Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल विकासनगर के प्रांगण में स्व प्रमोद चंद्र शर्मा पीटी सर की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर उनकी तैल चित्र पर विद्यालय परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की पीटी सर की कृतियों का बखान करने का शब्द नहीं. विद्यालय के प्रति किए गए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता, उनका व्यक्तित्व महान था.  

सारण की बेटी बनी एसडीएम
विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार की देखरेख में विद्यालय के बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्व पी टी सर की धर्मपत्नी रानी शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों से अपील किया कि अध्ययन के साथ साथ खेलकूद के प्रति भी अपनी क्षमता बनाए रखें. वार्षिक खेलकूद महोत्सव में कबड्डी, वॉली बॉल, क्रिकेट, दौर प्रतियोगिता के साथ साथ आधे दर्जन से ज्यादा खेलो का संपादन किया गया. इन खेलों में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. सभी वर्गों के खेलों से संबंधित विजेताओं को प्रशस्ति पत्र मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि रानी शर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि सारण जिला कबड्डी संघ के पंकज कश्यप मजूद रहे.

Chhapra: ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के चौथे तीन दिवसीय समारोह का आयोजन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया गया. जिसमें देश के 29 राज्यों के प्राइवेट स्कूल के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया.

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि में मोहम्मद असलम शेर खान पूर्व कैप्टन हॉकी इंडिया, पार्वती, अरुणाचल प्रदेश ने सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा पर अपना अपना विचार व्यक्त दिया.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माईल अहमद के द्वारा
विद्यालय के निदेशक एवं जिला प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेंद्र सिंह को शिक्षा जगत में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेलकूद के साथ साथ नैतिक और सामाजिक ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि वह सही मार्ग अपनाएं. उपस्थित सभी डॉ सिंह के विचारों से काफी प्रभावित हुए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समारोह की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन पूरे देश के प्राइवेट स्कूल को एकजुट करने का कार्य किया है. देश की पूरी जनसंख्या का एक तिहाई भाग के बच्चे प्राइवेट स्कूल में अध्ययन करते हैं. शिक्षा जगत में अहम भागीदारी के लिए ही सरकार का हमे प्रोत्साहन मिलता है.

श्री सिंह के छपरा पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने उनका स्वागत किया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्राओं को रंगोली बनाने का कार्य था. वहीं छात्रों को दीप सज्जा का कार्य दिया गया था. इस दौरान तीसरी कक्षा से लेकर के बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर और उत्साह पूर्वक भाग लिया.

विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए बड़े ही खूबसूरत तरीके से विभिन्न संदेशों के साथ रंगोली का चित्रण किया. वहीं लड़कों ने अपने नन्हे उंगलियों से गीली मिट्टी से बहुत सारे संदेश सहित प्रतिमाओं को उकेरा. रंगोली के माध्यम से छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिवाली के दिए शहीदों के नाम , पेड़ बचाओ और पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन दिवाली क्लीन दिवाली, स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत, जल ही जीवन है, जैसी भाव का चित्रण किया और सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम के संयोजक और विद्यालय प्रबंधन विकास कुमार ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और पढ़ाई के साथ साथ और भी क्रियाकलापों में अपनी सहभागिता देने की अपील की. वहीं विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध दिखे और सब को शुभाशीष दिया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छठी वर्ग से लेकर के दसवीं वर्ग के करीब 25 छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार अत्यंत ही मनमोहक राखी बनाकर का प्रदर्शित किया, जिसमें किसी ने राखी में तिरंगे का स्वरूप दिया तो किसी ने प्रकृति की छटा बिखेरी.

दसवीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी रखी से वीर शहीदों को नमन किया. वही नौवीं की छात्राओं ने केरल की बाढ़ पीड़ितों को याद किया. आठवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने अपनी रखी से अटल जी को याद किया.

छात्राओं की इस प्रतिभा से विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह, प्रचार्य श्री मुरारी सिंह और विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार मुग्ध दिखे और शुभकामनाएं दी.

 

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) के छात्रों ने JEE Main परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है.

CPS के 6 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि अपने जिले को भी गौरवान्वित किया है.

JEE Main परीक्षा में विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, अमन कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार सिंह, सौरभ कुमार और विवेक कुमार ने सफलता प्राप्त की है.

इन छात्रों को CPS के निर्देशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है.