छपरा: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित 30वें प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छपरा के बच्चों ने अपनी श्रेष्ठा सिद्ध की. इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बिहार से लगभग 1000 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया.

ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए कुल 8 प्रतिस्पर्धा में से 4 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. किशोर वर्ग की बच्चियों की खो-खो टीम ने पूर्णिया और महाराजगंज को 4-17 से भारी अंतर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग मैं खो-खो में खगड़िया, पूर्णिया, बिहारगंज को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 किशोर वर्ग कबड्डी में बेतिया, सिवान, किशनगंज और योगापट्टी को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग बच्चियों की कबड्डी टीम ने रसड़ा, सिवान, और महाराजगंज को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया.

इस भारी सफलता से गदगद खेल प्रशिक्षक विजय रंजन, कुंदन एवं निकी ने बच्चों के कठिन मेहनत व लगन को इस जीत का श्रेय दिया. विद्यालय समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय छपरा का नाम रोशन कर हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने इस जीत का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को दिया. विद्यालय परिवार की ओर से प्रशिक्षक आचार्य को स्वर्णिम उपलब्धि हेतु स्वहृदय से धन्यवाद दिया.

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा शहर के राजेन्द्र सरोवर की सफाई की गई. विद्यालय के छात्रों द्वारा सरोवर के सभी जगहों को साफ किया गया साथ ही सरोवर में कूड़ा-कचड़ा फेंकने आने वाले दर्जनों लोगों को सरोवर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा और विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों द्वारा पूरे सरोवर की सफाई की गयी. सफाई को लेकर प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय द्वारा राजेन्द्र सरोवर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा लिया गया है. जिसके तहत प्रत्येक रविवार को सरोवर की सफाई छात्रों द्वारा की जाती है. उन्होंने बताया कि आम जनता को भी शहर को साफ रखने में सहयोग करना चाहिए जिससे हमारा शहर साफ और स्वच्छ रहे.

उन्होंने सरोवर में कूड़ा-कचड़ा डालने वालो को निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने का आह्वान किया. सफाई अभियान में शामिल होने वाले छात्रो में मुख्य रूप से  नमन कुमार, चन्दन कुमार, आशीष, हर्ष, सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.

छपरा: साक्षरता अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने दलित बस्ती में चलाया अभियान.

इस दौरान छात्रों ने शहर के काशीबाजार स्थित दलित बस्ती में पहुँच वहाँ रहने वाली महिलाओं और बच्चों को साक्षर बनाने के लिए उन्हें अक्षर का ज्ञान कराया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा निरक्षर को साक्षर बनाने का यह कार्य प्रत्येक वर्ष गर्मी की छुट्टियों में किया जाता है. इसके लिए प्रतिवर्ष एक बस्ती का चुनाव विद्यालय के द्वारा किया जाता है. 

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा को लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा  विशिष्ट संस्कृति सम्मान से नवाजा गया है. यह पुरस्कार उन्हें प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को उन्होंने लगातार 17वीं बार हासिल किया है. इस बार इन्हें विशिष्ट संस्कृति सम्मान से नवाजा गया है. 

इसके अलावे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय को भी चौथी बार प्रथम पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया. इस सम्मेलन में 220 विद्यालय के प्रधानाचार्यों की सहभागिता थी.

यह पुरस्कार संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर प्रदान किया जाता है.