अनंतनाग, 10 अगस्त (हि.स.)। अनंतनाग जिले के एक जंगल में शनिवार को आतंकवादियों के साथ भीषण हुई मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। इस दौरान दो नागरिक भी घायल हुए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा अहलान गगरमांडू के सुदूर जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हो गए। उनके अनुसार मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों के एक समूह ने पैरा कमांडो और स्थानीय पुलिस सहित सेना के जवानों के संयुक्त तलाशी दलों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में छह सैन्यकर्मी और दो नागरिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद दो जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने बताया कि शेष घायल कर्मियों और नागरिकों का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और भाग रहे आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान जारी है। यह मुठभेड़ पिछले साल सितंबर में कोकरनाग के सामान्य क्षेत्र में हुए इसी तरह के ऑपरेशन की याद दिलाती है, जिसके दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डिप्टी एसपी हुमायूं भट सहित चार सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों के साथ एक सप्ताह तक चली मुठभेड़ में बलिदान हुए थे। उस ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक वरिष्ठ कमांडर सहित दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था।

15 जुलाई को डोडा जिले में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने कोकरनाग के जंगलों में अपने प्रयास तेज कर दिए हैं, जिसमें एक कैप्टन सहित चार सैनिक मारे गए थे। ऐसा माना जाता है कि हाल ही में अनंतनाग की घटना में शामिल आतंकवादी डोडा में टकराव से बचने के बाद किश्तवाड़ जिले से सीमा पार कर आए होंगे।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा अनंतनाग के कोकरनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने नागरिकों के घायल होने की भी सूचना दी है तथा चल रहे ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा की गई “अंधाधुंध, हताशापूर्ण और लापरवाह” गोलीबारी की निंदा की है।

सेना ने कहा कि घायल नागरिकों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है तथा उन्हें आगे के उपचार के लिए निकाला गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि सुरक्षा बल क्षेत्र में आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखे हुए हैं।

 

file photo

Chhapra: सारण पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़ किया है। साथ ही कई अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र एवं हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक बरामद किया है। वहीं एक सेटर को गिरफ्तार किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 10.08.24 को समय 02:00 बजे रात्री मे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छपरा मे कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है, जो दिनांक 11.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा। 

उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा0 धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण एवं अन्य,  प्रिंस कुमार, पिता राज कुमार सिंह. सा0 धोबवल, सुमन राय, पिता ब्रह्मदेव राय, सा० बाड़ी धोबवल, दोनों थाना- खैरा, जिला- सारण है।

बिनोद सिंह एवं सुमन राय के मकान में छापामारी के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक एवं मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध मे खैरा थाना कांड संख्या 204/24, दिनांक- 10.08.24, धारा- 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा(०न्या०सं० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा0 धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। साथ ही अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रः 28, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक दो एवं एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। 

छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष खैरा थाना, पु०अ०नि० अंसार अहमद सिद्दीकी, पु०अ०नि० छतीश प्रसाद सिंह, प्र०पु०अ०नि० मनीष कुमार खैरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी। 

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थानान्तर्गत हथियारों के साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि आज करीब 04:00 बजे सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिहार STF, मुफ्फसिल थाना पुलिस बल, जिला आसूचना ईकाई, सारण के संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत विनटोलिया पुल के समीप देवथान लाइन होटल से छापामारी कर बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा एवं तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो० खालिद, पिता- कयामुद्दीन अंसारी, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान, सुजीत कुमार मिश्रा, पिता- नवल मिश्रा, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान और बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया, पिता- स्व० देवथान बहेलिया, सा०-मासुमगंज, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुजीत कुमार मिश्रा का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध दरौंदा थाना कांड सं०-38/14 दि० -25.02.14, धारा-379/411/34 भा० द० वि० दर्ज है। 

वहीं खालिद का अपराधिक इतिहास है, इसके विरुद्ध हुसैनगंज थाना कांड सं०-160/20 दि०-23.06.20, धारा-313/314 भा० द० वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है। 

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाइल, एक खाली मैगनीज बरामद किया है। 

छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, विशाल आनन्द पु० नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना सारण, सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा पु०नि० STF, शिव शंकर कुमार पु० नि० STF, PSI गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, PSI अंकित कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण, PSI साकेत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण और PSI सुजीत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें। 

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में हुए हत्या में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.08.2024 को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रंजन कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता भरत राउत, सा0 रामचक बरदहिया, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण की प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न विवाद में 1. सुरज कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना कांड संख्या-257 /24, दिनांक-09.08.2024, धारा-103(1)/238/3(5) बि0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण 2. सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

इनके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रंजन कुमार का अभियुक्त की बहन से प्रेम प्रंसग चल रहा था, इसी से बात को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से कुंए में फेक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना कें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण और सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी, साईकिल और दो मोबाईल बरामद किया है। 

छापामारी दल नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, पु0नि0 अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु0अ0नि0 निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: जिला में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त है। गुरुवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई गई औचक छापामारी में 7 वाहन जब्त किये गये थे। साथ ही 4 प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी तथा 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

बालू के अवैध परिवहन पर रोक एवं त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से जिला में विभिन्न स्थलों पर 8 चेकपोस्ट बनाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया है।

यह चेकपोस्ट गड़खा चिरांद मोड़ (डोरीगंज थाना), बिशनपुरा (मुफस्सिल थाना), भिखारी ठाकुर चौक (मुफस्सिल थाना), झंडा चौक ( डोरीगंज थाना), मधुकोन् चौक (दिघवारा थाना), शिवबचन चौक ( सोनपुर थाना), मशरक ब्लॉक के पास ( मशरक थाना) एवं सोन्हो टोली खरीदहां ( भेल्दी थाना) में प्रस्तावित है। 

जिले में गुरुवार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आगे बालू परिवहन का जो महत्वपूर्ण मार्ग है वहां पर चेकपोस्ट स्थापित करने का प्रावधान किया जाए। वैधानिक रूप से बालू ले जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।

ज्ञात हुआ है कि ट्रक चालक अन्य जगहों से चालान खरीदते हैं और फिर एक निर्धारित स्थान पर अवैध रूप से बालू ले जाते हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीपीएस तकनीक का उपयोग करके यह पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने कितने चक्कर लगाए हैं। डीएम ने कहा कि यह तरीका ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चालान से बेहतर है।

औपबंधिक रूप से जिन स्थलों का चयन हुआ है उनकी संपुष्टि हो जाए ताकि चेकपोस्ट बनाया जा सके। इसी तरह जिले के महत्वपूर्ण प्रखंडों में भी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे ताकि ट्रक अंदर ही न आ पाए।

भिखारी ठाकुर चौक, बिशनपुरा, झंडा चौक इस लिहाज से महत्वपूर्ण इलाके है, सदर प्रखंड के लिए। इसी प्रकार की व्यवस्था मढ़ौरा ( मशरक तरैया मोड) एवं सोनपुर (शिवबचन चौक) अनुमंडल के लिए भी प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि निगरानी रखने के लिए जल्द ही ड्रोन खरीदे जाएंगे। इस तकनीक के माध्यम से प्रत्यक्ष निगरानी की जा सकेगी तथा गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध आवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो कि ज़िला स्तर पे मॉनिटिर करेगा कि कहां अवैध ट्रकों की आवाजाही हो रही है।

बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर बना चैम्पियन 

पटना: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय जय किशोर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन के मैचों में बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बना।

विजेता टीम को बिहार फुस्टबॉल फेडरेशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राम बिहारी सिंह एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता ट्राफी प्रदान किया | वहीं मैच का उद्घाटन विधान पार्षद अनामिका सिंह ने किया |

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं सारण सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी करण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फुटबॉल के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी |

मैच का संचालन तरुण कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया |

Chhapra: सारण जिले के मुकरेड़ा में विगत 8 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने वाला शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच हरित दिवस व आत्म जागरूकता दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की समन्यविका अंकिता सिंह तथा संबंधित शिक्षिकाओं के द्वारा तैयार की गई।

विद्यालय के इन जूनियर्स बच्चों वृद्धि, काव्या, अनन्या, अर्शिया, रघुवेंद्र, रुद्र प्रताप, विभूति तथा सानवी ने अपने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के फलों तथा बेहतरीन संदेश भरी चित्रकारियों के साथ वर्षा ऋतु का स्वागत करते हुए परिचयात्मक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। धरती पर पौधों का कितना महत्व है, अपनी प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने विशेष संदेश दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो द्वारा लोगों को यह भी संदेश दिया कि सभी लोग इस मौसम में सर्वप्रथम अपनी सेहत का अच्छी तरह ख्याल रखें तथा उसे बेहतर बनाने हेतु तत्पर रहें क्योंकि इस मौसम में रोग प्रतिरोधी क्षमता अत्यधिक मात्रा में रहना अति आवश्यक है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी को प्रतिदिन ताजे फलों का आहार लेना चाहिए एवं अपने आसपास अधिक से अधिक हरे पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि हमें ताजा एवं शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने इन छोटे-छोटे बच्चों के इस अनोखे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने इन बच्चों को आत्म जागरूक बनाने का प्रयास किया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों को बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बातचीत नही करनी चाहिए, उनके द्वारा दी गई वस्तु का उपयोग नहीं करना चाहिए इत्यादि। साथ ही अच्छे आचरण और विचारों को अपनाने हेतु उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इनका दृढ़ विश्वास इस बात का साक्षी है कि हमारे पर्यावरण और हमारी संस्कृति को ये सदैव ही बरकरार रखेंगे।

मुंबई/नई दिल्‍ली, 08 अगस्‍त (हि.स.)। चेक के जरिए लेन-देन करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। अब चेक का निपटान (क्लियरिंग) कुछ ही घंटों में हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चेक समाशोधन में लगने वाले समय को कुछ घंटे करने की घोषणा की है। फिलहाल चेक जमा करने से लेकर राशि के बैंक अकाउंट में आने में करीब दो दिन का समय लग जाता है। आरबीआई के गवर्नर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

शक्तिकांत दास ने यहां वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, “चेक समाशोधन को दुरुस्त करने, निपटान जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) की वर्तमान प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है। दास ने बताया कि बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के बारे में ‘क्रेडिट’ सूचना कंपनियों को दी जाने वाली रिपोर्ट हर पखवाड़े देने का प्रस्ताव की गई है, जो वर्तमान में महीने में एक बार दी जाती है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत मौजूदा सीटीएस व्यवस्था के तहत ‘बैच’ में प्रोसेसिंग के स्‍थान पर कारोबारी समय में निरंतर आधार पर समाशोधन की व्यवस्था की जाएगी। दास ने कहा कि नई व्यवस्था में चेक को ‘स्कैन’ किया जाएगा, उसे प्रस्तुत किया जाएगा और कुछ घंटों में समाशोधन किया जाएगा। इससे चेक का समाशोधन कुछ घंटे में हो जाएगा, जबकि अभी दो दिन तक का वक्‍त (टी प्लस 1) लग जाता है। उन्हाेंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतने के बाद बुधवार को स्वदेश लौट आई हैं। उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ।

ढोल-नगाड़ों के साथ मनु भाकर व उनके कोच जसपाल राणा का लोगों ने भव्य स्वागत किया और दोनों को फूल-मालाओं में लाद द‍िया। लोग मनु भाकर के साथ सेल्फी ले रहे थे। भव्य स्वागत पर मनु भाकर बहुत खुश दिख रही थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बहुत खुश हैं। लोगों का इतना प्यार मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का पेरिस ओलंपिक में खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता।

इससे वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय बन गईं। इसके बाद उनके पास तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर एकमात्र भारतीय बनने का इतिहास रचने का मौका था लेकिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मामूली अंतर से चूक गईं थीं और चौथे स्थान पर रही थीं।

Chhapra: छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं जल निकासी हेतु स्थाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इस उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्तरों पर कई बैठकें की गई हैं।

पूर्व में जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक की गई थी। विगत सप्ताह में जिला परिषद, बुडको, पथ प्रमंडल तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ भी बैठक की गई थी। सभी अभियंताओं को सड़कों के चौड़ीकरण एवं नये नालों के निर्माण को लेकर समेकित कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया था।

जिलाधिकारी अमन समीर ने छपरा शहर में विभिन्न स्थलों पर जाकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया।

जिला परिषद द्वारा सांढा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से मठिया मोड़ होते हुए पंचायत भवन सांढा से आगे स्थित पइन तक सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारे पर जिला परिषद के स्वामित्व के जमीन की मापी कर मार्किंग की गई है। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के क्रम में सड़क के दोनों तरफ की गई मार्किंग के अनुरूप 7 दिनों के अंदर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिया। साथ ही स्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए विधिवत अतिक्रमण वाद चलाने का निर्देश दिया गया। सभी स्थाई अतिक्रमणकारियों को 18 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस देने का निर्देश दिया गया।

बाजार समिति से आगे पथ प्रमंडल के द्वारा बनाए गए नाले में इस नाले को क्रॉस ड्रेनेज बनाकर जोड़ने का निर्देश जिला परिषद को दिया गया।

अंचलाधिकारी सदर को सांढा ढाला से मेथवलिया चौक तक सड़क के चौड़ाई की नापी दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
पूर्व के निर्मित सभी नालों की नापी कराकर अतिक्रमण हटाने हेतु गहन अभियान चलाने को कहा गया।

गंडकी नदी के पास अतिरिक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण केलिए जमीन चिन्हित करने का निर्देशक अंचलाधिकारी सदर को दिया गया तथा बुडको के कार्यपालक अभियंता को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।

नेवाजी टोला जाने वाली सड़क पर रेलवे लाइन से पहले पूर्व से निर्मित नाले का अस्तित्व समाप्त हो गया है। इसके लिए मनरेगा के माध्यम से नाला के साथ-साथ रास्ते के निर्माण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बुडको, जिला अभियंता, नगर निगम के अभियंता, अंचल अधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Chhapra: निर्माणाधीन एन एच-19 के प्रगति का जिलाधिकारी अमन समीर ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने बिशनपुरा में आरओबी के जारी मरम्मती कार्य को 20 सितंबर तक पूरा कर इसके माध्यम से यातायात व्यवस्था बहाल करने का निदेश एनएचएआई के परियोजना निदेशक को दिया।

टेकनिवास से विशुनपुरा आरओबी के आगे तक सड़क को 6 लेन बनाया जायेगा। इसमें सड़क के दोनों तरफ टेकनिवास तक सर्विस लेन बनाने हेतु कार्रवाई का निदेश एनएचएआई को दिया गया।

बिशनपुरा आरओबी के पश्चिम से डोरीगंज पुल तक एक अतिरिक्त नई सड़क के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने का निदेश एनएचएआई को दिया गया।

विशुनपुरा आरओबी के नीचे अंडरपास वाले रास्ते के चौड़ीकरण हेतु संबंधित विभाग के माध्यम से कार्रवाई करने को कहा गया।

छपरा में स्पोर्टस क्लब कॉम्लेक्स के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल पर जमीन चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी सदर को दिया गया। स्पोर्ट्स क्लब के निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार उपयुक्त जमीन का भू-अर्जन किया जायेगा।

निरीक्षण के क्रम में एनएचएआई के परियोजना निदेशक, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, अंचलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।

पटना, 07 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग ने देशभर में राज्यसभा की खाली हुई 12 सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इनमें दो सीटें बिहार की भी हैं।

बिहार से राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। बिहार की इन्हीं दोनों सीट पर उप चुनाव होना है। इनमें एक सीट से रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है।

चुनाव आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, मीसा भारती का कार्यकाल 7 जुलाई, 2028 तक था। विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल, 2026 तक था। उप चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल उतना ही रहेगा।

चुनाव आयोग ने दोनों सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक 14 अगस्त से नामांकन शुरू होगा। 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 27 अगस्त को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। यदि मतदान की नौबत आती है तो 3 सितंबर को वोटिंग होगी औऱ उसी दिन रिजल्ट घोषित होगा।

बिहार में होने वाले दोनों सीट के उप चुनाव में वोटिंग की संभावना न के बराबर है। दरअसल, दोनों सीटों पर अलग-अलग वोटिंग होगी। लिहाजा संख्या बल के आधार पर राजग गठबंधन दोनों सीट पर कब्जा कर लेगा। वैसे भी बिहार में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की नौबत शायद ही कभी आती है।