गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव सहित जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में जब्त किए गए वाहन के चालक से जुर्माने की राशि वसूली की गई.

उधर जांच अभियान की सुगबुगाहट होते ही बिना कागज़ात, अधूरे कागज़ात और बिना हेलमेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक मुख्य सड़क को छोड़ गलियों के रास्ते जाते नज़र आये. वही चार पहिया वाहन चालक भी अपनी कमजोरी को देख रास्ता बदलते नज़र आये.

शहर के थाना चौक पर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर में पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस, प्रदूषण की जांच दो पहिया और चार पहिया वाहनों की हुई. बिना कागज़ात और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चला रहे चालकों के अलावे अधूरे कागज़ात वाले वाहन चालकों से हजारों रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गयी.

Mashrakh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मशरख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के बीच फलों का वितरण किया गया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के द्वारा मरीजों के बीच फलों का वितरण करने के साथ साथ उनका हालचाल पूछा गया. मशरख अस्पताल के एक एक वार्ड में जाकर मरीजों के बीच फल का पैकेट वितरण करने के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुचे अन्य सभी लोगों को भी फल का पैकेट दिया. इसके अलावे क्षेत्र के महादलित बस्ती में जाकर हर गरीब एवं असहाय लोगों व बच्चों के बीच फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया.

पूर्व विधायक श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मशरक दक्षिण मंडल अध्यक्ष जमादार यादव, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेक नाथ तिवारी, नरेश मिश्र, अमरेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.

Panapur:  मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से पानापुर में दो बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हजाम टोली में दोपहर के वक्त ठनका गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. और मृतका के परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल  है. मृतकों में शैलेश ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी हैं.

परिजनों ने बताया कि तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से दोनों बच्चियों की मौत उस समय हो गई जब वे अपने घर के बरामदे में बैठी थी. ठनका की चपेट में आने से  दोनों अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजन दोनों को उपचार के लिए पीएचसी पानापुर ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया .

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष के डी यादव पीएचसी पहुँचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियो को दे दी गयी है .

Mashrkah: स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड-13 मे वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या कर पोखरे में फेकने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान खजुरी गांव निवासी स्व. ठाकुर महतो के 65 वर्षीय पुत्र पीटर महतो के रूप में की गई है.

घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि पड़ोसी द्वारा वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर जान से मार देने की धमकी दी जाती रही है. सोमवार की शाम से ही दरवाजे से चॅवर की तरफ मवेशी लाने गये थे. उसके बाद घर नही लौटने पर मोबाईल पर फोन किया गया पर मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा था. परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई तो नही मिले. गनौली चॅवर के पोखरे में मंगलवार की सुबह पोखरे में किनारे शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जमादार श्याम बिहारी पांडेय सहित पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

मामले में मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस में मृतक के पुत्र लगन महतो ने आवेदन दिया जिसमें लालबादशाह महतो, भूखर महतो समेत एक दर्जन लोगों को हत्या के लिए आरोपित किया है. थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया.

Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी के कार्यो से असंतुष्ट दिखे पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रखंड के कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर से आवेदन प्रमुख सरोज कुमारी और बीडीओ नीलिमा सहाय को दिया है.

दिए गए आवेदन में सदस्यों ने कहा है कि प्रखंड प्रमुख अपने कर्तव्यों के निष्पादन में उदासीनता बरत रही है. अपने दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 2 बार आयोजित की गई. इसके अलावे बिना बैठक मनमाने ढंग से विकास कार्यो की सूची बनाकर उसे पास कराने और क्रियान्वित करने का आरोप समिति सदस्यों ने लगाया है. प्रखंड के 9 पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.

बताते चले कि विगत 27 अगस्त 2018 को सरोज कुमारी को प्रखंड प्रमुख के लिए चुना गया था. इसके पूर्व मितेन्द्र प्रसाद यादव प्रखंड प्रमुख रह चुके है.

Chhapra: छपरा से राजधानी पटना जाना लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है. छपरा से पटना के लिए मात्र 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को 6 से 7 घंटे लग रहा. यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है. सड़क जाम के कारण लोगों को 2 घंटे की दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लग रहा है.

NH19 पर लगने वाले जाम के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. आए दिन NH 19 पर लंबा लंबा जाम लग रहा है. जिसके कारण घंटो तक वाहन है रेंगते नजर आ रहे हैं.  छपरा से पटना जाने के लिए फिलहाल सड़क मार्ग ही है, लॉक डाउन के कारण ट्रेनें बंद है, इसलिए लोग सड़क मार्ग के माध्यम से राजधानी जा रहे हैं. लेकिन सड़क पर लगने वाले जाम ने लोगों की समस्या को बढ़ा दी है.

सबसे ज्यादा जाम छपरा से डोरीगंज के बीच लग रहा है.  जाम के कारण गाड़ियां घंटों फंसी रह रही हैं.वहीं  प्रशासन भी इस समस्या के निदान के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रहा है. जिसके कारण इसका अंजाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. छपरा- डोरीगंज के बीच बालू लदे ट्रकों के कारण बुरी तरह जाम लग रहा है, NH पर पूरी तरह से ओवरलोड ट्रकों का कब्जा है, जिस कारण भयंकर जाम लग रहा है, और लोग अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए काफी परेशान हो रहे हैं.

यही नहीं दूसरी तरफ शीतलपुर दिघवारा के बीच भी जाम से बुरा हाल रह रहा है. शीतलपुर पट्टी पुल पर लंबा जाम लगने के कारण गाड़ियां घंटो तक फंसी रहती हैं.
वहीं NH-19 फोरलेन का निर्माण कार्य पिछले 10 सालों से लटका हुआ है, लोगों को NH-19 के पूरी तरह कंप्लीट होने का इंतजार है. ऐसे में फिलहाल छपरा से पटना जाना बेहद कठिन काम हो गया है.

छपरा से राजधानी पटना की दूरी को कम करने के लिए वीर कुंवर सिंह सेतु का निर्माण हुआ, शुरुआत में यह  लोगों के लिए यह काफी  बेहतर सिद्ध हुआ. इस रास्ते से  लोग 1:30 से 2 घंटे में पटना आसानी से पहुंचा रहे थे. लेकिन बालू लदे ट्रकों के परिचालन शुरू होने के कारण यह सेतु आम वाहनों के चलने लायक नहीं बचा.
वहीं छपरा से पटना जाने के लिए गरखा मानपुर मार्ग ही एकमात्र वैकल्पिक रास्ता बचा है. ओवरलोड वाहनों के परिचालन के यह रास्ता भी जर्जर होने लगा है.

Chhapra: शिक्षक संघ बिहार राज्य एवं जिला संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ज़ूम ऐप के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में मुख्य रूप से सरकार के विरुद्ध अगली रणनीति के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों की राय ली गई, जिसमें इस गूंगी बहरी सरकार में आंदोलन का कोई महत्व नहीं रह गया, इसलिए संघ ने अगली रणनीति में 13 सितंबर 2020 रविवार के दिन 11:00 बजे से सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में शंख, घंटी, ताली एवं थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

इसके बाद भी सरकार अगर हमारी मांग एवं सेवाशर्त में सुधार नहीं करती है तो बाध्य होकर के हम सभी शिक्षक विपक्षी, राजनीतिक पार्टियों को अपने चुनावी एजेंडा में मांगों को शामिल करने के लिए दबाव बनाएंगे.

इसके बाद आचार संहिता लगने के पश्चात हम पुर्व में लिए गए संकल्प के अनुसार घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे एवं सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे.

अंत में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की बिहार की तमाम शिक्षक अपने-अपने जिला मुख्यालयों में इस गूंगी बहरी सरकार उखार फेंकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शंख, घंटी, ताली बजाकर‌ सोई हुई सरकार को सत्ता से हमेशा के लिए बेदखल कर हम नई सरकार से अपनी हक लेकर रहेंगे.

इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन, ऋतुराज सौरव, प्रदेश राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा के साथ कई शिक्षक प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल थे.