पटना से सियासी तकरार तेज: नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे पर लालू-तेजस्वी का वार
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी दौरा राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला गया है। मोदी आज करीब 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को देंगे, लेकिन इस दौरे को लेकर विपक्ष ने उन पर तीखे तंज कसे हैं।
लालू यादव का व्यंग्य – जेडीयू की राजनीति का पिंडदान
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है, और प्रधानमंत्री यहां आकर नीतीश कुमार और जेडीयू की राजनीति का पिंडदान करें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने और गरीब-पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित करने की वजह से भी मोदी को यहां पिंडदान करना चाहिए।
तेजस्वी का सीधा सवाल – हिसाब कौन देगा?
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि गयाजी में आज झूठ और जुमलों की दुकान सजने वाली है। तेजस्वी ने पूछा कि मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बिहार की जनता के सामने कब रखेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाना भी शेयर किया है, जिसमें पीएम पर झूठे वादों और जुमलों का आरोप लगाया गया है।\