छपरा में BSNL ने शुरू किया हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा, जानिए पैक्स के बारे में
2019-08-22
छपरा: छपरा में दूरसंचार कंपनी BSNLने हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन (टू द होम सेवा) शुरू कर दी गई है. यह सेवा बहुत जल्द ही जिले के अन्य जगहों मसरख, एकमा, सोनपुर, दिघवारा में भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी. यह सेवा छपरा के अलावा सिवान एवं गोपालगंज में भी शुरू की जा रही है.






इस ब्रॉडबैंड सेवा में हाई स्पीड इंटरनेट होगा. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से लोगों तक बीएसएनएल की विभिन्न सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. इसके तहत ग्राहक को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ और असीमित डाटा तथा नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोग बीएसएनएल कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद म 2 से 3 दिन के भीतर का सेवा शुरू कर दी जा रही है. इसके तहत तमाम प्लान्स भी लांच किए गए हैं जो ₹300 से लेकर ₹5000 तक के महीने के प्लान है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह काफी किफायती भी है.



यह भी देखे

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय में हुई चुनाव-परिचर्चा

Bihar Elections: मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रुचिकर अंदाज में दिए आवश्यक टिप्स

छपरा स्टेशन से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

प्रो. एचके वर्मा का निधन, सारण ने खोया विद्वान शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी और खेल प्रेमी, शोक की लहर

नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन