पटना/डेहरी आन सोन, 08 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के दाऊद नगर सोन पुल में फंसे बालक रंजन को आज शाम 5:30 बजे 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बचाव दल के विफल होने पर पुल की दीवार को तोड़कर उसे सकुशल निकाला गया था।

बालक खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। उसके पिता के अनुसार उसका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था और घर से गायब था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पाया में फंसकर रोते हुए देख स्वजनों को सूचित किया।

सूचना पाकर स्वजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया।

Chhapra: छपरा में यातायात थाना का कार्यभार संभाल रही डीएसपी बसंती टुड्डू को छपरा साइबर थाना का भी प्रभार दिया गया है। वे यातायात थाना के साथ ही साइबर थाना के थानाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालेंगी।

जानकारी देते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि छपरा साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा। डीआइजी ने बताया कि डीएसपी बसंती टुड्डू छपरा साइबर थाना का कार्यभार संभालेंगी। वहीं गोपालगंज में साइबर थानाध्यक्ष का कार्य सदर एसडीपीओ प्रांजल एवं सिवान में डीएसपी मुख्यालय संभालेंगे।

आपको बात दें कि राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना की स्थापना की हैं। जहां साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे। 

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा जंक्शन एवं छपरा कचहरी स्टेशन के बीच 44 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के समीप चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल एक सीतामढ़ी के युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर मोहल्ला निवासी उत्सव कुमार मिश्रा (30) पिता स्व. संजीव कुमार मिश्रा के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रेलवे ट्रैक चेक कर रहे रेल कर्मियों ने डाउन ट्रैक के पास लहूलुहान हालत में पड़े युवक को देख इसकी सूचना जीआरपी को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी के पदाधिकारी एवं जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया तथा उसके पास मिले मोबाइल फोन से युवक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी।

युवक की हालत नाजुक देख सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। एंबुलेंस से छपरा से पटना के लिए ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद जीआरपी द्वारा शव मृतक के स्वजनोंं को सौंप दिया गया।

पटना/डेहरी आन सोन, 08 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के पाया संख्या एक के बीच बीते 30 घंटे से फंसे 12 वर्षीय किशोर को आज सकुशल निकाल लिया गया। बचाव दल के विफल होने पर पुल निगम के अभियंता ने दो पोकलेन लगाकर दीवार को तोड़ दिया और बच्चे को सकुशल निकाल लिया।

किशोर खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। उसके पिता के अनुसार उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो घर से गायब था और उसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पाया में फंसकर रोते हुए देख स्वजनों को सूचित किया।

सूचना पाकर स्वजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया।

पटना/डेहरी आन सोन, 08 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के पाया संख्या एक के बीच एक 12 वर्षीय किशोर बीते 26 घंटों से फंसा है, जिसको निकालने में प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। एनडीआरएफ की टीम उसको बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

किशोर खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। पिता के अनुसार उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो घर से गायब था और उसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पाया में फंसकर रोते हुए देख स्वजनों को सूचित किया।

सूचना पाकर स्वजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया। रेस्क्यू में देर हुई तो पुल के पिलर में आठ घंटे से फंसे बच्चे के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।

Chhapra: शहर के राम कृष्ण मिशन आश्रम के रसोई में गुरुवार को आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में आश्रम के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने उपलब्ध संसाधनों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मिशन आश्रम में गुरुवार को आग लग गयी. आग आश्रम के रंगनाथानंद भवन स्थित रसोई में लगी, जहाँ रसोइया दोपहर का भोजन बना रहा था. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर से पाइप निकल गया जिससे आग लग गयी. आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में आश्रम में उपलब्ध आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसी बीच अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा लेकिन आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में रसोई में रखे तैयार भोजन और सामान जलकर राख हो गए.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने बताया कि दोपहर का खाना बन रहा था, इसी दौरान आग लग गयी. जिसे स्वयंसेवकों की मदद से जल्द ही बुझा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। अगले 24 घंटे में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक परिस्थितियां मानसून के दक्षिण अरब सागर के अन्य इलाकों में बढ़ने के अनुकूल हैं।

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 24 घंटों में मानसून पूरे लक्षद्वीप, बंगाल की खाड़ी के साउथ वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट के इलाकों की तरफ बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने पहले 04 जून को मानसून आने का पूर्वानुमान जारी किया था।

पटना, 8 जून (हि.स.)। चिलचिलाती धूप, तपिश, लू और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। सुबह होते ही भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है।इस बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दो दिनों में लगभग तीन डिग्री तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आठ और नौ जून यानी आज गुरुवार तथा शुक्रवार को और गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी गई है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। विभाग ने बिहार के शेखपुरा, बांका, औरंगाबाद, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, पटना, नालंदा, नवादा और गया जिले में यलाे अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 10 से 12 जून तक आसमान में हल्के बादल छाये रहने तथा 12 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।10 जून शनिवार को 43 डिग्री, 11 जून रविवार को 42 डिग्री तथा 12 जून सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।

भीषण गर्मी और लू में लोग बाजारों में भी कम दिख रहे है। किसान खेतों में सुबह या फिर शाम में नजर आ रहे है। कई स्थानों पर पेय जल की समस्या है। बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। इस भीषण गर्मी में पंखा, कुलर बेअसर हो चुकी है। जिन घरों में एसी है उन्हें थोड़ी राहत है लेकिन बिजली की समस्या उनके साथ भी है। मौसम विभाग ने लू की कहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पुल की दीवार के बीच फंसा बच्चा, दो दिनों से था गायब

बिहार : बिहार के रोहतास में पुल और दीवार के बीच एक बच्चे के फंसे होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय है. बच्चे को निकलने का प्रयास किया जा रहा है. सासाराम के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर फंस गया है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा दो दिनों से लापता था, अब पिलर और दिवार के बीच फंसे होने के कारण रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर अधिकारियों की टीम मौजूद है. बचाव के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

सासाराम के नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर व अतिमीगंज के निकट नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर के फंस जाने से अफरातफरी मच गयी. एक फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से बालक का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है कि नासरीगंज के खिरियाव गांव के रहने वाले भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार मानसिक रूप से कमजोर है. वह दो दिनों से घर से लापता था. लेकिन अचानक पता चला कि वह पुल के बीच स्थित पिलर के नीचे फंसा हुआ है. कुछ लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम की मदद से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है.

उधर बच्चे को बचाने के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा गयी है. बीडीओ ने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है और दूसरी तरफ से बंद हैं. ऐसे में आक्सीजन की कमी न हो इसीलिए सिलिंडर और पाइप के सहारे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन दरार के भीतर पहुंचायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि मौके पर कई आक्सीजन सिलींडर उपलब्ध हैं. आवश्यकता पड़ने पर और सिलिंडर मंगाये जायेंगे. इस बीच बांस-बल्ले की सीढ़ियों से बच्चे के निकट पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

सांसद रूडी ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ मैने राजनीति की है, मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये

मुंगेर: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार में मुहिम चला रहे है, राज्य के कई जिलों में अबतक उन्होंने अपनी सभा में लोगों के बीच अपने बिहार के विकास की तस्वीर कैसे बदलेगी इसकी चर्चा की.

सांसद रूडी ने बुधवार को दावा किया-मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये. मैंने अभियान चलाया तो बिहार में जातिगत जनगणना रूक गयी. राजनीति में अपनी वरीयता बता रहे रूडी ने कहा-मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ राजनीति करता था.

छपरा से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी के बैनर से अलग होकर अपना कार्यक्रम विजन बिहार और एजेंडा 2025 मुहिम शुरू किया है. इसके तहत वे हर जिला मुख्यालय में जाकर लोगों की मीटिंग कर रहे हैं. रूडी अपने अभियान के तहत बुधवार को मुंगेर पहुंचे थे. मुंगेर में लोगों के साथ मीटिंग करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने ऐसे तमाम दावे किये.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आनंद मोहन सालों से जेल में बंद थे. लेकिन उनकी रिहाई तभी हुई जब मैंने पूरे बिहार में अभियान चलाया. मेरे अभियान की उपलब्धि है कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई हो गयी. रूडी ने आनंद मोहन की रिहाई का ही नहीं बल्कि जातिगत जनगणना पर कोर्ट के फैसले का श्रेय भी अपने अभियान को दिया. भाजपा सांसद ने कहा कि मैं शुरू से जातिगत जनगणना का विरोध कर रहा हूं. जब मेरी मुहिम शुरू हुई तब ये मामला कोर्ट में पहुंचा और हाईकोर्ट ने जातिगत जनगणना पर रोक लगा दिया. सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी लेकिन वहां से उसे राहत नहीं मिली. आज मैं प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि ये मेरी मुहिम का परिणाम है.

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोगों को मालूम ही नहीं है कि मेरा राजनीतिक जीवन 35 सालों का हो चुका है. मैं विधायक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद सब रह चूका हूं. भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर से ही आते हैं. मैं आपको बता दूं कि मैं उनके पिता के साथ 1990 में विधायक था तो 1999 में लोकसभा सांसद.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिर्फ सम्राट चौधरी ही नहीं बल्कि उनसे पहले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के पिता के साथ भी मैंने राजनीति की है. संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल भी मेरे साथ विधायक और सांसद थे. बिहार में ऐसे बहुत कम नेता होंगे जिनका राजनीतिक सफर 35 सालों का होगा.

File photo

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की उर्वरक का निर्धारित मूल्य समय-समय पर समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष 06152- 248 042 पर संचालित करने का निर्देश दिया गया।

उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन संयुक्त रूप से रैक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से करने के उपरांत निर्धारित समय सीमा में थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विक्रेता को उर्वरक आवंटित किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।

सारण जिला मे उर्वरक का निर्धारित मूल्य के अनुसार यूरिया नीम कोटेड-266.5 रू0 45 Kg प्रति बोरा, डी० ए० पी०- 1350 रू0 50kg प्रति बोरा, एम० ओ० पी०-1700 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० ( 12:32:16)-1470 रू0 50kg प्रति बोरा, एन० पी० (14-28-00)-1550 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० (10-26-26)- 1470 रू0 50kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० ( 20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० इफको (20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, एस० एस० पी०-645 रू0 50 kg प्रति बोरा।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारीके साथ जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह का गोचर करना मानव जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता ह। लेकिन गोचर के साथ कोई शुभ ग्रह का युति एक राशि में बन जाये तो इसका असर बहुत अनुकूल होता है। 

शुक्र का गोचर कर्क राशि में हुआ इस राशि में पहले से मंगल अपने नीच की राशि कर्क में विराजमान है। कुंडली में शुक्र जहा बैठता है उसके अनुसार प्राणी की शाररिक संरचना एवं बौद्धिक स्तर पर प्रभाव डालता है।  शुक्र सभी ग्रहों में सबसे अधिक सुन्दर एवं सौन्दर्यवान है इन्ही के कारण इन्हे सुन्दरता का प्रतिक माना जाता है । शुक्र के साथ मंगल की यूति बहुत ही बेहतर होता है। 

मंगल और शुक्र दोनों बराबर की ग्रह है । मंगल क्रूर ग्रह है मंगल भूमि भवन का मालिक होते है । सेना तथा पुलिस अधिकार बनाने में इनका मुख्य भूमिका होता है । मंगल और शुक्र की युति से बालक प्रेम संबंध में सुधार होता है लेकिन शरीर में कामुकता बढ़ जाती है। शरीर में उतेजना खूब बनती है जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की यूति बना हुआ है उनको इस गोचर से बहुत ही लाभ मिलने वाला है। 

इस युति से शुक्र और मंगल एक साथ हो उच्च का हो बलवान हो जातक के काम वासना की भावना बहुत ही प्रबल हो जाती है. इस पर नियंत्रण नहीं कर पाता है अगर मंगल ज्यादा तेज हो या ज्यादा प्रभावी हो शुक्र कमजोर रहे जातक का विचार बदल जाता है। उनका ख्याल हार पल यौन इच्छा का पूरा करने को होता है, शुक्र और मंगल की युति कर्क राशि में आने से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: बुध के राशि परिवर्तन के बाद वृषभ राशि में बन रहा है बुधादित्य राजयोग

मेष:
रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे धार्मिक विचार बनेगा. छात्रो के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. धन का लाभ होगा
वृष:
छात्रो के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा. प्रेम संबंध में बाधा उत्पन होगा प्रेमिका आपसे नाराज होगी.वाणी पर नियंत्रण रखे. स्वास्थ्य पर ध्यान दे .

मिथुन:
यह अवधि आपके दैनिक कार्यकाल में परेशानी देगा. सभी कार्य में बाधा उत्पन होगा. प्रेमी के साथ अनबन बनेगा.यात्रा बनेगा.

कर्क:
इस राशि के घर में युति बना हुआ है जिसे कई तरह से आपको लाभ मिलेगा. रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. छात्रो के लिए बेहतर रहेगा.

सिह:
इस अवधि में आपके अन्दर आताम्विश्वास बढ़ जायेगा कोई नये निर्णय लेने के पहले सोच विचार ले ,आय में कमी रहेगा .

कन्या:
धार्मिक कार्य में मन लगेगा .अचानक धन की प्राप्ति होगी .परिवार में खुशिया बनेगा . प्रेम जीवन बेहतर होगा

तुला:
परिवार में खुशिया बना रहेगा भाई बहन के साथसंबंध ठीक रहेगा. व्योपारी लोग संभल कर रहे. पत्नी से अनबन रहेगा. 

वृश्चिक:
खोया हुआ प्यार मिलेगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. प्रेमिका के साथ घुमने जा सकते है. छात्रो के लिए यह अवधि उतम रहने वाला है.

धनु:
परिवार में तनाव रहेगा .ससुराल से बुलावा आएगा किसी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा.

मकर:
व्योपार ठीक चलेगा,न ये व्योपार का योजना बनाये है वह सफल होंगे. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए यह अवधि बेहतर रहने वाला है.

कुम्भ:
शत्रु हावी होंगे, निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है उनको थोड़ी समस्या होगी जिसे आय के स्त्रोत काम हो जायेगे.

मीन:
अपनी वाणी को बेहतर बनाये, प्रेम संबंध में मजबूती आएगी वाहन का खरीदारी हो सकता है.

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847