Chhapra: ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के चौथे तीन दिवसीय समारोह का आयोजन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया गया. जिसमें देश के 29 राज्यों के प्राइवेट स्कूल के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया.

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि में मोहम्मद असलम शेर खान पूर्व कैप्टन हॉकी इंडिया, पार्वती, अरुणाचल प्रदेश ने सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा पर अपना अपना विचार व्यक्त दिया.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माईल अहमद के द्वारा
विद्यालय के निदेशक एवं जिला प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेंद्र सिंह को शिक्षा जगत में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेलकूद के साथ साथ नैतिक और सामाजिक ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि वह सही मार्ग अपनाएं. उपस्थित सभी डॉ सिंह के विचारों से काफी प्रभावित हुए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समारोह की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन पूरे देश के प्राइवेट स्कूल को एकजुट करने का कार्य किया है. देश की पूरी जनसंख्या का एक तिहाई भाग के बच्चे प्राइवेट स्कूल में अध्ययन करते हैं. शिक्षा जगत में अहम भागीदारी के लिए ही सरकार का हमे प्रोत्साहन मिलता है.

श्री सिंह के छपरा पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने उनका स्वागत किया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है. बुधवार को तीनों छात्र अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव लखनऊ के लिए रवाना हुए. यह विज्ञान महोत्सव 4 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक लखनऊ के साइंस विलेज में चलेगा. जिसमें देश के साथ साथ विदेशी छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं.

इस महोत्सव में सीपीएस के छात्र पर्यावरण संरक्षण पर अपना प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने हेतु चयन होने पर विद्यालय परिवार के साथ साथ जिले के लिए गर्व की बात है.

चयनित छात्रों में गौरव पांडे, दिव्यांशु राज, तथा आदित्य राज है. जिनका नेतृत्व विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा करेंगे.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह , प्राचार्य मुरारी सिंह , प्रबंधक विकास कुमार ने उनकी सफलता हेतु अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की.

 

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सामरोह में 11वी और 12 वीं के छात्रों के अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे. इस मौके पर परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को अभिभावकों  को दिखायी गयी.

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से ही अभिभावकों और विद्यार्थियों का आगमन शुरू हो गया. कार्यक्रम को लेकर उनमें काफी उत्सुकता थी.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. जिससे बच्चे एवं अभिभावक सुगमतापूर्वक अपने उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया. अभिभावक अपने बच्चों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन कर काफी संतुष्ट दिखे.

विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों की सराहना करते हुए उन्हें मुक्तकंठ से धन्यवाद दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना की तथा विद्यार्थियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा दी. सभा का संचालन विद्यालय के उपायप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.