Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल में मनाई गई. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आधारित, जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि की लकीर खींच दी है. वह अपने आप में अमिट है इनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का काव्य पाठ भी किया तथा उनके द्वारा रचित कविताओं पर प्रकाश भी डाला. इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम में अपने विचार एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, अनिल कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रो देवेंद्र सिंह, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, धर्मेंद्र चौहान, विनोद कुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, आशुतोष बाबा एवं अन्य गणमान्य एवं जिला पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.

भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु कहे जाते है. वे एक अच्छे कवि भी थे. उनकी रचनाओं को आज भी लोग खूब पसंद करते है. सुनिए उनकी कुछ कविताओं के अंश.

देखिये VIDEO

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव स्थल’ गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हू. भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे. भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे.


Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी सारण द्वारा सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल, कम्बल वितरण किया गया.

इसका आयोजन जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : छात्रों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लगेगी: राजीव प्रताप रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल जाकर रोगियों के बीच कम्बल, फल वितरण, भाजयुमो द्वारा रक्त दान का शिविर लगाकर रक्त दान करना है ताकि वह खून किसी गरीब को कम आ सके, स्वच्छता अभियान, केंद्र सरकार द्वारा चलाए का रहे कल्याणकारी योजानाओं को बताना शामिल है.

इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक ज्ञानचन्द्र मांझी, जनक सिंह, प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कु सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, ई सतेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी राकेश सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, कामेश्वर ओझा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, शांतनु कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.