New Delhi, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए उत्तर रेलवे ने 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल यातायात पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है।

किसी भी तरह के पार्सल की लोडिंग और अनलोडिंग प्रतिबंधित रहेगी

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यह प्रतिबंध नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर लागू रहेगा। इन स्टेशनों से गुजरने वाली तथा यहां ठहराव लेने वाली सभी ट्रेनों में लीज्ड एसएलआर और वीपी कोचों के जरिए किसी भी तरह के पार्सल की लोडिंग और अनलोडिंग प्रतिबंधित रहेगी।

यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान ले जाने की छूट दी गयी है

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम 15 अगस्त को राजधानी में होने वाले उच्चस्तरीय समारोहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस दौरान पार्सल गोदामों और प्लेटफॉर्मों पर किसी भी प्रकार की पार्सल पैकिंग या हैंडलिंग की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान ले जाने की छूट दी गयी है और नियमानुसार सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने पर समाचार पत्र-पत्रिकाओं की बुकिंग को भी अनुमति दी जाएगी।

यह प्रतिबंध न सिर्फ दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों पर बल्कि उन ट्रेनों पर भी लागू होगा जो अन्य मंडलों से होकर दिल्ली में लोडिंग या अनलोडिंग के लिए रुकती हैं। उत्तर रेलवे ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के दौरान वैकल्पिक प्रबंध करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

चंडीगढ़, 20 मई (हि.स.)। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल में अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है।बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 18 मई को बल ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है। इस वर्ष अभी तक 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है।

त्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया प्रजा रहा है

बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी। बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है। अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए।

Chhapra:आर एस ए द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दूरस्थ विभाग में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शहीद जवान अमर रहे के नारों से पूरा कैंपस गूंज उठा. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्जित करके शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर खूब पटाखे फोड़े गए एवं मिठाई बांटे गए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि 19 साल पहले आज ही की दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए. संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था. वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे. इस अदम्य साहस को हम नमन करते हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, साइंस फैकल्टी के काउंसिल मेंबर चंदन सिंह, प्रमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.

Chhapra:छपरा में करगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के सदस्यों ने करगिल के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गुरुवार को क्लब के सदस्यों द्वारा शहर के थाना चौक स्थित शहीद स्तम्भ पर बत्ती जलाकर तथा पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी. जिसके बाद सदस्यों ने ‘शहीद जवान अमर रहें’ के नारे भी लगाये.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, IPP निकुंज कुमार सहित, रोहित कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

यहाँ देखे विडियो 

छपरा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकला गया. यात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

तिरंगा यात्रा नगरपालिका चौक से शुरू होकर मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर समाप्त हुई.