सारण में जातिगत जनगणना के लिए चार्ज अधिकारी और फील्ड ट्रेनर का प्रशिक्षण 26 एवं 27 दिसंबर को

Chhapra: बिहार जाति आधारित जनगणना को लेकर तैयारियां शुरू है. आगामी 7 जनवरी से जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रारंभ होगा. जनगणना को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के बाद अब जिला स्तर पर प्रशिक्षण की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है. आगामी 26 एवं 27 दिसंबर को दो दिन शहर के एकता भवन में चार्ज अधिकारी और फील्ड ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा.

प्रशिक्षण के पहले दिन यानी 26 दिसंबर को 

1. छपरा नगर निगम,

2. परसा नगर पंचायत,

3. रिविलगंज नगर पंचायत,

4. दिघवारा नगर पंचायत,

5. कोपा नगर पंचायत,

6. मशरक नगर पंचायत,

7. मांझी नगर पंचायत,

8. एकमा नगर पंचायत,

9. परसा नगर पंचायत

10. रिविलगंज,

11. जलालपुर,

12. नगरा,

13. गरखा,

14. मसरख,

15. पानापुर,

16. इसुआपुर,

17. मांझी एवं

18. सदर प्रखंड के कुल 148 फील्ड ट्रेनर और चार्ज अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वही दूसरे दिन  27 दिसंबर को 

19. दरियापुर

20. दिघवारा

21. अमनौर

22. एकमा

23. बनियापुर

24. लहलादपुर

25. परसा

26. मकेर

27. मढ़ौरा

28. तरैया

29. सोनपुर

30. मढ़ौरा नगर पंचायत शामिल है.

जिले में कुल 271 चार्ज अधिकारी एवं फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. जो अपने अपने प्रखंड में प्रशिक्षण देंगे.

बताते चले कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रथम चरण में मकानों का पंजीकरण यानी की नंबरिंग का कार्य किया जाना है. इसके बाद जातिगत जनगणना का कार्य प्रारंभ होगा.