Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 7 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

Baniyapur: एनडीए की घटक दलों में शामिल वीआईपी की उम्मीदवार वीरेंद्र ओझा को बनाये जाने पर जनता में आपार खुशी है. टिकट मिलने के बाद बुधवार को मशरक तथा बनियापुर के कई पंचायतो में समर्थकों ने श्री ओझा को फूलमाला पहना उनका स्वागत किया.

समर्थकों ने इस बार बहुमत से जीताकर श्री ओझा को विधानसभा भेजने का संकल्प लिया. समर्थकों के उत्साह व खुशी को देख श्री ओझा ने कहा कि मैं क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर आपके बीच आया हूं. आपकी आपार प्रेम व स्नेह से मैं अभिभूत हूं और जीत के प्रति भी आश्वश्त हूं. आपकी स्नेह व साथ क्षेत्र की विकास व भयमुक्त समाज बनाने में सहयोगी है. उन्होंने कहा कि मैं हर सुख दुख में आपके साथ रहा हूं और भविष्य में भी आपके साथ रहूंगा. श्री ओझा ने बताया कि 16 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. उन्होंने एनडीए के गठबन्धन वीआईपी कोटे से प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेताओं को कोटि कोटि धन्यवाद देते कहा एनडीए के सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से हमारे साथ है. बनियापुर विधान सभा मे एनडीए की भारी बहुमत से जीत निश्चित है. मौके पर कान्तु ठाकुर, कामेश्वर सिंह, ब्रजेश मिश्रा, नन्हे ओझा, प्रमोद कुमार,गोबिंदा सिंह सहित दर्जनों थे.

Baniyapur: बिहार विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने को लेकर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले तथा मतदातों को डराने धमकाने वालों को चिह्नत करने में जूटी है. बनियापुर तथा सहाजितपुर थाने में 2100 लोगो के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है. इनमें बनियापुर में 1600 तथा सहाजितपुर में 500 लोग शामिल हैं. वहीं दोनो थानों में 50 लोगो के विरुद्ध 110 की कार्रवाई की गई हैं. 110 की कार्रवाई की जद में आने वाले शरारती तत्वों को दस लाख के बंध पत्र पर छोड़ा गया हैं. चुनाव के दौरान यदि इनके द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई जाती है या फिर किसी तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. आरोप तय होने पर इनसे दस लाख की वसूली भी की जाएगी. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया की हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है. दोनो थानों की पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों द्वारा लागातर फ्लैग मार्च निकाल लोगों को भयमुक्त किया जा रहा है.

27 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई, दूसरे थाने में देंगे हाजिरी

बनियापुर में 13 तथा सहाजितपुर में 14 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट ( सीसीए) के तहत कार्रवाई की गई है. चुनाव के दौरान ये सभी दूसरे निकटम थाने में अपनी हाजिरी लगाएंगे. इस दौरान इन पर पुलिस की विशेष नजर भी रहेगी. हाजिरी नहीं लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीसीए के दायरे में कई और लोग भी आ सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगो की डाटा खंगालने में जूटी है.

Baniyapur: आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनएच 331 पर चेतन छपरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान काटा गया.

चेकिंग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजात, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, सीट बेल्ट आदि की गहनता से जांच की गई. साथ ही वाहनों के डिक्की और अंदर में रखे सामानों की भी जांच की गई. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी अनावश्यक वस्तु को इधर-उधर न पहुँचाया जा सके. इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहनों का परिचालन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. वही कई छोटे-बड़े वाहन चालान कटने के डर से मार्ग बदलकर अपने गंतब्य की ओर जाते दिखे.

मौके पर एसएसटी सह सीडीपीओ बनियापुर रेणु कुमारी, एसआई अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

बनियापुर: बिहार विधानसभा चुनाव में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में अगामी 3 नवम्बर को मतदान होनी है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अभी से ही काफी चौकस और सजग दिख रही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है. इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त माहौल प्रदान करने को लेकर बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, भुषाव, हर्षपुरा, नगडीहा, सतुआ, चांदपुर सहित दर्जनों चिन्हित स्थलों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ कदमताल करते हुए अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मतदान करने अनुरोध किया गया.

फ्लैगमार्च का नेतृत्व बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. वही लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वैकिल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है. साथ ही सूबे में पूर्णतः शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Baniyapur: जदयू राज्य परिषद सदस्य एमएलए प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को विधानसभा अंतर्गत दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर विधानसभा स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया. वर्चुअल सम्मलेन को जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी,मंत्री महेश्वर हजारी आदि ने संबोधित किया.

इस दौरान मंत्री और नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. साथ ही सड़क,
बिजली,पानी,स्वास्थ्य ,सात निश्चय योजना सहित सरकार प्रायोजित तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

इधर वर्चुअल सम्मलेन को सफल बनाने के लिये जदयू नेता वीरेंद्र ओझा के अगुआई में पार्टी कार्यकर्ता एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, लोगों के बैठने के लिये माकूल व्यवस्था आदि का प्रबंध करने में जुटे रहे.

इस दौरान खैरनपुर, अरना में भोला प्रसाद,बराहीपुर में मुन्ना सिंह,मदारपुर में वीरेंद्र राय, खजूरी में सद्दाम हुसैन, गोढ़ना में अजय सिंह, समस्तपुरा में राजू सिंह, मशरख प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह, धनाव में प्रभु मांझी खबसी में हरेंद्र राय, रेपुरा में बब्लू पांडेय, मेढुका में राधाकांत सिंह,धनगड़हा में मणिभूषण ओझा,सतुआ में शहीब मुखिया,धोबवल में जनार्दन शर्मा,श्रीपुर में गुलाब ठाकुर के आवास पर वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण हुआ. जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हो वर्चुअल संवाद का श्रवण किये.

जदयू नेता ने बताया कि चार दिन पूर्व से ही लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिये लिंक भेजा जा रहा था.
जिसको फलस्वरूप हजारों की संख्या में वर्चुअल संवाद में जुड़कर लोगों ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है. मौके पर जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा, बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, दारा सिंह, राजकुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Baniyapur: बनियापुर में किराना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कुछ भी बाजार की है जहां देर रात दुकान बंद करके नगर मिला रहे किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है.गल्ला व्यवसायी के सीने व सिर में गोली लगी है.

घटना को लेकर पड़ोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था. रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था. घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.

वहीं दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे. जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. फिर अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी.


घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार,सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुट गए हैं.

लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसायी के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे.  घायल को रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रख लोगों ने आक्रोश जाहिर किया.इधर व्यवसायी के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है.

Saran/Baniyapur: सारण में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर का है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. मृतक मिर्जापुर गांव निवासी अदालत पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र शिवानंद पांडेय बताया जाता है.

आर्थिक तंगी से था परेशान

आस पड़ोस के लोगो ने बताया की मृतक आर्थिक तंगी को लेकर महीनों से परेशान था.परिजनो ने बताया कि मृत युवक बैंक से लोन लेकर टैम्पू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण कर लेगा. साथ ही लिए गए कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉक डाउन के कारण वह महीनों से घर में ही था. काम बंद होने से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रहा था.

सोमवार को वह काफी परेशान था. इसी बीच वह घर के एक कमरे में अपने को बंद कर लिया. परिजनों को लगा कि वह कमरे में सोया है. काफी देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तब लोगो को शक हुआ. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो युवक को फंदे से लटका देख सभी सन्न रह गए.

फिर घटना की सूचना ने पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि घर में किसी वयस्क पुरुष सदस्य के नहीं होने तथा मृतक की पत्नी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Chhapra: बनियापुर प्रखण्ड के कल्याणपुर नजीबा ग्राम को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम निवासी समाजसेवी एवं शिक्षावीद् सी.पी.एस. ग्रुप के निदेशक डा. हरेन्द्र सिंह के पूज्य पिताजी स्व. भरत सिंह के पुण्य तिथि पर मूर्ति अनावरण सह स्कूल भवन का शिलान्यास बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधे के अपार अवसर उपलब्ध है. राज्य के बारे में देश के लोगों की सोंच बदल रही है. जहाँ हर व्यक्ति पैसे के पीछे तेजगति से भाग रहा है वैसी स्थिति में सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूसन्स के निदेशक डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा समाज सेवा एवं ग्रामोत्थान हेतु उठाया गया कदम सराहनीय है. हमें हर सम्भव इन्हें मदद करना चाहिए. यदि ऐसी सोच पाँच प्रतिशत व्यक्ति में हो जाय तो बिहार देश के अग्रणी राज्यों में अपनी भूमिका अदा करेगा.

वही पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के जमाने में बहुत लोगों के पास पैसा है परन्तु समाज के बारे में सोचने का समय नही. प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नही.

सी.पी.एस ग्रुप के निदेशक डाo हरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे स्वo पिता मेरे आदर्श तथा प्रेरणा के स्त्रोत है. उनका सपना था कि मेरा भी गाँव स्मार्ट होता अतः उनके सपने को साकार करने के लिए कृत-संकल्पित हूँ.

इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया, ग्रामीण शिक्षाविद् के साथ ही पश्चिम बंगाल के विधायक अर्जून सिंह, एम.एल.सी ई0 सचिदानन्द राय, विधान परिषद के पूर्व उप सभापति परवेज आलम, जदयु जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, तारकेश्वर सिंह बच्चा राय सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह एवम उमाशंकर साहू ने किया.