अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ले में  गुरुवार को जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक शिव बाजार निवासी स्वर्गीय बहारन चौधरी का पुत्र अरविंद कु चौधरी बताया जाता है. आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार के साथ अलग छात्रधारी बाजार में एक किराए के मकान में काफी दिनों से रह रहा था. जिसके बाद ज्यादा किराया लगने के कारण वह अपने ही घर में एक कमरा बना कर रहने की बात कर अपने माँ और भाइयो से करता था.मगर यह बात बड़े भाई को गवारा न था. अलग कमरे बनाने की बात को लेकर बड़े भाई चंदन चौधरी से तू तू मैं मैं से बात बढ़ कर गाली गलौज तक आई जिसके बाद बड़े भाई ने चाकू से वार पर मौत के घाट उतार दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चंदन अपनी मां को मारपीट रहा था कि तभी छोटे भाई ने जाकर बीच-बचाव करना चाहा तो चंदन की पत्नी ने जान से मारने की बात करते हुए चाकू दे दिया.जिसके बाद अरबिंद कुछ समझ पाता तभी चंदन चाकू से हमला कर दिया. हालांकि मृतक के संबंध में लोगो मे चर्चा थी कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति था तथा अभी नया नया टेंपू चलाकर अपने परिवार की परवरिश किया करता था.

हत्या करने के बाद भगवान बाजार थाने में जाकर चंदन चौधरी में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि युवक अपने को घिरा देखकर भय के कारण थाने में भागकर चलाया है.  युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.वही उन्होंने कहा कि चंदन चौधरी पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या रंगदारी लूट चोरी आदि प्रमुख है.