Chhapra: छपरा के अवंती क्लासेज द्वारा ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज की लॉन्चिंग के तहत 12वीं क्लास के सब्जेक्टिव परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही जे ई ई व नीट आदि की तैयारी के लिए छात्रों का टेस्ट ऑनलाइन लिया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में छात्र ऑनलाइन टेस्ट से जुड़े. संस्थान के ल प्रबंधक सौरभ ने बताया कि 12वीं के छात्रों का  फुल बोर्ड पैटर्न पर आधारित लिया गया. साथ ही साथ आईआईटी, जेईई, नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को भी टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन किया गया.

सौरभ ने बताया कि कोविड-19 के कारण सभी कोचिंग संस्थान बन्द है. लेकिन छात्रों की तैयारी पर कोई असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस रेगुलर चलाए जा रहे हैं. साथ ही साथ छात्रों का समय अंतराल पर भी लिया जा रहा है. सौरभ ने बताया कि हमारे छात्रों ने इस बार जेईई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और कई छात्र एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई भी कर गए हैं. उन्होंने बताया कि अवन्ति क्लासेस पूरे देश भर में टेस्ट सीरीज चला रहा है ताकि छात्रों की तैयारी और बेहतर ढंग से हो सके.

छपरा: बुधवार को CBSE ने जब दसवीं का रिजल्ट घोषित किया तो छपरा के कई कोचिंग संस्थानों के छात्रों का काफी शानदार रहा. छपरा के अवन्ती क्लासेस के कई छात्रों ने 95% से अधिक अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया. संस्थान की छात्रा पलक सिन्हा ने सबसे ज्यादा 96.2 अंक लाकर अवंती क्लासेस का नाम रोशन किया है. संस्थान की छात्रा राशिका ने 95. 4 और वर्षा ने 95% अंक अर्जित किए हैं.


इसके अलावा हर्ष कुमार सिंह ने 93%, महिमा कौशिक ने 92. 8%, भव्या कुमारी ने किया में 91. 8%, अश्मी ने 91.2%, प्रियांशु ने 91.2, संभव वर्मा ने 91.2 ,एकलव्य कुमार ने 90.4 और अंकुर कुमार ने 90% अंक हासिल किए हैं. प्रबंधक ने बताया कि पिछली बार से इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया है. उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Chhapra छात्रों की पढ़ाई में गैप ना हो इसके लिए Avanti Classes ने 8 वीं से 11वीं तक का बैच शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. अवंती क्लासेस के सौरभ ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया है और सरकार भी ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में 22 जुलाई से 8वीं, 9वीं, 10वीं और 11वीं के लिए क्लासेस शुरू होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

 FOR REGISTRATION: CLICK HERE

https://forms.gle/1NND7QXfxcdA9K7K8

उन्होंने बताया कि JEE और NEET की तैयारी के लिए भी नया बैच शुरू हो रहा. छात्र 15 जुलाई से शुरू हो रहे डेमो क्लासेस में भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए लिंक जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण मार्च से कोचिंग संस्थान स्कूल बंद है. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को ही बढ़ावा ज्यादा दिया जा रहा है. 31 जुलाई तक सरकार ने कोचिंग क्लासेज, स्कूल आदि बंद करने आदेश दिया है.

आपको बता दें कि अवंती क्लासेज के देशभर में सेंटर स्थापित है.छपरा के सेंटर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है और छात्रों को JEE व NEET की भी तैयारी शुरू करा दी गई है. ताकि छात्रों तैयारी प्रभावित न हो.

Chhapra:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए छपरा के सभी कोचिंग व स्कूल बंद हैं. ऐसे में छपरा में IIT व मेडिकल को कोचिंग भी बन्द हैं. IIT व मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए छपरा के Avanti Classes ने एक नई पहल की है. Avanti Classes, Avanti Gurul App के जरिये घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ा रहा है. इस App के जरिये हज़ारों बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन IIT व मेडिकल की पढ़ाई कर तैयारी कर पा रहे हैं.

इसके लिए विशेष तौर पर छपरा में स्टूडियो भी बनाया गया है, जहां से शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढा रहे हैं. यहीं नहीं देशभर में Avanti Clases द्वारा 12 अलग अलग शहरों में लाइव क्लास के लिए स्टूडियो बनाया गया है, जिससे छात्रों की JEE व मेडिकल की तैयारी में कोई कमी न रहे.

छपरा में Avanti के प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि Technology की मदद से खास पहल की गई है. इसके माध्यम से छात्रों को घर पर ही सारे विषयों के लाइव क्लासेज चलाये जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बेहद आसानी से होगी और छात्र घर बैठे आसानी से पढ़ सकते हैं, और उन्हें संक्रमण का भी कोई खतरा नहीं होगा.

क्लास के लिए कोई शुल्क नहीं

Avanti Gurukul app बिल्कुल फ्री है. इसे कोई भी छात्र इस्तेमाल करके पढ़ाई व प्रैक्टिस कर सकता है. App में स्मार्ट रिवीजन, वीडियोज आदि की सुविधाएं है. बिना किसी शुल्क के छात्र सभी वीडियोज व टेस्ट सीरीज एक्सेस कर सकते हैं.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में सभी स्कूल, कोचिंग, कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद से पठन पाठन का कार्य बंद है. छात्रों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए AVANTI CLASSES ने ऑनलाइन व्यवस्था शुरु कर दी है.

  • अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा के तहत सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को मिला स्कॉलरशिप

Chhapra: छपरा के अवंति क्लासेज द्वारा शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में टैलेंट सर्च परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल के प्रवेश की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान किया गया.

इस टैलेंट सर्च परीक्षा विद्यालय के 10 वीं कक्षा के छात्र घनश्याम कुमार ने परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में सालोनी कुमार प्रथम स्थान पर रही इन दोनों को अवंति क्लासेज द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावें दूसरा रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई. वहीं तीसरे स्थान पर आने वाले को 35 प्रतिशत व इसके बाद 10 वीं रैंक तक के छात्रों के लिये 20 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गई.

इसे भी पढ़ें: ठंड के मद्देनज़र डीएम का आदेश, जिले में 8 जनवरी तक वर्ग 8 तक की कक्षाएँ स्थगित

JEE-NEET की तैयारी के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन

वहीं सभी उत्तीर्ण बच्चो को आवंटित क्लासेज द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. जिसमें कुमार सौरव, प्रतीक सिन्हा और राकेश ने छात्रों को करियर को लेकर मार्गदर्शित किया.

उन्होंने बताया कि कैसे छ्परा में ही रहकर इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी की जा सकती है. इस दौरान छात्रों को 10 वीं के बाद कैरियर सिलेक्शन व अन्य मुख्य बिंदुओं के बारे में समझाया गया. अवंति के सौरभ ने बताया कि हर साल अवंति क्लासेज द्वारा पूरे देश मे टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए 15 करोड़ तक कि स्कॉलरशिप दी जाती है. छपरा  के शिशु मंदिर में 6 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ो बच्चों के हिस्सा लिया था.

Chhapra: सीबीएसई द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में सारण के छात्र- छत्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में अवंती क्लासेज की छात्रा आस्था नारायण ने 91.4% अंक लाकर संस्था का नाम रौशन किया है. आस्था को केमेस्ट्री में 95 अंक, इंग्लिश में 90 अंक मिले है. वही संस्था के छात्र अजीत कुमार ने 74.8% अंक अर्जित किये हैं.

 

आराध्या

इसके अलावा मोहम्मद वसीम को 72.2% ,सृष्टि स्वधा को 76% साथ ही मोहम्मद जुनैद को 60.8%, अंक संस्था के सभी छात्र पास कर चुके हैं.

वर्षा

वहीं बायोलॉजी में आराध्या वर्मा ने 89% अंक हासिल किया है. आराध्या को फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93 और बायोलॉजी में 95 अंक अर्जित हुए हैं. इसके अलावा हीना प्रवीण को 71%, वर्षा रानी को 81% प्रतीक कुमार को 80%, कुमारी ज्योति को 74% व सना प्रवीण को 78% अंक मिले है. छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के प्रबन्धक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.

Chhapra: शहर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में Avanti क्लासेस द्वारा टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया. इस दौरान आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के 126 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. इसके अलावें शहर के विनर्स अकादमी में भी Avanti क्लासेस द्वारा टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 10 वीं के 31 छात्रों ने हिस्सा लिया.

Avanti क्लासेस छपरा के निदेशक सौरभ ने बताया कि शहर के अन्य स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद इसमें सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को पढ़ाई के लिए अवंती लर्निंग सेंटर द्वारा 76 लाख स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.।