पटना: विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

पीएम ने चारा घोटाले से लेकर केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए 33 घोटालों की लिस्ट सुनाई और कहा कि महागठबंधन देश को यही दे सकता है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को बिहार की जनता की परवाह नहीं है बल्कि केवल अपने बेटों की चिंता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन से 25 सालों के काम-काज का हिसाब मांग रही है और आप हिसाब देने को तैयार नहीं. पूरे बिहार में सबसे ज्यादा पलायन सिवान और गोपालगंज जिलों से हुआ है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज लालू का गृह जिला है लेकिन उसे मिनी चंबल बना दिया गया. जिस कारण लोग यहां से पलायन को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का अपमान किया है. वहीँ मुजफ्फरपुर की रैली में मोदी ने कहा कि लालू, नीतीश जितना भी कीचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा. 

उन्होंने कहा कि नीतीश जी हिम्मत के साथ कह रहे है कि हमें पुराने हिन् लौटा दो, आये दिन अपहरण होते थे, वो पुराने दिन आपको वापस चाहिए क्या ? उन्होंने कहा कि नीतीश कहते थे कि भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को जब्त कर उसमे सरकार गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलेगी. क्या लालू की संपत्ति जब्त हुई वाहन स्कूल खुला ? मोदी ने जनता से पूछा कि क्या मैं पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हूँ या बांग्लादेश या श्रीलंका का? मैं भारत का प्रधानमंत्री हूँ तो मैं ‘बाहरी’ कैसे हुआ. उन्होंने कहा की सोनिया गाँधी दिल्ली रहती है उनको नीतीश कुमार बिहारी कहते है या बाहरी?

सभा में मुजफ्फरपुर जिले के सभी विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी उपस्थित थे.

 

मढ़ौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईटीआई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के बाद बिहार की जनता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य एक बार फिर मिला है। उन्होंने रैली में भीड़ को देखते हुए कहा कि यह चुनावी रैली नही, रेला भी नही परिवर्तन के संकल्प का मेला लग रहा है. उन्होंने कहा कि यहाँ दिख रहा है कि 8 नवम्बर को बिहार की दिवाली कैसी मनेगी। यह चुनाव बिहार के लिए दो-दो दिवाली लेकर आया है और छोटी दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने लद्दाख में हुए स्थानीय निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक और बहुमत बीजेपी को मिली। कांग्रेस के 22 सदस्य थे जनता ने उन्हें साफ़ कर दिया और वह अब 5 पर आ गए। उन्होंने कहा कि जब लद्दाख में बर्फ गिरता है तो बिहार में ठण्ड शुरू हो जाती है उसी तरह लद्दाख की हवा बिहार का माहौल बना रही है एनडीए की जीत पक्की है। मोदी ने कहा कि आपके इस प्रेम ने मुझे जीत लिया है, अपना बना लिया है,  इस प्यार को ब्याज  समेत विकास करके लौटाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने नौजवानों से कहा कि जब मै 2019 में वोट मांगने आऊंगा तो मुझे पांच सालों का हिसाब देना होगा। ठीक उसी तरह आपको भी महागठबंधन के लोगों से उनके किये गये कार्यों का जबाब मांगना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और जय प्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, भिखारी ठाकुर को याद किया। गढ़ देवी को नमन किया।

‘महागठबंधन’ को ‘महास्वार्थबंधन’ बताया

मोदी ने कहा कि  ‘महास्वार्थबंधन’में  पहले तीन लोग थे, बड़े भाई, छोटे भाई और मैडम पर अब चार हो गए है।  बड़े भाई, छोटे भाई, मैडम और तांत्रिक। उन्होंने RJD को राष्ट्रीय जादू टोना दल बताया।

लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास की बात करते है वो केवल मोदी की बात करते है। सीवान और बगल के इलाकों की टिकट जेल में से बांटी जाती है। प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश को छोटा भाई और बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने मिलाकर 25 साल राज किया उनको काम का हिसाब देना चाहिए। आधा चुनाव ख़त्म हो चूका है उन्होंने क्या हिसाब दिया है, यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा की लालू और नीतीश  के दिन समाप्त हो चुके है। वह दिन गया जब आप भावना भड़काते थे। बिहार का नौजवान और उसका ज़मीर जाग चूका है। अब नौजवानों के भविष्य को कुचल नहीं पाएंगे। उन्होंने व्यंग के अंदाज में कहा कि माननीय नीतीश और सबसे बड़े तांत्रिक लालू यादव ने बिहार के नौजवानों को बाहर जाने को मजबूर किया। बिहार में पलायन बढ़ा है कोई नौजवान अपने यार-दोस्त, बूढ़े माँ-बाप को छोड़ के घर से दूर काम करने नहीं जाना चाहता। लेकिन पेट के लिए जाना पड़ता है। modi ने कहा कि दोनों भाई ने मिलकर 25 साल में दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। एक समय था जब बिहार को औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता था। यहाँ का चॉकलेट हिन्दुस्तान भर के लोग खाते थे। इसको किसने बंद किया। उन्होंने कहा कि यदि 25 सैलून में यहाँ बिजली पहुंचती  तो कारखाना बंद नही होता। इनको सिर्फ परिवार की चिंता है जनता की नहीं। बिहार के सबसे ज्यादा गाँव में बड़े भाई-छोटे भाई के कुशासन के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हम बिजली पहुँचाना चाहते है। जिसके लिए भूटान से जल बिजली के लिए समझौता भी हुआ है।

बिहार के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है विकास, विकास और सिर्फ विकास। हर समस्या की एक दवा विकास  ही है। उन्होंने  छः बातों पर विशेष बल देने की बात करते हुए कहा कि नौजवानों को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों को दवाई। भारत का मार्ग दर्शन करने वाले प्रदेश बिहार के लिए बिजली, सड़क और पानी। नई सरकार के बनते ही कमेटी गठन कर यहाँ कारखानों को शुरू करने की पहल की जायेगी।

भारत को आगे बढ़ना है तो पूर्वी भाग को आगे बढ़ाना होगा। पश्चिम के राज्य आगे बढ़ रहे है वैसे ही बिहार, बंगाल, झारखण्ड को आगे बढ़ाना होगा। भारत की दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी। मढ़ौरा में बनने वाले डीजल लोकोमोटिव से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री व् छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमे चीनी मिल का सायरन वापस चाहिए। यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार देने वाले फैक्टरी को आप पुनः खुलवाएंगे ऐसी यहाँ के लोगों की अपेक्षा है।  लाखों नौजवानों का आप पर विश्वास है। जिस तरह पश्चिम में सूरज का डूबना तय है वैसे ही महागठबंधन का ढलना तय है और  सूरज जैसे उगता है वैसे ही एनडीए का बिहार में उगेगा।

सभा को सारण जिले के दस विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया।

पीएम मोदी को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे कार्यकर्त्ता

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक झलक देखने के लिए कार्यकर्त्ता आसपास के बिल्डिंगों, पेड़ यहाँ तक कि होर्डिंग के लिए लगायी गयी बांस पर चढ़ गए। हालाँकि कई बार मंच से इन्हें नीचे उतरने का निवेदन किया गया, यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा। पर कार्यकर्त्ता मानने को तैयार नहीं थे।

पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता
पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता

 

 

बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता
बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

रैली में सुरक्षा को लेकर जगह जगह बेरिकेडिंग की गयी थी। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही थी। आने जाने वाले एक-एक लोगों पर नज़र रखी जा रही थी।

वीडियो देखने के लिए यहाँ देखे

 

 

 

मढ़ौरा/छपरा: बिहार विधान सभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुँच चूका है. स्टार प्रचारकों का धुँआधार चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में रविवार 25 अक्टूबर को सारण के मढ़ौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रशासन की माने तो शनिवार शाम से ही मढ़ौरा को अभेद् किले में तब्दील कर दिया जायेगा. कई जगहों पर बैरिकेटिंग बनाये गए है. सभा स्थल पर अभी से ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. अनेकों स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल मढ़ौरा आईआईटी मैदान के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौपा गया है जबकि मंच के चारों तरफ की सुरक्षा एसपीजी के हवाले की गयी है. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मैदानों को चिन्हित किया गया है.

यहाँ देखे कहाँ होगी पार्किंग!
*अमनौर, मकेर, परसा तथा भेल्दी के तरफ से आने वाले वाहन मढ़ौरा थाना के पीछे के मैदान में पार्क होंगे.

*तरैया, मशरक, पानापुर तथा बनियापुर के तरफ से आने वाले वाहनों को चीनी मिल के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा.

*इसुआपुर तथा नगरा से आने वाली वाहनों की पार्किंग मढ़ौरा हाई स्कूल के मैदान में बनायीं गयी  है.

*दक्षिण की तरफ से आने वाली वाहनों को बाबूलाल इंटर कॉलेज में  खड़ा किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर क्षेत्र में सभी प्रमुख मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग दल को भी नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही दर्जनों चेक पॉइंट बनाये जा रहे है. वहीं रैली के कारण आम यातायात बाधित ना हो इसे लेकर बड़े वाहनों के रुट में भी परिवर्तन किया जाएगा.