Chhapra: बीएड परीक्षा की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली की अध्यक्षता में कुलपति प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कुलपति ने राजेन्द्र महाविद्यालय तथा जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक क्रमशः प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह तथा प्रो कृष्ण कुमार बैठा एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह के साथ परीक्षा की तैयारी का फीडबैक लिया.

कुलपति ने समीक्षा करते हुए केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशा-निर्देश का ख्याल रखते हुए परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया जाए और विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बैठने का व्यवस्था किया जाए. सभी विद्यार्थी तथा परीक्षा निरीक्षक के लिए मास्क पहना अनिवार्य होगा. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार सिंह तथा सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल भी उपस्थित रहे.

Chhapra: 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाली B.ed फाइनल ईयर 2018-20  की परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हो गया है. हाल ही में जेपीयू में परीक्षा मंडल की बैठक में कुलपति ने निर्णय लिया था कि 29 सितंबर से जेपीयू के B.ed फाइनल ईयर सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा.

इसके तहत छपरा, सीवान, गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों के फाइनल ईयर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दिया गया था. यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है, छात्र JPU की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे, छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हेल्पडेस्क भी बनाया हुआ है. जहां आवेदन संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

छात्रों को www.jpuresults.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंट आउट लेना है, फिर डॉक्यूमेंट अटैच करके संबंधित महाविद्यालय में सत्यापित कराना है. छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 180 दिन का उपस्थिति प्रमाण पत्र भी संलग्न होगा करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2445 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं बिना पंजीयन के फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा.