Chhapra: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण किया है. छात्रों ने अपने इस निर्माण से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

शहर के विशेश्वर सेमिनरी इंटर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की दो दिवसीय कार्यशाला में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के दो छात्र गौरव पाण्डेय और दिव्यांशु राज ने विज्ञान शिक्षक अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाग लेते हुए इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण कर जिला भर से आये अतिथियों, मेंटर्स और प्रतिभागियों को आश्चर्यचकित कर दिया.

छात्रों की परियोजना की सभी ने तारीफ की है. प्रतियोगिता के अंत मे दोनों छात्र वैज्ञानिकों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया और समस्त विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय और जिला का नाम रौशन करने की अपील की.

क्या है ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल
ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल से यातायात के साधनों को सुरक्षा मिलेगी. जिससे गाड़ियां आपसी टक्कर से बच सकती है. साथ ही साथ सेना और सस्त्र बालों के बहुत काम आ सकती है. ये ऑब्स्टकल व्हीकल स्वतः दुश्मनों के ठिकानों को खोज सकती है और व्हीकल पर लगे आटोमेटिक हथियारों से दुश्मनों को ढेर कर सकती है. यह नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में सड़कों के नीचे छिपे विस्फोटकों को कुछ मीटर पहले ही पता लगा सकती है. जिससे जान माल की हानि से बच जाए सकता है.

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के संरक्षक एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह एवं बीसीए सारण के सचिव सत्यप्रकाश राय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक विकास होता है. उन्होंने शतरंज के खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश राय ने शतरंज के विकास में छपरा जिला शतरंज संघ की भूमिका महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किए गए कार्य अन्य खेल संघों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है.

अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार सिंह ने अतिथियों माल्यार्पण कर किया मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू , संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा , प्राचार्य मुरारी सिंह , कुमार शुभम सहित कई शतरंज -प्रेमी उपस्थित रहे.

मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
बालक वर्ग-

शिवम आनंद ने प्रकाश कुमार को हराया. इसी प्रकार प्रशांत कुमार ने अभिषेक कुमार को, अभिषेक यादव ने प्रतीक कुमार को, प्रेम कुमार ने आदर्श कुमार सिंह को, आकाश कुमार ने प्रियांशु तिवारी को, प्रिंस कुमार में आकाश प्रताप को आलोक कुमार ने रक्षित कुमार सिंह को, राहुल कुमार सिंह ने अमन कुमार को, अंबर श्रीवास्तव ने रंजन तिवारी को हराया.

बालिका वर्ग:

इसी प्रकार बालिका वर्ग में खुशी ने श्रेया त्रिवेदी को हराया, सुहानी प्रिया ने निहारिका सिंह को, तान्या ने साक्षी कुमारी को हराया.

प्रतियोगिता में कुल 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम 3:00 बजे होगा.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सामरोह में 11वी और 12 वीं के छात्रों के अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे. इस मौके पर परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को अभिभावकों  को दिखायी गयी.

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से ही अभिभावकों और विद्यार्थियों का आगमन शुरू हो गया. कार्यक्रम को लेकर उनमें काफी उत्सुकता थी.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. जिससे बच्चे एवं अभिभावक सुगमतापूर्वक अपने उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया. अभिभावक अपने बच्चों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन कर काफी संतुष्ट दिखे.

विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों की सराहना करते हुए उन्हें मुक्तकंठ से धन्यवाद दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना की तथा विद्यार्थियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा दी. सभा का संचालन विद्यालय के उपायप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

छपरा: ज़िले के सभी प्राइवेट स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक कि पढ़ाई स्थगित की गई है. यह निर्णय रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी बैठक में लिया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक की पढ़ाई स्थगित की गयी है. सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम निर्णय लिए गये.

महासचिव हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज़िले में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से ज़िले प्रत्येक प्रखंड में कोऑर्डिनेटर की बहाली की जाएगी और इसमें स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. जिसके बाद प्रखण्ड स्तर पर स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. ताकि प्रतिभावान व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो की मदद की जा सके.

इस अवसर पर सचिव एस के बर्मन(HKIS), महासचिव हरेंद्र सिंह(CPS), संत जोसेफ अकादमी से देव कुमार सिंह, विकी आनंद, रंजीत सांडिल्य के साथ अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रशासन ने पहल करते हुए स्कूल के शिक्षक स्व० रामदास चतुर्वेदी के परिवार को सहायता प्रदान की है. पूर्व शिक्षक विगत दो वर्षों से असाध्य बीमारी से पीड़ित थे और पिछले महीने उनका देहांत हो गया.

विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं, सदस्य तथा प्रबंधन की ओर से मंगलवार को उनके श्रद्धा-क्रम के अवसर पर एक लाख रूपये की सहयोग राशि निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह के हाथों उनके सुपुत्र भी प्रियव्रत को दिया गया.

इसके साथ ही उनके पुत्र को प्रबन्धन द्वारा विद्यालय में सेवा प्रदान करने हेतु नियुक्त पत्र प्रदान किया गया. विद्यालय के द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत किया गया प्रयास सराहनीय कदम है.