हैं लेकिन वे आपसे कहेंगे नही।
लकी नंबर
8
लकी कलर 
श्वेत
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। थकान रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में पद, स्थिति से लाभान्वित हो पाएँगे।निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अपनी नौकरी के बारे में संशय बना रहेगा जिससे उनका मन अन्य क्षेत्रों में नयी जॉब ढूंढने में लगेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
स्लेटी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कार्यस्‍थल पर सुधार होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। मान-सम्मान बढ़ेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। कार्य में प्रगति, उत्साह रहेगा।कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे व इसके लिए अपनों से बड़ों से विचार-विमर्श भी करेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर 
केसरी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। महत्वपूर्ण व्यक्ति सहायता को आगे आएंगे। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। स्कूली छात्रों को आज अपने लिए कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। ऐसे में किसी भी चीज़ को सीखने में झिझक महसूस न करे।अचानक धन की प्राप्ति संभव है। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर 
नीला
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847