Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा।

– 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल का बभनान स्टेशन पर 02 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 09 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 05 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 05 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का डोभी स्टेशन पर 14 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का डोभी स्टेशन पर 14 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर 05 नवम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर 05 नवम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा की तरफ से जायेगी 3 ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन

– गोरखपुर से 26 मई,2023 को चलाई गई 09451 गांधीधाम बी.जी.-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।

– गोरखपुर से 27 मई,2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पोरबन्दर से 26 मई,2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बापूधाम मोतिहारी -मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

वाराणसी:  रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05616/05615 गुवाहाटी-जयपुर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई, से 25 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 31 मई से 28 जून ,2023 तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से पांच फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05616 गुवाहाटी-जयपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 25 जून,2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहटी से 18:15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18:30 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:17 बजे,न्यू बोंगाईगांव से 21:40 बजे,कोकराझार से 22:10 बजे,अलीपुरद्वार जं से 23:15 बजे छूटकर दूसरे दिन दलगाँव से 00:57 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 04:05 बजे,किशनगंज से 05:22 बजे,बारसोई जंक्शन से 06:13 बजे,कटिहार जंक्शन से 07:40 बजे,नौगछिया से 08:25 बजे,खगड़िया जंक्शन से 09:30 बजे,बेगूसराय से 10:08 बजे,बरौनी जंक्शन से 10:45 बजे,समस्तीपुर से 12:00 बजे,मुजफ्फरपुर से 13:05 बजे,हाजीपुर से 14:00 बजे,छपरा से 15:45 बजे,सिवान से 16:40 बजे,भटनी से 17:30 बजे,देवरिया सदर से 17:55 बजे,गोरखपुर से 19:40 बजे,मनकापुर जंक्शन से 22:35 बजे,अयोध्या से 23:35,अयोध्या कैण्ट से 23:58 बजे छूटकर तीसरे दिन लखनऊ से 02:25 बजे,कानपुर सेंट्रल से 04:10 बजे,इटावा से 05:50 बजे,शमशाबाद टाऊन से 07:22 बजे, आगरा कैण्ट से 08:35 बजे ,अछनेरा से 09:02 बजे,भरतपुर जंक्शन से 09:30बजे,बांदीकुई जंक्शन से 11:32 बजे गांधीनगर जयपुर से 12:28 बजे छूटकर 13:05 बजे जयपुर पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05615 जयपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 31मई से 28 जून,2023 को प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 21:45 बजे प्रस्थान कर गाँधीपुर जयपुर2 से 21:58 बजे,बांदीकुई जंक्शन से 23:42 बजे छूटकर दूसरे दिन भरतपुर से 00:52 बजे,अछनेरा से 01:25 बजे,आगरा कैण्ट से 01:55 बजे,शमशाबाद टाऊन से 02:25 बजे,इटावा से 04:20 बजे,कानपुर सेंट्रल से 06:50 बजे,लखनऊ से 08:20 बजे,अयोध्या कैण्ट से 10:25 बजे,अयोध्या से 12:20 बजे,मनकापुर जंक्शन से 13:00 बजे,गोरखपुर से 15:50 बजे,देवरिया सदर से 17:45 बजे,भटनी से 18:20 बजे,सीवान से 19:35 बजे,छपरा से 21:30 बजे,हाजीपुर से 23:30 बजे छूटकर तीसरे दिन मुज़फ़्फ़रपुर से 00:20 बजे,समस्तीपुर से 01:03 बजे,बरौनी से 01:55 बजे,बेगूसराय से 02:13 बजे,खगड़िया से 03:17 बजे,नौगछिया से 04:05 बजे,कटिहार से 07:15 बजे, बारसोई जंक्शन से 10:07 बजे,किशनगंज से 10:50 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 13:45 बजे,दलगाँव से 16:02 बजे,अलीपुरद्वार से 17:15 बजे,कोकराझार से 18:14 बजे,,न्यू बोंगाईगांव से 19:50 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:33 बजे,कामाख्या से 22:47 बजे छूटकर 23:30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में लगेज एवं जनरेटर यान के 02, वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 12,शयनयान क्षेणी के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, छपरा रेफर

सड़क जाम आवागमन बाधित

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पूरसौली पंचायत के डटरा गांव के 28 बर्षीय युवक अरबिंद कुमार राय की मोटरसाइकिल का इसुआपुर के आतनागर मोड़ पर ट्रक से ठोकर लगने के कारण वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गाए हैं. घटना की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुच घायल को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहाँ उनका उपचार हो रहा है.

युवक लगन में बीडीओ ग्राफी करने जा रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मोहमद पुर एसएच 90 को जाम कर दिया है. जिससे लगन के मौसम में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

वही इसुआपुर थाना के पुलिस कर्मी तथा स्तानीय डतरा पूरसौली के सरपंच जवाहिर सिंह समाजिक कार्यकर्ता रामबिस्वास राय ग्रामीणों को समझा रहे है.देर शाम तक आवागमन बहाल नही हो सका है.वही ट्रक तथा चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है.

काफी समझाने के बाद करीब 8 बजे रात को आवागमन चालू हुआ.

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा भागवत विद्यापीठ छपरा के तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भगवान बाजार स्थित संस्थान में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की उपमेयर रागिनी देवी, चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा, सुप्रिया जायसवाल, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ,संस्था की अध्यक्षा शालिनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ सिंह द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा की संस्था के प्रयासों को सबलता प्रदान करने के लिए विद्यालय हमेशा तैयार है एक बेहतर प्रयास के साथ संस्था कार्य कर रही है । कार्यक्रम के बारे में मेयर राखी गुप्ता ने किशोरियों के लिए किए गए प्रयास को सराहा और कहा कि छपरा में ऐसे कार्यक्रम निरंतर होना चाहिए यह एक अच्छी पहल है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर रागिनी देवी ने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक बेहतर पहल है ऐसे आयोजनों से समाज मे माहवारी के प्रति जो भी भ्रांति है दूर होती है । शिक्षिका रूबी देवी ने कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम से आत्मबल मिलेगा और वो माहवारी के दिनों में खास ख्याल रखेंगी।

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दी गई जानकारी

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ किरण ने कहा की मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान कई बीमारियों से आपको बचाता है ।किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। माहवारी के दिनों में संतुलित आहार जरुरी होता है। संस्था की सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की कोशिश है कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी विभिन्न माध्यमो से सभी किशोरियों तक पहुँचे इससे उनमें आत्मविश्वास का संचार होगा। शैक्षणिक सत्र में केवल किशोरियां ही रहती है जिससे वो खुलकर अपने सवाल पूछती है ।
कार्यक्रम में किशोरियो द्वारा कई सवाल भी पूछे गए । एक छात्रा के सवाल की माहवारी के दिनों में खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए,डॉ ओझा ने बताया की माहवारी के दिनों में रक्तस्राव होने से थोड़ा असहज कई किशोरियां महसूस करती है इन दिनों में तैलीय आहार व जंक फूड से बचना चाहिए। माहवारी सामान्य प्रक्रिया है संतुलित आहार लें और सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार करने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के जागरूकता सत्र में शिक्षिका रोमा देवी,आकृति रचना,सारिका सिंह ,अर्चना श्रीवास्तव ,अंजली अग्रवाल, समाजसेविका मंजू गुप्ता,सुनिधि गुप्ता, वंशिका,ज्योति ,अनिता, वैष्णवी, अंशिका,लकी,प्रियंका,अभिलाषा ,
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

Patna: संसद इस मुल्क का एक ऐतिहासिक प्रतीक और हमारी पहचान रही है। नए संसद भवन के निर्माण की आख़िर इतनी जरूरत ही क्या थी? मौजूदा केंद्रीय हुकूमत के सदर वजीरे आजम ज़नाब नरेंद्र मोदी साहब को यह चिंतन करना चाहिए कि आखिर क्यों इस मुल्क की 20 विपक्षी पार्टियाँ आपके इस उद्घाटन कार्यक्रम की मुख़ालफ़त कर रही हैं।

देश के संवैधानिक प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति महोदया को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से अलग रखना जम्हूरियत के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या यह माना जाए कि एक आदिवासी समाज से आनेवाली महिला को जानबूझकर उनके अधिकार से उन्हें वंचित किया जा रहा है!

सत्ता जब निरंकुश होने लगती है तो तानाशाही वृतियों का चलन बढ़ जाता है। हम और हमलोग के बीच का फासला बढ़ने लगता है। लेकिन आवाम की नज़रों से कुछ भी ओझल नहीं होता। मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को कर्नाटक चुनाव परिणाम से सबक लेनी चाहिए।

लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है। हमारे वजीरे आला जनाब नीतीश कुमार साहब मुल्क की सियासी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं और सभी का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। विपक्षी एकता के सूत्रधार श्री नीतीश कुमार जी की संकल्पना एक मजबूत आकार ग्रहण कर रही है और हमारी आवाम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मँहगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। अगली बार, नई सरकार के संकल्प के साथ मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को बदलने का वक़्त आ चुका है।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सारण की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन 31 मई को होगा। आयोजन गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अवस्थित प्रेक्षागृह में 11:00 बजे दिन में होगा।

करुकरम को लेकर सारण के पूरे कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं। सोनपुर बजरंग चौक से लेकर गर्ल्स स्कूल तक सैकड़ों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरे शहर को सजाया जाएगा। 

रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जिले के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत तैयारी में लग गए हैं।  हर पदाधिकारी को को अलग-अलग कार्य बांट दिया गया है।  अभिनंदन समारोह में जिले के सभी  विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ने दी।

Chhapra: रेडियो मयूर टीम द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष कार्यक्रम “टेक सखी शो” का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान फैक्ट स्किल कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र  में किया गया। ये इस सिरीज़ का आखिरी आउटरीच प्रोग्राम था। जिसमें तकरीबन 50 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। इस पूरे श्रृंखला में करीबन 400 से ज्यादा लड़कियां ने अपनी सहभागिता दी।

प्रोग्राम के तहत टीम द्वारा ये बताया गया की कैसे कोई खुद को सोशल मीडिया पर अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। ब्लैकमेलिंग, ट्रोलिंग, पैसों की धोखाधड़ी, ट्रैप करना आदि इसके बारे में रेडियो मयूर के स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने बताया।

सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। साथ हीं डायरेक्टर चंदन कुमार ने सभी लड़कियों को मेंटली स्मार्ट बनने की बात कही।

रेडियो मयूर द्वारा डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार इसका विषय ज्यादा प्रैक्टिकल था, पैसों का फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से लोग परेशान हैं, इनसे कैसे बचना है और क्या करना है, कौन से हेल्प लाइन पर कॉल करना है, इन सबके बारे में रेडियो मयूर की टीम ने सभी को बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत RJ रजत ने की और धन्यवाद और समापन कविश गिरी ने की। मौके पर फैक्ट स्किल कुशल युवा केंद्र के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Chhapra: संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा मे बोलते हुए छपरा के लाल कुंतल कृष्ण ने विशेषकर तीसरी दुनिया के देशों को यह सलाह दी कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल शीघ्र शुरू करें।  यह कार्यक्रम हेल्थ इनोवेशन एक्सचेंज और इंडियन सोलर अलायंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

इंडियन सोलर अलायंस भारत द्वारा पूरे विश्व के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित किया गया एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। कुंतल कृष्ण ने कहा कि तीसरी दुनिया के देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासकर ऊर्जा की कमी के कारण बहुत पीछे हैं, आज चाहे दवाई और टीकों के रख रखाव का मसला हो या फिर शल्य चिकित्सा के समय बिजली और ऊर्जा की उपलब्धता ना होने का मसला हो, इन दोनों मसलों से तीसरी दुनिया के देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 

डॉ मिशाइल सिडवी जो संयुक्त राष्ट्र संघ के उप महासचिव रहे हैं आज अफ्रीकन यूनियन के स्वास्थ्य के सबसे बड़े पद पर काबिज हैं उन्होंने कुंतल कृष्ण के बातों की सराहना की और केन्या की तत्कालीन गर्वनर ने डॉ कुंतल को अपने यहां आने का न्योता तक दिया। डॉ कुंतल ने बिहार के दियारा इलाकों में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालन के प्रस्ताव पर सभी लोगों ने हर्ष जताया और हेल्थ इनोवेशन में त्वरित सम्पूर्ण सहायता देने की बात की।

 

बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें से अब तक 36 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।

इसी कड़ी में बरौनी से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्ते आनंद विहार के लिए 05231/05232 बरौनी-आनंद विहार-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।

गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार समर स्पेशल 28 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को बरौनी से 16.00 बजे खुलकर 16.55 बजे समस्तीपुर, 17.55 बजे मुजफ्फरपुर, 19.00 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी समर स्पेशल 29 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे हाजीपुर, 13.20 बजे मुजफ्फरपुर एवं 14.25 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 15.50 बजे बरौनी पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के साथ ही साथ गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह एवं साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे।

Chhapra: रेलवे बोर्ड ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्वीकृति प्रदान की है। जिनमें एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशन शामिल हैं।

महाराजगंज सांसद कार्यालय के हवाले से भाजपा नेता प्रमोद सीग्रीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता की मांग थी कि एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशनों पर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो। इन मांगों के आलोक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के द्वारा रेल मंत्री से मिलकर उन्हें अवगत कराया गया था। जिसके उपरांत अब रेलवे बोर्ड ने एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशन पर अलग अलग ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है।

जिनमें पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एकमा स्टेशन पर रुकेगी। वहीं अवध-असम एक्सप्रेस एकमा में रुकेगी। मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव दाऊदपुर स्टेशन पर होगा। इसके साथ ही गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन श्याम कौड़िया और राजापट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।

उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही ठहराव के शुभारंभ की तिथि घोषित की जाएगी। जिससे इन क्षेत्रों के आम लोगों को रेल यात्रा के लिए छपरा या सीवान स्टेशन तक जाना नहीं पड़ेगा।

अब देखने वाली बात होगी कि पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की समय सरिणी कब तक जारी की जाती है। हालांकि स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता में खुशी है। 

 

आज का पंचांग
दिनाँक 27/05/2023 शनिवार ज्येष्ठ शुक्लपक्ष , सप्तमी, सुबह 07:42 उपरांत अष्टमी,नक्षत्र माघा , रात्रि 11 ;43 उपरांत पूर्वाफाल्गुन ,चन्द्र राशि सिह, विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 05:00 सुबह,सूर्यास्त 06:34 संध्या,चंद्रोदय 11:22 सुबह, चंद्रास्त 12:39 सुबह ( 28 मई 23), लगन वृष 06:18 सुबह, उपरांत मिथुन लगन , चौघडिया, दिन चौघड़िया,काल 05:00 सुबह 06:41 सुबह,शुभ 06:41 सुबह 08:23 सुबह,रोग 08:23 सुबह 10:05 सुबह,उद्देग 10:05 सुबह 11:47 सुबह,चर 11:47 सुबह 01:28 दोपहर,लाभ 01:28 दोपहर 03:10 दोपहर,अमृत 03:10 दोपहर 04:52 संध्या,काल 04:52 संध्या 06:34 संध्या, राहुकाल, सुबह 08:23 से 10:05 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:20 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

शत्रु सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य कमजोर होगा। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी।बच्चों के भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता न करे व बिना कारण उन पर क्रोध करने से बचे अन्यथा वे आपसे दूर हो सकते हैं। कोई समस्या हो तो उसे अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ अवश्य साँझा करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।व्यापारियों को आज के दिन लाभ मिलने की प्रबल संभावना हैं व कई नए समझौते हो सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक होंगे। इस दौरान अपने शत्रुओं का विशेष ध्यान रखे ।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं।यदि आप अपने भाई-बहन से किसी बात से नाराज़ चल रहे थे तो वह नाराजगी आज के दिन समाप्त हो जाएगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यापारिक दृष्टि से आज आपको लाभ मिलेगा लेकिन उसके साथ-साथ नए शत्रु भी बन सकते हैं जो व्यापार में आपको हानि पहुँचाने का प्रयास करेंगे। इसलिये ऐसे समय में ज्यादा सावधान रहें व किसी भी व्यापारिक निर्णय को सार्वजनिक तौर पर कहने से बचे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा।परिवार में कोई नयी खुशी आ सकती हैं जिससे सभी का मन प्रसन्न रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा।प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को अपने ऑफिस की राजनीति से दूर रहना चाहिए अन्यथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे क्योंकि दोनों में से किसी एक के अस्वस्थ होने की आशंका हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है।काम का बोझ ज्यादा रहने के कारण मन परेशान रह सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
राजमान प्राप्त होगा। नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी।आज के दिन परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इसलिये क्रोध को नियंत्रण में रखे व कटु वचन कहने से बचे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
सफेद

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी।पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। दाम्पत्य जीवन कष्टकारी रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराना रोग उभर सकता है। चोट व दुर्घटना से बचें। वस्तुएं संभालकर रखें। बाकी सामान्य रहेगा। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा।आज के दिन आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती हैं जिससे आप बेचैन रहेंगे। जैसे कि दस्त या कब्ज होना, गैस बनना, अपच की समस्या होना इत्यादि।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बेचैनी रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।आपकी अपने साथी के साथ कुछ बातों को लेकर अनबन होती रहेगी, ऐसे में मन खट्टा रह सकता हैं। इस समय अहंकार को अपने मन में न आने दे व उन्हें समझने का प्रयत्न करे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847