पुलिस छावनी में तब्दील रहा बड़हिया रेलवे स्टेशन, ग्रामीण कर रहे थे स्टेशन पर ट्रेन रोकने की मांग

लखीसराय: लखीसराय के बड़हिया में रेल ठहराव को लेकर एकबार फिर वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू हो गया है. रेल संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहे इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी जा रही है. शुरुआत के एक घंटे तक धरना देने के बाद उग्र होकर आंदोलनकारी बड़हिया रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतर आए और सोमवार को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को करीब आधे घंटे से अधिक समय से रोक दिया. ग्रामीण 10 से अधिक ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया के लोग लगातार आंदोलनरत हैं.

ग्रामीण पहले भी आंदोलन कर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए रेल व जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुके थे. तब आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त करा दिया गया था. पुन: एकबार फिर आंदोलन रविवार को शुरू हुआ है. रणनीति के मुताबिक स्टेशन परिसर पर धरना देना था, लेकिन लोगों को जैसे ही पता चला कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन आने वाली है. आंदोलनकारी उग्र होकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चले गए. इस बीच आंदोलनकारियों ने पहले तो पैनल रूम को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन तबतक जिला व रेल प्रशासन की पूरी टीम ने मुस्तैदी के साथ लोगों को इस कार्य से रोक दिया. पैनल को अपने कब्जे में लेने से विफल हुए लोग लाल झंडी के साथ ट्रैक पर उतर गए. इस पाटलिपुत्रा को बड़हिया से आगे बढ़ने नहीं दिया गया. 10 बजे के बाद से पाटलिपुत्रा बड़हिया स्टेशन पर ही रूकी है. पाटलिपुत्रा के ठहराव की भी मांग को लेकर लोग आंदोलनरत थे.

बड़हिया रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील रहा. रेल व जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर पुलिस स्टेशन परिसर व इर्द-गिर्द मुस्तैद हैं. लोगों को लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है. शुरूआत में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा आंदोलनकारियों के वीडियो बनाए जाने के क्रम में आंदोलनकारी और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई है.

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन हमारे आंदोलन को प्रभावित करने का प्रयास करेगी, तो मजबूरन उनलोगों को उग्र रूप धारन करना होगा. इसके लिए पूरी तरह पुलिस-प्रशासन जवाबदेह होंगे. रेल ठहराव को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच बाजार को बंद करा दिया गया है. पहले ही संघर्ष समिति ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया था, जिसके समर्थन में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी थी. इधर बाजार बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गोढ़ना और सिकटी गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

मशरक: थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान तकरीबन महुआ फास को नष्ट किया गया

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त दोनों गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था। जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है. जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें.

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान
थावे – छपरा खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में
उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड /लोको पायलट रनिंग रूम एवं वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का गहन निरीक्षण किया और वहाँ रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का संज्ञान लिया, उनकी समस्याऐं सुनी और सम्बंधित को रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों तथा थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया.

थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा दैनिक यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और युक्तियुक्त मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

तदुपरान्त महाप्रबंधक ने थावे -छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी तथा स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं एवं स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. गोपालगंज स्टेशन के बाद किमी सं 97/4-5 पर स्थित समपार सं 56C का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही गेट मैन महताब आलम का संरक्षा ज्ञान भी परखा और संतोषजनक उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रू 2500 का नगद पुरस्कार दिया.

उसके बाद महाप्रबंधक ने किमी सं-92/7-8 पर 2 डिग्री के कर्व सं 40 का निरीक्षण के दौरान मेजरमेन्ट किया जोकि मानक के अनुरूप पाया.

महाप्रबंधक श्रीअनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें…बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की तारीख घोषित, 4 अप्रैल को होगा मतदान

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

महाप्रबंधक ने अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का भी गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गैंग मेठ इरफान अंजुम एवं गैंग के सदस्यों को सामूहिक रूप से रु 10000/- नगद पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें…स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

बसडीला-जलालपुर पथ पर लगा महाजाम

इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय मांझागढ़, रतन सराय एवं शेर हाल्ट से होते हुए सिधवलिया स्टेशन पहुँचे स्टेशन निरीक्षण का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक सिकन्दर राय को रु 5000/- नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया.

इसके उपरांत उन्होंने किमी सं 73/8-9 पर समपार सं 21T एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं० 17 एवं टो संख्या-201A का संरक्षा निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा रख-रखाव की नियमित निगरानी पर प्रसन्न होकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/छपरा को रु5000 का नगद पुरस्कार दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बृजकिशोर हाल्ट, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट दिघवा दिघौली, कतालपुर हाल्ट, अल्हेपुर हाल्ट एवं राजापट्टी होते हुए किमी सं 42/1-2 पर घोघरी नदी पर निर्मित (1X45.70 मीटर स्पैन ) के मेजर ब्रिज संख्या 40 का संरक्षा निरीक्षण किया और मेजर ब्रिज के नट-बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पुल पर पटरियों समेत ओवर हेड ट्रैक्शन का परिमापन भी कराया और सब कुछ मानक केअनुरूप मिलने पर प्रसन्न हुए और सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ब्रिज/वाराणसी कमलेश कुमार एवं उनकी BRI ब्रिज टीम को सामूहिक रूप से रु 20000/- नगद पुरस्कार दिया.

इसके साथ ही उन्होंने इस रेल खण्ड के अल्ट्रासाउंड फ्लो डिटेक्शन टीम केअच्छे परफॉर्मेंस के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी वे/USFD एवं उनकी टीम को सामूहिक रूप से रु 10000/- का नगद पुरस्कार दिया. तदुपरान्त उन्होंने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा जं पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चन्दन अधिकारी, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा०लक्ष्मी गुन्गियाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक डी.के.श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, अपर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) एम.के.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एम.एस.नबियाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) ए.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अशोक सक्सेना, मंडल परिचालन प्रबंधक बलेंद्र पॉल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

पटना: गृह विभाग ने बिहार कैडर के कई आईपीएस पदाधिकारियों का प्रमोशन किया है। विभाग की अधिसूचना के अनुसार 31 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इनमें से पांच को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जबकि पांच को आईजी रैंक में प्रमोशन मिला है।

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को डीआईजी बनाया गया है। इनके अलावा 13 आईपीएस का प्रमोशन डीआईजी रैंक में हुआ है। इसमें प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अमरेन्द्र कुमार अंबेडकर पुलिस महानिदेशक, जबकि अजिताभ कुमार और संजय सिंह अपर पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं।

विभाग के अनुसार विनय कुमार, प्राणतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद और जितेन्द्र मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, अमजद अली और अरविन्द ठाकुर को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

साथ ही नवीन चंद्र झा, बाबू राम, जयंत कांत, मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्लाह, विनोद कुमार और विवेकानंद को प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है ।

Siwan: सीवान में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है.

घटना सीवान जिले के महाराजगंज में हुई है. जहाँ महराजगंज बाजार के राजेंद्र चौक पर बाइक सवार अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें 4 लोगों को गोली लगी है. इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वही दो मृतकों की पहचान क्रमशः महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी सुदामा यादव और रुकुन्दीपुर गांव के अरमान अंसारी के रूप में हुई है. जबकि वहीं घायलों में महराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के मनीष कुमार शामिल है. वहीँ दूसरे घायल की पहचान नहीं हो सकी है.

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी हुई है.

 

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-28 नरियार के समीप एक होटल पर बारात से लौटी बस टायर बदल रही थी उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही चार लोगों की शुक्रवार अल सुबह मौत हो गयी वहीं करीब 18 लोग घायल हुए है ।सभी घायलों को इलाज़ के लिए विभिन्न अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग जनक सिंह टोला से बारात पूर्वी चंपारण के ढाका खैरी पाकर गयी थी वापस लौटने के दौरान मुजफ्फरपुर में यह भीषण दुर्घटना हुई।

पूरे मामले में एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि चार लोगो की मौत हुई है।इस हादसे में जिसमे तीन लोग गायघाट तथा एक सकरा इलाके के है रहने वाले हैं। वहीं अबतक 12 घायलो का इलाज़ मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल में चल रहा है।वही आंशिक तौर पर घायल का इलाज़ स्थानीय स्तर पर भी कराया गया है। सभी घायलों की हालत ठीक है। सभी मृतकों को सरकारी सिस्टम के तहत चार चार लाख की मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

Chhapra: मानसून के आने में अभी महीनों बाकी है. अलबत्ता शहर में मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गयी है. बुधवार की देर रात से अचानक हो रही बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर की कोई भी सड़क इससे अछूता नही है. शहर में करोड़ों रुपये साफ सफाई पर खर्च होते है लेकिन उस साफ सफाई की पोल हल्की बारिश में खुल जाती है. जनप्रतिनिधि से लेकर शासन और प्रशासन तक चिर निद्रा में सोए रहते है जब बारिश होती है तो उनकी निद्रा टूटती है.

गुरुवार को हुई बारिश से मौना चौक से साहेबगंज, साढा ढाला, करीम चक, नगरपालिका चौक, मालखाना चौक, कटहरी बाग, गुदरी बाजार हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. मुख्य सड़कें तालाब बनी है वही गली गलियारों में तो यह नदी के रूप में दिख रही है.हालात यह है कि अगर सरकार का लॉक डाउन नही लगा होता तो सड़कों पर पैदल कौन कहे गाड़ियों का चलना भी दूभर था.

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के COVID-19 संबंधित जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक, यहाँ देखें

करीब 11.51 करोड़ की लागत से दो से तीन वर्ष पहले बनी थी सड़क

सबसे दयनीय स्थिति थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनियां कोठी की है. सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी है. पैदल चलना तो दूर की बात बाइक और छोटी हाइट की कार वालो को भी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है. करीब 11 करोड़ को लागत से थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक योगिनियां कोठी होते हुए कचहरी स्टेशन तक इस सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क निर्माण के साथ दोनों ओर नाला का निर्माण एवं डिवाइडर भी बना लेकिन निर्माण के बाद से ही यह सड़क हल्की बारिश में तालाब बन जाती है. सबसे विकट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर नगरपालिका चौक से हरिमोहन दवाखाना, माधो बिहारी लेन तक बनी रहती है.

प्रतिवर्ष बारिश में शहर तालाब बन जाता है लेकिन इसका ठोस निष्कर्ष नही निकाला जाता है. जलजमाव के बाद प्रशासन जागता है और सड़कों से पानी निकलने के बाद सो जाता है. शहर की जल निकासी के लिए लाइफ लाइन करीम चक से लेकर सांढा ढाला तक खनुआ नाला की साफ सफाई का कार्य महीनों से ठप्प है वही पुरानी गुरहट्टी से लेकर छपरा कोर्ट होते हुए बी सेमिनरी तक खनुआ नाला का पुनर्निर्माण कार्य भी अब अधर में है. आनन फानन में शुरू हुए इस दोनो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कुछ महीनों के बाद विराम लग चुका है. लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नही है.

बहरहाल मानसून की दस्तक बाकी है. जनता की परेशानियों का निदान प्रशासन करेंगे कि जनप्रतिनिधि यह आने वाले बारिश के मौसम में पता चलेगा. फिलहाल जनता तालाब और नदियों में सैर सपाटा करने की आदि है और सारणवासी इस आदत को अपने जीवनशैली में ढाल चुके है.

इसे भी पढ़ें: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

A valid URL was not provided.

Patna/Chhapra: राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आगामी 15 मई तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण राज्य में तेजी के साथ फैल रहा है. विभिन्न विभागों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं सभी जिला के जिला अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद राज्य हित में निर्णय लिए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी जिलाधिकारियों से आई बातों पर समीक्षा उपरांत राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए प्रयास जारी रहेगा. राज्य मुख्यालय के साथ सभी जिला में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है. उन्होंने चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण काल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का आह्वान किया है. जिससे कि संक्रमित मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके. साथ ही साथ नीतीश कुमार ने राज्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश की घोषणा करते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में आगामी 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जो रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक निर्धारित होगा. वहीं राज्य के सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावे राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग को 15 मई तक बंद कर दिया गया है. राज्य के जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा घर, रेस्टोरेंट्स, ढाबा भोजनालय सहित अन्य कई चिन्हित जगहों को भी 15 मई तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने रेस्टोरेंट्स, ढाबा, भोजनालय में बैठकर खाने पर पाबंदी लगाई है. वही भोजन के होम डिलीवरी के लिए समय 9:00 बजे रात्रि तक निर्धारित किया गया है. राज्य में इस दौरान किसी तरह का भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी. साथ ही सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी कार्यालय संध्या 5:00 बजे तक खुले रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य से बाहर रहने वाले लोगो से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने राज्य चले आये. जिससे कि उनको सही स्वास्थ्य मुहैया कराया जाए. इसके लिए सभी जिला अधिकारी को अनुमंडल स्तर पर कोरेंटिन सेंटर के निर्माण, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के साथ-साथ जिले में आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करने की छूट दी है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि करोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पूर्व में दिए गए सभी दिशा निर्देशों की समीक्षा के बाद श्राद्ध कर्म एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भी लोगों की उपस्थिति पर पाबंदी लगाई गई है. नए निर्देश के आलोक में शादी समारोह में 100 व्यक्ति एवं श्राद्ध कार्यक्रमों में शवदाह में 25 लोगों के शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वही राज्य के बाजारों में दुकान है 6:00 बजे तक ही खुली रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने जिले में नए स्थानों को चिन्हित कर वहां सब्जियों की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों पर लगाना सुनिश्चित करें. जिससे कि इसका संक्रमण लो पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने तथा आवश्यकतानुसार बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. जिससे कि राज्य को इस महामारी से निजात दिलाया जा सके.

Chhapra: कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण सरकार एक्टिव मोड पर है. शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक डॉ संजय सिन्हा द्वारा आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम, तरणताल, खेल मैदान में खेलों के आयोजन संबंधित कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगाई है.

डॉ सिन्हा द्वारा जारी आदेश में आगामी 16 मई तक सभी तरह के आयोजन पर रोक लगाई गई है. डॉ सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा है की वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में राज्य में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या के कारण इस आदेश को सख्ती से पालन किया जाए.

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमर्रा दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 101236 सैम्पलों की जांच में 6,133 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 29,078 है जबकि रिकवरी दर कल के 91.40 की अपेक्षा घटकर 89.79 प्रतिशत रही। अकेले राजधानी पटना में 2105 नए मरीज मिले हैं।


बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में अबतक कुल 2,70,550 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19के संक्रिय मरीजों की संख्या 29,078 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 है।बीते 24 घंटे के दौरान 755 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।जिसमें पटना में सबसे अधिक मरीज हैं। बिहार में पटना के अलावा भागलपुर में 601, औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भोजपुर में 83, बक्सर में 68, गया में 431, गोपालगंज में 77, जहानाबाद में 131, कटिहार में 81, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, सारण में 171, वैशाली में 105 और नवादा में 41 मरीज कोरोना संक्रमित मिले  हैं।

बिहार में खुलेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल

बिहार में लगातार बढते जा रहे कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने पटना के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज खुद सांसद रामकृपाल यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामकृपाल यादव को ये जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला ले लिया है. इस अस्पताल को रक्षा मंत्रालय की संस्था डीआरडीओ संचालित करेगी. बिहटा में पहले से बने ईएसआईसी अस्पताल के बिल्डिंग में कोविड अस्पताल शुरू किया जायेगा।

बिहार में पिछले नौ दिन में कोरोनो संक्रमितों की संख्या

07 अप्रैल-1527

08 अप्रैल-1911

09अप्रैल-2174

10 अप्रैल3469

11 अप्रैल3756

12 अप्रैल2999

13 अप्रैल4157

14 अप्रैल4786

15 अप्रैल6133

Isuapur: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने की घटना में सारण जिले के इसुआपुर निवासी सोनू कुमार राय भी लापता है. परिवार जनों द्वारा लगातार सोनू के बरामद होने के जानकारी ली जा रही है.

थाना क्षेत्र के अफजलपुर निवासी रामदास राय के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव उत्तराखण्ड में वेल्डर का काम करता था. लेकिन इस घटना के बाद परिवार के लोगों के चेहरे पर निराशा झलक रही है. घटना के बाद से ही परिवार में गम का माहौल है.

इस संबंध में लापता सोनू के चाचा उमेश कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते है परिवार में कोहराम मच गया.अबतक कोई सूचना नही मिली है.

श्री राय ने बताया कि विगत डेढ़ माह पूर्व ही सोनू अपने घर आया था और विवाह की बातचीत के बाद वह वापस उत्तराखंड गया.चाचा ने बताया कि जून में उसकी शादी तय हुई है.उन्होंने बताया कि 12 जून 2021 को तिलक और 15 जून 2021 को विवाह होने वाला है. जिसकी तैयारी दोनो परिवारों द्वारा की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद दोनों परिवार मायूस और निराश है.

श्री राय ने बताया कि सोनू पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर है वही उसकी एक बहन भी है. कमाऊ सुपूत होने के कारण सबकी निगाहें टिकी है.