Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी दौरा राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला गया है। मोदी आज करीब 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को देंगे, लेकिन इस दौरे को लेकर विपक्ष ने उन पर तीखे तंज कसे हैं।

लालू यादव का व्यंग्य – जेडीयू की राजनीति का पिंडदान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है, और प्रधानमंत्री यहां आकर नीतीश कुमार और जेडीयू की राजनीति का पिंडदान करें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने और गरीब-पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित करने की वजह से भी मोदी को यहां पिंडदान करना चाहिए।

तेजस्वी का सीधा सवाल – हिसाब कौन देगा?

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि गयाजी में आज झूठ और जुमलों की दुकान सजने वाली है। तेजस्वी ने पूछा कि मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बिहार की जनता के सामने कब रखेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाना भी शेयर किया है, जिसमें पीएम पर झूठे वादों और जुमलों का आरोप लगाया गया है।\

 

Bihar politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच आरजेडी से अलग-थलग पड़ने के बाद भी तेज प्रताप यादव अपनी सक्रियता और बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले समर्थकों को जोड़ने की कवायद में जुटे लालू यादव के बड़े बेटे ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक और धमाकेदार पोस्ट कर विरोधियों पर सीधा निशाना साधा है।

पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। वह अपने पूरे परिवार समेत पटना जंक्शन से रवाना होने की तैयारी कर चुका है। तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि जब चुनावी जंग का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना आखिर क्या दर्शाता है, इसका जवाब जनता और मीडिया ही तय करेगी।

धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप ने पोस्ट में और भी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से बच नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।

उन्होंने मीडिया को भी अलर्ट रहने की सलाह दी और कहा कि यह जयचंद पटना जंक्शन के अलावा पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी राज्य से बाहर निकल सकता है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी से उनकी विदाई के पीछे कुछ जयचंदो की ही भूमिका रही है। अब एक बार फिर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे ही नेताओं पर प्रहार किया है।

Patna, 23 जुलाई (हि.स.)। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देजनर तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी रणनीति बनाने और जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं।इसी कड़ी में बुधवार को जन सुराज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन देने विधानसभा पहुंचे, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा पहले ही रोक लिया गया। पुलिस ने जन सुराज के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्च भी किया, जिसमें एक कार्यकर्ता घायल हो गया। इस घटना के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोगों को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा है

राजधानी पटना में बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोगों को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में अभी तीन महीना बाकी है, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार क जीना हराम कर देंगे। इन्हें पता नहीं है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है।

इससे पहले अपने समर्थकों के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रहे प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने रोकने के लिए लाठियां चलाई। इस दौरान एक समर्थक जख्मी भी हो गया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्वक तरीके से जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते हैं। पिछले 2 वर्ष में 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था। आज तक एक भी परिवार को एक रुपया तक नहीं मिला।

सरकार को ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्ञापन में एक करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर किया है, जिसे हम सरकार को देना चाहते हैं। हमें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है। जब कोई प्रतिनिधि आकर नहीं मिलता है, तब तक हमलोग यहीं बैठे रहेंगे। अभी तो जंग की शुरुआत है। प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार को ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा। आप देखते जाइये, नीतीश कुमार को उनके घर में नहीं घेर लिए तो दो देख लेना। ये पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है। एक लाख लोगों को लेकर पहुंचेंगे।

 

इस मौके पर मनीष कश्यप ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन मिलना चाहिए। सरकार ने हर युवाओं को 2-2 लाख रुपये रोजगार करने के लिए देंगे बोला था, लेकिन उसका लाभ अभी तक नहीं मिला। तीन से चार महीने में सरकार बदल देंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ जनता का मुद्दा लेकर सरकार को ज्ञापन देने जा रहे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से मिलना था, लेकिन विधानसभा का मानसून सत्र चलने के कारण नेताओं को शहर के सरदार पटेल गोलंबर पर रोक दिया गया।

Patna, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। उनका कार्यकाल 2028 तक का होगा। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है

राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी।लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी। पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है।

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था

लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव की एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शनिवार को ताजपोशी हुई। लालू यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उनका कार्यकाल 2028राजद की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं। इससे पूर्व लालू यादव काे 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घाेषणा की गयी और मंच पर उन्हें प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी। लालू यादव ने 23 जून को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जिसकी औपचारिक घाेषणा की गयी।

पहले यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद पार्टी की कमान अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौपेंगे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना होगा।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। उनकी अगुवाई में पार्टी ने सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है। अब 13वीं बार अध्यक्ष बनना पूरे कार्यकर्ता वर्ग के लिए गर्व की बात है। लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Patna, 3 जुलाई (हि.स.)। मंत्री रत्नेश सदा ने जनसुराज के प्रमुख एवं राजनीति सलाहाकार प्रशांत किशाेर पर जाेरदार हमला किया है।मंत्री ने गुरुवार काे जदयू कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि है जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की बात कहकर न केवल अपनी छात्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि बापू के विचारों का भी अपमान किया है। राजद नेता की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भगवान शिव से तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान शिव निर्मोही थे, उनमें मोह-माया का कोई भाव नहीं था, जबकि लालू प्रसाद यादव की पूरी राजनीति ही परिवारमोह की प्रतीक है। न उन्होंने पशुओं का चारा छोड़ा और न ही गरीबों की जमीन।


माैके पर माैजूद मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहे जितना भी 2500 रुपये का जुमला उछाल लें, उसका जनता पर कोई असर नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई सीढ़ियाँ चढ़ रहा 

Chhapra: नीतीश कुमार के रूप में एक सरल, सज्जन और मेहनती व्यक्ति बिहार को मुख्यमंत्री के रूप में मिला है. उनके नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जबरदस्त विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. भाजपा के सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार लोकसभा में उक्त बाते कहते हुए आगे कहा कि अगला चुनाव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा जाएगा साथ ही हमारे बिहार के सांसदों ने भी अच्छा काम किया है और इन सभी के संयुक्त मेहनत के कारण ही चुनाव के बाद हमारी सरकार सत्ता में लौट आएगी.

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और इसके पाई-पाई का हिसाब प्रधानमंत्री ने जनता को दिया है. आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में जेडी (यू) -बीजेपी-लोजपा की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से राजग सरकार की वापसी होगी.


शून्यकाल के दौरान लोकसभा में बोलते हुए सांसद रूडी ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया गया. यही कारण है कि ग्रामीण सड़कों, राजकीय और राष्ट्रीय उच्च पथों के मामले में बिहार ने नया अध्याय लिखा है. राज्य में पहले गंगा के ऊपर 4 पुल थे जो अब बढ़कर 16 हो गये है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई विशेष अस्पताल बनाए जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना मेट्रो परियोजना के लिए आधारशिला भी रख दी है और शीघ्र ही पटनावासी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे.

सांसद रुडी ने कहा कि पटना हवाई अड्डे के विस्तार के लिए कदम उठाए गए हैं इसके साथ ही चुनाव के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पटना के लिए एक नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की आधारशिला रखी जायेगी. उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना के बाद प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीति का सुखद परिणाम है रसोई गैस पाईपलाइन. अब शीघ्र ही सारण समेत राज्य की जनता को उनके रसोई घरों में पाईपलाइन के माध्यम से स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा.

रूडी ने लोकसभा की कार्यवाही के सुचारु संचालन के लिए स्पीकर ओम बिरला की भी तारीफ की और कहा कि कोरोनॉयरस महामारी के बीच सदन के सफल आयोजन के लिए स्पीकर का नाम भारत के संसदीय इतिहास में लिखा जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रुडी ने कहा कि हमारे ग्रामीण भी विश्व स्तर का ज्ञान ले सकें, तकनीकी रूप से समृद्ध हो सके और संसार के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें इसके लिए गाँव-गाँव तक आप्टिकल फाईबर की तेज रफ्तार वाले इंटरनेट की सुविधा का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने किया. इस विषय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दी.

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में अब सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. ताजा घटनाक्रम में जदयू से निष्कासित व नीतीश सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने अब एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल का दमन थाम लिया है.

सोमवार को उन्होंने राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष पार्टी का दमन थामा. ये उनकी घर वापसी है. वे इसके पूर्व राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके है. अब एक बार फिर से उनकी घर वापसी हुई है. 

श्याम रजक को रविवार को जदयू से निष्कासित किया गया था साथ ही मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था. जिसके बाद से उनके पाला बदलने की अटकले और भी तेज़ हो गयी थी.  

Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.

Chhapra: जिन मुद्दों को 70 साल में किसी सरकार ने छुने तक की हिम्मत नहीं की उसे बड़ी ही कुशलता से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल कर दिया. हर असंभव से दिखने वाले कार्य को उन्होंने संभव बनाया. उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को सारण के छपरा विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की चर्चा करते हुए आगे कहा कि अनुच्छेद 370, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा, ब्रू रियांग समझौता, बोडो समझौता आदि कई ऐसे मुद्दे है जो नरेंद्र मोदी ने साधारण लहजे में हल कर दिया.

यहाँ देखें VIDEO 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार थे. छपरा के विधायक डा॰ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अन्नु सिंह, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध किशोर मिश्र, विधानसभा प्रभारी रामाशंकर मिश्रा, प्रो देवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, रमाशंकर शाण्डिल्य, सुपन राय, चरण दास, प्रो अरुण सिंह समेत जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

बता दें कि बिहार में आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी गतिविधि बिहार में तेज हो गई है. 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. मंगलवार को राजद के पांच विधान पार्षद राजद का दामन छोड़कर जदयू में शामिल हो गए. पार्टी छोड़ने वालों में राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल रहे. रघुवंश प्रसाद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसे राष्ट्रीय जनता दल को दोहरा झटका लगा है

Read More →

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग से मिल रहे निर्देशों के अनुसार कार्यो में तेजी आई है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपना भाग्य आजमाने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है. जनता के बीच जनसंपर्क अभियान कोरोना सहायता के बहाने प्रारंभ भी हो चुका है. सभी जनता के बीच अपने को भावी प्रत्याशी बता रहे है और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में दलों की स्थिति 
सारण जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र है. जहां मुख्य रूप से बीजेपी, जदयू और राजद के प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहता है. हालांकि ये बात अलग है कि गठबंधन में सभी पार्टियों एक दूसरे के साथ और विरोध में खड़ी होकर सरकार बनाती रहती है.

फिलहाल जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के दो, छपरा से डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर से शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जदयू से एक एकमा से मनोरंजन सिंह धूमल, राजद से 6 मढ़ौरा से जितेंद्र राय, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, तरैया से मुद्रिका राय, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, परसा से चंद्रिका राय, सोनपुर से रामानुज प्रसाद एवं कांग्रेस से एक मांझी से विनयशंकर दुबे विधानसभा के सदस्य है.

लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में भावी प्रत्याशियों के जमावड़ा है. सभी अपने-अपने अनुसार जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे है. ऐसे में कोरोना वायरस और Lockdown ने उन्हें जनता के बीच पहुंचने और अपने को उनका असली हमदर्द कहलाने का भरपूर मौका दिया है. लेकिन इस कोरोना काल मे वर्तमान विधायकों की सक्रियता थोड़ी कम दिखी. भले ही इसका कारण जो हो लेकिन इसके बावजूद भी कुछ विधायक अपने प्रयास और कार्यो के साथ जनता के बीच खड़े थे.

विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या फिलहाल छपरा विधानसभा सीट से दिख रही है. जहां सभी प्रत्याशी एक ही दल से अपनी उम्मीदवारी बता रहे है. ऐसी ही हालात तरैया, अमनौर, मढ़ौरा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के भी है. जहां सभी भावी प्रत्याशी युद्ध स्तर पर जनता के बीच जाकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है.

बहरहाल अभी अनुमान के मुताबिक चुनाव में 4 माह शेष है. इस बीच लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र से अभी और नए भावी प्रत्याशी सामने आएंगे. 

Chhapra/Patna: सारण के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद व युवा नेता सौरभ पांडेय ने सोमवार को पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे सौरभ पांडेय को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलाई.

श्री पासवान ने इस अवसर पर पांडेय को पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोजपा में युवाओं व बुद्धिजीवियों का हमेशा स्वागत है. सौरभ पांडेय के लोजपा में हुए इस मिलन को सारण प्रमंडल में लोजपा की नीतियों के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण देखा जा रहा है.

इस अवसर पर सौरभ पांडेय ने कहा कि वे लोजपा और रामविलास पासवान की नीतियों से शुरू से ही प्रभावित रहे हैं. फिर चिराग पासवान के संपर्क में आने के बाद पार्टी की नीतियों को नजदीक से जानने का मौका मिला.

श्री पांडेय ने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा की सलाह दी. वे मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उनके साथ काम करके समाज व जनहित के लिए कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उनके नेतृत्व में मुझे पूर्ण भरोसा है. पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. समाज सेवा के अलग-अलग स्तर पर मैंने अपने जिले सारण और मांझी के लोगों की सेवा हर संभव की है. अब मैं लोजपा के कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जाकर उनका सुख-दुख बांटना चाहता हूं. लोजपा की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास को लेकर हैं. पार्टी के नेता चिराग पासवान आज युवाओं की चाहत बन गए हैं. हमारे क्षेत्र में चिराग पासवान के प्रति युवाओं में अलग जुनून है. सभी उनसे प्रभावित हैं.