Chhapra: छपरा के प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर के लोगों ने जलजमाव से त्रस्त होकर छपरा के बीजेपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को इलाके के लोगों ने जलजमाव में बैठ कर धरना दिया और विधायक के खिलाफ नारे लगाए. प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर का इलाका कई सालों से डूबा हुआ है. लेकिन किसी ने आज तक इस पर कोई सुध नहीं ली. इस वजह से लोग नाराज हो गए हैं.

आम लोगों का कहना है कि नेताओं ने यहां के लोगों को धोखा दिया गया है. चुनाव के समय जलजमाव की समस्या निपटाने की बात कही गई थी. लेकिन साल दर साल बीत गए आज तक जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिली. जिसके बाद लोगों ने सांसद और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

भाजपा नेता के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जय प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जलजमाव की विकट समस्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोगों के द्वारा जलजमाव में बैठकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या से क्षेत्रवासी त्रस्त है. बार बार गुहार लगाने के बाद भी ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन इससे निजात दिलाने के लिए कुछ प्रयास कर रहा है. जिससे लोगों का संयम टूट रहा है और सभी गोलबंद होकर अब विरोध कर रहे है.

Chhapra: लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने अपने सभी पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर सामाजिक दूरियाँ और पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग सभी क्षेत्रों के गरीबों एवं असहाय मजदूरों की स्थिति का क्षण-प्रतिक्षण जायजा लेते हुए उन तक भोजन का पैकेट तथा अन्य सेवा स्वरूप राहत सामग्री पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है. उनकी यह सकारात्मक विचारधारा लोगों में एक दूसरे के प्रति एक नई जागृति तथा चेतना का विकास करेगा.

उनका यह कहना है कि इस महामारी में जनसेवा के रूप में लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाने में सबसे अधिक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं प्रयास रहा है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ता को ही दिया है। यदि वे विकट स्थिति में उनके साथ उनकी मदद हेतु न होते तो यह कार्य शायद संभव नही हो पाता.

अपनी आंतरिक संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया तथा सहृदय उन्हें धन्यवाद भी दिया. सारण सांसद ी राजीव प्रताप रूडी इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए वे विशेषकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपनी कोर कमिटी की बैठक एकत्रित कर तथा ज़ूम एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से ही सम्पूर्ण गतिविधियों का पर अपनी पैनी नज़र बनाते हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कार्यकर्ता सदस्यों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही जहाँ-जहाँ जितने पैकेट भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ अविलंब भोजन वितरण हेतु भेजते रहते हैं. इस सेवापूर्ण कार्य में भाजपा के सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने जी तोड़ मेहनत के साथ निष्ठापूर्ण भाव से लगे हुए हैं.

इसके साथ- साथ सभी मंडियों में कालाबाज़ारी पर भी विशेष ध्यान रखा गया है जिससे लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में कोई कठिनाई न हो. जिला स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग सारण जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी एवं जिला महामंत्री शांतनु के द्वारा निरंतर की जा रही है.

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में सड़क  दुर्घटना में सारण भाजपा के महामंत्री श्रीकांत पांडेय का निधन हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे जलालपुर प्रखंड के देवरिया गाँव के निवासी थे.

उनके निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी.

श्रीकांत पांडेय के निधन की खबर के बाद सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ  हमारे निकट सहयोगी और सारण जिला इकाई के महामंत्री श्रीकांत पांडेय जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला!
शोक की इस घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.

उनके निधन पर भाजपा नेता रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर कुंवर, कुमार भार्गव समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

 छपरा: जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव खुलेआम दिख रहा हैं. एक के बाद एक अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस के हाथ खाली रह जा रहे है. अभी LIC के पैसे की लूट की घटना को एक दिन भी नही बीता की अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मार हत्या कर अपनी सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को चुनौती दे दी हैं. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस विफल दिख रही है राजनेता पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगा रहे हैं.

शुक्रवार की  देर रात जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेडा व पंचपतरा गांव के बीच बदमाशों ने भाजपा नेता की गाेली मारकर हत्या कर दी गयी . घटना 10.10 बजे रात की बताई जा रही है जब भाजपा किसान मोर्चा के नेता दिनेश शर्मा अपना दवा दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे उसी वक़्त बदमाशों ने उन्हें  गाेली मार दी. जिससे वे वही पर गिर गये, आसपास के लाेगाें ने देखा तो उन्हें छपरा सदर अस्पताल में लाया जहाँ उनकी माैत हाे चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने माैके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दिनेश शर्मा रिविलगंज के शेखपुरा के रहने वाले थे वह छपरा स्थित दवा दुकान बंद कर लौट रहे थे.

रेकी के बाद घटना को दिया गया अंजाम:  घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने रेकी की थी जिसके बाद एक तय स्थान पर बदमाश सुनसान जगह पर पहले से ही घात लगाकर बैठा थे. जैसे ही दिनेश शर्मा बाइक से लौट रहे थे, अपराधियों  गोली चलाई ओर चलते बने. हालंकि इस  वारदात को  किसी ने देखी नही है सड़क के किनारें गिरे पड़े देखे जाने के बाद ही लोगो को इस बात का पता लगा.

हत्या का क्या है कारण चुनावी रंजिश या आपसी मतभेद:  पुलिस हत्या की सही वजह पता लगाने में जुटी है.हत्या का कारण चुनावी रंजिश है या फिर कुछ और यह जांच के बाद ही पता लगेगा. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हत्या का कारण चुनावी रंजिश भी हो सकता है. रिविलगंज नगर पंचायत में चुनाव होने है. बतौर बीजेपी नेता के तौर पर अच्छी पैठ भी क्षेत्र में है वार्ड आयुक्त के भावी प्रत्याशी भी बताए जा रहे थे.

क्या कहते है सांसद:

हत्या की खबर के बाद महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर जंगल राज की शुरुआत हो चुकी है. जिले में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है. उन्होंने कहा कि जिले में एक के बाद एक बीजेपी नेताओं को चुन चुन कर हत्या की जा रही है लेकिन गुनाहगारों को पुलिस पकड़ने में नाकाम है.