Chhapra: छपरा में वाहनों के सर्विसिंग के लिए प्रतिष्ठित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज के दो साल पूरे होने पर वाहनों की सर्विसिंग के लिए ऑफर्स निकाले हैं. शहर के साढ़ा स्थित गोपाल सर्विस के प्रबंधक सूरज प्रकाश सन्नी ने बताया कि वाहनों के सर्विसिंग के लिए सीमित समय के लिए महाबचत ऑफर निकाले गए हैं. पिछले 2 वर्षों से छपरा शहर में गोपाल सर्विसेस कार्य कर रहा है.

महाबचत ऑफर ग्राहकों के लिए 15 फरवरी तक लागू रहेगा. ग्राहक 15 फरवरी तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. गाड़ी सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट, एयर फिल्टर रिप्लेसमेंट, ऑयल फिल्टर रिप्लेसमेंट, एसी चेकअप, स्पार्क प्लग चेकअप, ऑल लाइट चेकअप, ब्रेकअप गियर एंड डिफेंशियल ऑयल चेकअप, व्हील एलाइनमेंट, फुल वाशिंग, डैशबोर्ड पॉलिश, कंप्लीट जनरल चेकअप, कूलेंट चेकअप, इंटीरियर क्लीनिंग वैक्यूम के द्वारा किया जाता है. महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज के प्रबंधक सूरज प्रकाश सन्नी ने बताया कि ग्राहक कॉल कर किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं, जो 7643829782 है. इंसुरेंस क्लेम की कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध है.

Chhapra: बड़े शहरों के तर्ज पर अब छपरा में भी एक छत के नीचे सभी प्रकार के गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, बुकिंग की सुविधा सकार हो गई है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता एवं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने किया.

न्यू बायपास रोड राम नगर में स्थित सुभाष ऑटोमोबाइल्स के एमडी धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा शहर के लोगों को अब अपनी किसी भी प्रकार गाड़ी की सर्विसिंग, वॉशकार सर्विसिंग के लिए हाजीपुर या पटना नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सस्ते दर पर उच्च क्वालिटी की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए छपरा शहर के नजदीक ऐसी सुविधा प्रदान की गई है.

वही उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. व्यवसायियों के लिए बैंक हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा. वहीं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि अब लोगों को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिल गई है. यहां सस्ते दर पर सभी प्रकार गाड़ियों की सर्विसिंग का सपना साकार हो गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

https://www.facebook.com/watch/?v=659931491305525&extid=HnvUyGHxn0a4EHGn/

A valid URL was not provided.

Chhapra: बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन की अवधि में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा यात्री वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 3 मई तक यात्री ट्रेन सेवा रद्द, नही होगी कोई बुकिंग

इसे भी पढ़ें:अंततः नगर निगम की खुली नींद, शुरू हुआ सेनेटाइजिंग का काम

जिलाधिकारी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान पैसेन्जर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा. सरकारी वाहन एवं आपातकानीन सेवा में संलग्न वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहन बिना किसी आपातकालीन कारण या पास के नहीं चलेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि आवश्यक सेवा एवं पास प्राप्त दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त मोटरसाइकिल अथवा स्कूटी पर डबल राइड अनुमान्य नहीं होगा. पास प्राप्त कार (विधि व्यवस्था एवं आपातकानीन कार्यों में लगे वाहनों को छोड़कर) पर ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम 2 व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी. निजी वाहन (मोटरसाइकिल, कार, आदि) से सब्जी, दूध फल, राशन आदि क्रय करने के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी. वाहन चालक एवं अन्य सवारी मास्क का प्रयोग आवश्य करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखेंगे.

इसे भी पढ़ें: अगर इधर-उधर थूकने की आपको है आदत, तब बदल डालिए, नही तो 6 माह की जेल

इसे भी पढ़ें: अंततः नगर निगम की खुली नींद, शुरू हुआ सेनेटाइजिंग का काम

जिलाधिकारी ने कहा कि निजी वाहनों से यदि कार्यालय, बैंक, अस्पताल एवं अन्य अनुमति प्राप्त संस्थान एवं दुकान व कार्यस्थल पर जाना आवश्यक हो तो ऐसे सभी वाहनों के लिए पास निर्गत किये जायें. पास में प्रस्थान स्थल एवं गंतव्य स्थल का स्पष्ट उल्लेख किया जाय. पास के पीछे चेकिंग हेतु एक लॉगबुग प्रिन्ट कराया जाय, जिसमें पुलिस द्वारा चेकिंग के समय तिथि, स्थान एवं समय अंकित कर पुलिस पदाधिकारी अपना हस्ताक्षर करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Lockdown में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 बातों पर मांगा देशवासियों का साथ


जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पम्प पर प्रतिनियुक्त कर्मी भी मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे तथा पेट्रोल पम्प पर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय. बिना मास्क पहने ड्राईवर व सवारी के किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति नहीं की जाय. चेकिंग के दौरान बिना उचित आधार के घूमते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा-177,179,197,202 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई करने एवं विशेष परिस्थिति में वाहन जब्त करने का निर्देश दिया है.

एकमा: मांझी-बरौली पथ पर महाराजगंज से छपरा आ रही एक कार अनियंत्रित होकर माधोपुर पुल के नीचे जा गिरी. गनीमत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट तक नहीं लगी. इस कार में चार लोग सवार थे.

आसपास के लोगों के अनुसार छपरा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गयी और सीधे पुल के नीचे जा गिरी. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित पुल के ऊपर लाया गया.

हमेशा होती है दुर्घटना 

इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि उक्त पुल पर खतरनाक मोड़ होने के वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं.