New Delhi: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही सरकार को सवालों में घेर लिया. श्री रूडी ने कहा कि बिहार में टूरिज्म के नाम पर आज तक केंद्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया. श्री रूडी ने अपना बातों को रखते हुए कहा कि वो 3 साल से फाइलों को लेकर घूम रहे हैं. लेकिन यह फाइलें भारत सरकार के किस कार्यालय में जाकर कहां विलीन हो जाती हैं उन्हें भी नहीं पता चल पाता.

सारण में डॉलफिन को लेकर सवाल

उन्होंने कहा कि गंगा और गंडक नदी में डॉल्फिन पाई जाती है. जो एक दुर्लभ जंतु है. डॉल्फिन को देखने हम विदेश जाते हैं, लेकिन बिहार के सारण में पाए जाने वाले डॉल्फिन को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही.

बिहार में पर्यटन को लेकर किये सवाल

इसके साथ ही रूडी ने सोनपुर पशु मेला को लेकर भी सदन में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि सोनपुर में लगने वाला पशु मेला एशिया प्रसिद्ध मेला है. लेकिन मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने मांग की केंद्र सरकार डॉल्फिन और सोनपुर पशु मेला को इको टूरिज्म के अंतगर्त विकसित करें.

Read Also: बीच सड़क पर लगती है सुअरों की महफ़िल, लोगों में समाया महामारी का डर, प्रशासन मौन

श्री रुडी ने अपने मौखिक प्रश्न संख्या 207 में पूछा था कि बिहार में केंद्र सरकार इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है और क्या बिहार सरकार ने पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि संस्वीकृत करने का अनुरोध किया है ? श्री रुडी ने पर्यटन मंत्री से इसका विवरण मांगा.

पर्यटन मंत्री का जवाब

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आने होते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केवल आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजे जाने चाहिए.

जवाब से असंतुष्ट

पर्यटन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट श्री रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. श्री रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत की थी और अगर अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते हैं, तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला था. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत बढ़ावा दे रहा है.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रविवार को जिले के अमनौर प्रखंड में निर्मित वातानुकूलित विश्व-प्रभा केंद्र को रोगियों के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया . शुभारंभ के पहले दिन 178 मरीजो का पंजीयन हुआ. इस केंद्र पर मरीजों के आंख, न्यूरो, हार्ट, किडनी जैसे अन्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा. इस सुप्रभा केंद्र को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने निधि कोष से निर्मित कराया है.

सांसद द्वारा प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील, डॉ अनिता अम्बस्ट, डॉ पूजा सिन्हा, डॉ वर्षा के साथ ही वरिष्ठ न्यूरोलाजिस्ट डॉ रोहित सिंह द्वारा सप्ताह में एक दिन इस केंद्र में आँख, हार्ट, किडनी, न्यूरो आदि से संबंधित मरीजों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करवाया है.

चिकित्सा केंद्र में प्रसिद्ध डाॅ प्रभात रंजन पैथोलाजी लेबोरेटरी द्वारा जांच की भी व्यवस्था की गई. जहां रोगियों के जांच उपरान्त संबंधित बिमारी की दवा दी गई. अगले रविवार को रोगियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जायेगा कि उनका इलाज दवा से ही हो जायेगा या आॅपरेशन करना पड़ेगा. इसके पश्चात उनके समुचित इलाज का प्रबंध किया जायेगा.

दिल की बीमारी, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग आदि का भी होगा इलाज

इस संदर्भ में सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रुडी ने बताया कि केंद्र में अगली बार से गुर्दा रोग, दिल की बीमारी, न्यूरोलाॅजी, हड्डी रोग आदि से पीड़ित मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी की गई है. विदित हो कि श्री रुडी ने चिकित्सा केंद्र के विषय पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया था. स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उन्हें अन्य रोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सारण में कराने की सलाह दी थी. इसपर तुरंत अमल करते हुए सांसद ने अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क साधा. इसका परिणाम यह निकला कि अब यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ के अलावा, किडनी, हर्ट और न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित बीमारियों के इलाज की भी व्यवस्था हो पाई है. प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा, उच्च स्तरीय चिकित्सा की सेवा अब सारणवासियों को सारण में ही उपलब्ध हो पायेगा, इसके लिए उन्हें पटना या किसी अन्य बड़े शहरों के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

शुभारंभ कार्यक्रम में कामेश्वर ओझा, भाजपा नेता शेखर सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, ओप्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Dighwara: सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर अब दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानांतरण नहीं होगा. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया है.

रविवार को सांसद श्री रुडी से मिलने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उनके आवास पर आये थे. इसी दौरान सांसद ने दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानांतरण से स्थानीय जनता को होने वाली असुविधा के बारे में बताया और स्वास्थ्य केंद्र को यथावत रखने का आग्रह किया. इसपर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया कि पीएचसी को दिघवारा बाजार से ही संचालित किया जायेगा. साथ ही उसके उन्नयन के लिए भी उचित कदम उठाया जायेगा.

गौरतलब है कि दिघवारा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता है. जिसको प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण प्रमंडल के आदेश पर उक्त पीएचसी को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. नवनिर्मित भवन जिस स्थान पर था वहां आने जाने की सुविधा नहीं थी और जलजमाव भी था. मरीजों को वहां इलाज के लिए जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. पीएचसी के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया था.

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा स्थानीय रोगियों के इलाज का मुख्य केंद्र है. यहां दरियापुर, गड़खा, सोनपुर एवं छपरा सदर की कई पंचायतों के अलावा नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डाे के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इसके स्थानांतरण से नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी. अब इस पीएचसी को यथावत रखते हुए रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा.

 

 

  1. सूबे का पहला हेवी इक्यूपमेंटप्रशिक्षण केंद्र
  2. 5 अगस्त को होगा उद्घाटन
  3. जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण
  4. विदेशों में नौकरी के अवसर मिलेंगे

Amnour: सारण सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से अमनौर में बिहार के पहले हेवी इक्यूपमेंट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है. प्रखण्ड के विश्व-प्रभा सामुदायिक केन्द्र में स्थापित यह प्रशिक्षण केन्द्र बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है.

जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण केन्द्र से युवा हेवी इक्यूपमेंट में प्रशिक्षित हो सकेंगे. यहां जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छपरा, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, रिविलगंज आदि स्थानों के युवाओं ने अपना नामांकन कराया है.

इससे न केवल इन युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे बल्कि उनको आर्थिक सबलता भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि यहां 60-60 बच्चों के बैच को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जायेगा.

5 अगस्त को होगा उद्घाटन

रविवार को इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा. इस केन्द्र का अनुमोदन अपने मंत्रित्वकाल में स्थानीय सांसद श्री रुडी ने किया था. जो अब लोकार्पित हो रहा है. इस केन्द्र का लोकार्पण बिहार सरकार में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत करेंगे.

विदेशों में मिलेगी नौकरी

इस संदर्भ में बातचित के क्रम में सांसद ने बताया कि रविवार को औद्योगिक क्षेत्र, कारखानों और खान वाले इलाकों के अलावा हैवी इक्यूपमेंट में हुनरमंद युवाओं की में भी अत्यधिक मांग विदेशों में भी है. इसलिए यहां से प्रशिक्षित युवाओं को पासपोर्ट बनाने में भी सहुलियत प्रदान की जायेगी और उन्हें विदेश जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा.

सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सांसद के विकासवादी कार्याें में यह कार्य राज्य के युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा.सोनपुर और छपरा में भी इसकी एक शाखा खोलना प्रस्तावित है.

ILFS द्वारा होगा संचालन
अमनौर स्थित केन्द्र का संचालन देशभर में कौशल का काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) द्वारा किया जायेगा. बतातें चले कि आईएलएफएस, स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के बीच की एक संयुक्त उद्यम है.

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास सारण को देश के आदर्श जिला के रूप में स्थापित करने का है. इसके लिए सारण में विकास के विविध आयामों को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने छपरा से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ की बात करते हुए कहा कि पहले जहां छपरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए चार से पांच घंटे लगते थे, वही इस पथ के निर्माण से अब 50 मिनट में यह दूरी तय की जाती है. इसके निर्माण से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि इसके निकटवर्ती ग्रामीणों को भी फायदा हुआ है और उनका आर्थिक, सामाजिक विकास संभव हुआ है. इससे कभी पांच हजार रुपये कट्ठा बिकने वाली उनकी भूमि अब पांच लाख रुपय कट्ठा बिक रही है.

सांसद ने बिजली पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध बिजली के मामले में भी सारण नम्बर एक है.
पहले जहां क्षेत्र में बिजली की किल्लत रहती थी वहीं. अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 21 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है.

उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तत्कालीन उर्जा मंत्री पीयूष गोयल की सूझबूझ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि सारण में विकास के विविध आयामों पर काम हो रहा है. स्थानीय जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाला हर क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है. इन सभी कार्यों की समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है. यही कारण है कि हाल में मढ़ौरा छपरा पथ और गरखा पथ के निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार से टीम बुलाया गया था.

 

मढ़ौरा: शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा में शिविर लगाकर 350 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर श्री रूडी ने कहा कि इस योजना ने गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर जीवन का सबसे कीमती उपहार दिया है.

 

सारण में अबतक 1.75 लाख  गैस कनेक्शन बंटे

सांसद ने बताया कि बिहार में निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण में सारण प्रथम स्थान रखता है. अभी तक सारण में रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित हुए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शीला नाथ सिंह ने किया, जबकि संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह प्रमुख वक्ता थे.

इस मौके पर सिविल एसडीओ, डीएसपी, नगर अध्यक्ष, सदर अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.