Chhapra: जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्र एवं संकुल संसाधन केंद्र को शैक्षणिक वर्ष 18-19 में समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों को कराने के लिए राशि निर्गत की गई है.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी द्वारा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजकर वर्ष 2018- 19 के लिए बीआरसी एवं सीआरसी को उपलब्ध कराई गई राशि की जानकारी दी गई है.

जारी पत्र के अनुसार प्रखंड संसाधन केंद्र यानी बीआरसी को कंटीन्जेसी के लिए 50 हजार, शिक्षकों के बैठक एवं यात्रा भत्ता के लिए 30 हजार तथा बीआरसी के रखरखाव के मद में में 10 हजार की राशि यानी कुल मिलाकर 90 हजार रुपये दिए गए हैं.

वहीं संकुल संसाधन केंद्र यानी सीआरसी पर कंटीजेंसी के लिए 20 हजार, बैठक एवं यात्रा भत्ता के लिए 15 हजार, शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए 5 हजार, तथा सीआरसी रखरखाव के लिए 10 हजार कुल मिलाकर संकुल संसाधन केंद्र के लिए 50 हजार की राशि निर्गत की गई है.जो वर्ष 18-19 में खर्च की जानी है.

लहलादपुर: प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र, लहलादपुर में एनआईओएस प्रशिक्षुओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्दघाटन दीप प्रज्जवलित कर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख सविता देवी तथा बीस सुत्री के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी ने संयुक्त रुप से किया. समारोह की अध्यक्षता को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी ने की.

समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने प्रशिक्षुओं को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा के साथ अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करने की सलाह दी. बच्चों के साथ ईमानदारी से शिक्षण कार्य निभाने की भी बातें कही गई.

समारोह को संघ के प्रखंड सचिव विनोद यादव, एचएम वीणा कुमारी, पूर्व एचएम मुकुल मिश्र, राजबल सिंह कुशवाहा, प्रभु बैठा, राकेश कुमार, दिनेशचंद्र द्विवेदी, सुरेश कुमार, मुन्ना तिवारी, संतोष प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

इस अवसर पर संतोष प्रसाद द्वारा लिखित तथा ब्रजेश पांडेय द्वारा निर्देशित शिक्षा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम तहत “खीर के बंटवारा” का मंचन भी किया गया.