छपरा: छपरा में दूरसंचार कंपनी BSNLने हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन (टू द होम सेवा) शुरू कर दी गई है. यह सेवा बहुत जल्द ही जिले के अन्य जगहों मसरख, एकमा, सोनपुर, दिघवारा में भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी. यह सेवा छपरा के अलावा सिवान एवं गोपालगंज में भी शुरू की जा रही है.
इस ब्रॉडबैंड सेवा में हाई स्पीड इंटरनेट होगा. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से लोगों तक बीएसएनएल की विभिन्न सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. इसके तहत ग्राहक को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ और असीमित डाटा तथा नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोग बीएसएनएल कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद म 2 से 3 दिन के भीतर का सेवा शुरू कर दी जा रही है. इसके तहत तमाम प्लान्स भी लांच किए गए हैं जो ₹300 से लेकर ₹5000 तक के महीने के प्लान है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह काफी किफायती भी है.

Chhapra: सारण प्रमंडल में BSNL की विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बाद हजारों लोगों ने बिल नहीं चुकाया है. इसको लेकर गुरुवार को महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि सारण, सिवान गोपालगंज में 4000 से अधिक उपभोक्ताओं ने 10 साल से अधिक समय से बीएसएनल सर्विस का इस्तेमाल करके भुगतान नहीं किया है अब उनमें से टॉप 500 बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सबके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

12 करोड़ का है बकाया

इन ग्राहकों के ऊपर बीएसएनल के लैंडलाइन, मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईमैक्स सुविधाओं को मिलाकर कुल 12 करोड़ रुपये बकाया है. इसके बाद कंपनी ने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. गुरुवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक उप महाप्रबंधक समेत तमाम पदाधिकारियों ने छपरा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. और बताया कि 500 लोगों की सूची तैयार की गई है. इन सभी के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा.


14 तक जमा करें बकाया

महाप्रबंधक ने बताया कि बकायेदारों को कई बार व्यक्तिगत शिविर लगाकर एवं लोक अदालत के जरिए छूट देकर जमा बकाया के लिए आग्रह किया गया. इसके बावजूद उपभोक्ताओं ने पैसे जमा नहीं कराए. महाप्रबंधक ने बताया कि 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में फिर से शिविर लगाया जाएगा. यह अंतिम मौका होगा जिसे भी अपना बकाया बिल जमा करना है. वह आकर बिल जमा करे. साथ ही साथ बिल में 10 से 50% की छूट भी दिया जाएगी. यदि राष्ट्रीय लोक अदालत के पश्चात भी बिल नहीं जमा कराया गया तो संबंधित ग्राहकों पर एफ आई आर दर्ज करा कर वसूली की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी.

9 साल से है बकाया

बीएसएनल के अनुसार सारण मंडल में कई ऐसे बकायेदार हैं जिन्होंने 2010 से ही लाखों रुपए बकाया लगाकर रखा है. इसमें छपरा, सीवान, गोपालगंज के कई निजी प्रतिष्ठान भी शामिल है .

प्रबंधक ने सभी बकायेदारों को जल्द से जल्द बकाया चुकाने को कहा है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों का कनेक्शन भी काट दिया गया है. अब अगर पैसे जमा नहीं हुए तो कानूनी कार्यवाई होगी. प्रेस वार्ता के दौरान उप प्रबंधक जमील अजहर उदय कुमार सिंह एचडी अंसल एचडी अमन समेत तमाम बीएसएनएल के कर्मचारी मौजूद थे.