Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने शहर के शिशु पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में साफ सफाई सहित कई अन्य मुद्दों पर जानकारी लेते हुए सुधार के आवश्यक निर्देश दिए.इस दौरान शिशु पार्क से संदर्भित जानकारी लेते हुए पूरे शिशु पार्क का मुआयना किया.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिशु पार्क में विधि व्यवस्था और सौंदर्यीकरण को लेकर निर्देश दिया. जिससे कि शिशु पार्क में आने जाने वाले शहरवासियों को सुविधा मिल सकें.

इस दौरान नगर आयुक्त को जिलाधिकारी ने जरूरी मरम्मती के साथ आवश्यक निदेश जिला योजना पदाधिकारी को दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Chhapra: शहर के शिशु पार्क में जल्द ही बोटिंग, ओपन जिम, कैफेटेरिया जैसी अन्य सुविधाएं मिलने के आसार हैं . शिशु पार्क को अत्यधुनिक और सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने पार्क के विकास हेतु ज़िला विकास शाखा को नामित करते हुए का कि पार्क में पाथ वे, ओपन जिम, कैफेटेरिया, बोटिंग, लेजर शो एवं अन्य जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव तैयार किया जाय. इसके अलावें जिलाधिकारी ने पार्क में लगे एलईडी लाइटों को भी ठीक कराने का निर्देश दिया.

इसके लिए उन्होंने निविदा के माध्यम से खुले डाक द्वारा एजेंसी का चयन कर निर्धारित शर्तों पर कार्य सम्पादित करना का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिशु पार्क को आकर्षक बनाया जाय. साथ ही एजेंसी के निर्धारित संख्या में कर्मी एवम रात्रि प्रहरी रखने का प्रावधान किया जाएगा.

प्रवेश के लिए लगेगा शुल्क

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शिशु पार्क में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा. वहीं 8 बजे के बाद प्रवेश शुल्क लगाया जाएगा. साथ ही 5 वर्ष से कम के आयु के बच्चों के लिए पार्क में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक डीआरडीए, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवम डूडा के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

छपरा: उद्योग विभाग द्वारा नीरा परियोजना की उच्च स्तरीय समीक्षा गुरुवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने की. सारण जिलान्तर्गत नीरा के 200 बिक्री केन्द्र खोलने का लक्ष्य है. अभी तक 3 प्रखंडो यथा दरियापुर, सोनपुर एवं लहलादपुर के अन्तर्गत 10 केन्द्रों पर नीरा की बिक्री शुरू हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर 100 केन्द्रों पर नीरा का बिक्री शुरू हो जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 1400 लोगो को नीरा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जीविका के अन्तर्गत 158 उत्पादक समूह की स्थापना जीविका के द्वारा हो चुकी है. उत्पाद विभाग के द्वारा ताड़ एवं खजूऱ के पेड़ से नीरा उतारने के लिए 800 लोगो को अनुज्ञप्ति दी गयी है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक सोमबार को नीरा बिक्री के प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराये.

जिलाधिकारी ने बताया कि नीरा से पेय पदार्थ ताड़ का गुड़, ताल मिश्री इत्यादि खाद्य पदार्थ बनाये जायेंगे. जीविका द्वारा यह प्रयास किया जायेगा कि नीरा की बिक्री स्थानीय स्तर पर ही समाप्त हो जाय. इसके बाद भी अगर नीरा की उपलब्धता बनी रहती है, तो उसका गुड़ निर्माण किया जायेगा. अत्यधिक उत्पादन होने पर नीरा को प्रोसेसिंग के लिए हाजीपुर प्लांट में भेज दिया जायेगा. जहां उससे कई तरह के शीतल पेय पदार्थ और आईसक्रीम का निर्माण किया जायेगा.

बैठक में अपर समाहर्ता अरूण कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रेमचंद झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक कमल किशोर, क्षेत्रीय पदाधिकारी उद्योग केन्द्र निशांत कुमार और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): वास्तव में हमारा शहर छपरा अब बदल रहा हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन अपना शहर छपरा बदल रहा हैं. कल तक जहाँ लोग असामाजिक तत्वों के डर से जाते नही थे वह जगह अब रौशनी से जगमगा रही हैं. भय, लूट और अँधेरे में  लिपटी इन जगहों पर आज लोगों की भीड़ सुकून के लिए पहुँच रही है. shishu park

पुरे दिन जीवन की भाग दौड़ के बाद सेहत, सुकून और अध्यात्म तीनों का संगम यह स्थान लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के एकमात्र पार्क जो मुख्य रूप से शिशु के लिए बना था अब हर उम्र का पसंदीदा बनता जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ेरौशनी से जगमगा उठा शहर का पहला फ्लाईओवर

सीमित संसाधनों के बावजूद सभी यहाँ मन की शांति के लिए पहुँचते हैं. शहर के बीचों बीच पुननिर्माणाधीन इस पार्क की तस्वीर बदल रही हैं. पार्क के सरोवर की साफ़ सफाई और घाट के निर्माण के बाद अब इस पार्क को और भी सुसज्जित बनाया जा रहा हैं.

पार्क के चारों दिशाओं में आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. जिससे रात में भी लोग इस पार्क में टहलने का आनंद प्राप्त कर सकें. 150 से अधिक की संख्या में लगाई जा रही यह लाइटिंग लैंप काफी आकर्षक दिख रही हैं. rajendra sarovar 2

वही शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम जारी हैं. यहाँ भी लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.