Panapur: बीडीसी की बैठक में छाया शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा

Panapur: प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बुधवार को बीडीसी की पहली बैठक आयोजित की गई. प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी एवं प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा.

बैठक की शुरुआत में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का एकदूसरे से परिचय कराया. बाद में उन्होंने सात स्थायी समितियों के गठन पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक स्थायी समिति में कम से कम तीन सदस्य होंगे.

उन्होंने बताया कि यह समिति भी अलग से अपनी बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं को बीडीसी की बैठक में पटल पर रख सकेंगे. धेनुकी पंचायत के बीडीसी सदस्य श्रीभगवान प्रसाद ने अपनी आपबीती सुनाते हुए एक जनवितरण दुकानदार द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की.

उन्होंने कहा कि वह जनवितरण दुकानदार 5 किलो के बदले 4 किलो अनाज देता है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान मध्य विद्यालय धेनुकी में एमडीएम योजना के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की भी शिकायत की.

वही रसौली पंचायत के बीडीसी बिंदेश्वरी सिंह ने बीईओ से विद्यालयो के खुलने एवं बंद होने की जानकारी एवं शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की.

भोरहा पंचायत की बीडीसी सदस्या वीणा देवी ने भोरहा पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह बहाली नियमो को ताक पर रखकर की गयी है.

उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की. इसके अलावे सदस्यों ने आंगनबाड़ी, रसौली स्थित जमींदारी बांध का भी मुद्दा उठाया.

बैठक में बीडीओ राकेश रौशन, सीओ रणधीर प्रसाद, बीईओ अशोक कुमार, उपप्रमुख कुसुम देवी, एमओ अजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, पूनम देवी सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिले में 21 दिनों का Lockdown जारी है. इस लंबी अवधि में प्रतिदिन कमाकर खाने वालो के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. छपरा शहर में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जो रोजाना कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. ऐसे में सामर्थ्यवान लोगों ने इस Lockdown में उन परिवारों को ना सिर्फ अनाज उपलब्ध कराया जिससे कि वह परिवार जीवन को जी सकें बल्कि समाज को एक प्रेरणा दी कि सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने आसपास के लोगों की सेवा करें.

दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वालो के समक्ष जारी इस समस्या को लेकर शहर के प्रतिष्ठित श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रोपराइटर वरुण प्रकाश विगत 24 मार्च से ही अपने सहयोगियों के साथ गरीब, असहाय, कमज़ोर लोगों के घर घर जाकर चावल, दाल, सरसों, तेल, माचिस एवम अन्य जरूरी समानों का वितरण कर रहे है.छपरा टुडे से हुई बातचीत में वरुण प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश को 21 दिनों की लंबी अवधि के लिए Lockdown किया गया. इस लंबी अवधि में दैनिक मजदूरी करने वालो के समक्ष जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गयी. समाज के इस वर्ग की ख़ातिर कुछ सामर्थ्यवान लोगों से वार्ता हुई. सभी के सहयोग से 20 वे दिन भी गरीबों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है.

वरुण प्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन 400 लोगों के बीच जिला प्रशासन की उपस्थिति में राशन का वितरण शहर से लेकर सुदूर गांव तक किया जाता रहा है. जिससे कि विपदा की इस घड़ी में सभी सुरक्षित अपने घरों में रहकर अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर सकें.वरुण प्रकाश ने मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा में अपना बहुमूल्य समय एवं सहयोग दिया.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जन वितरण प्रणाली के दुकान कोरोना से उत्पन्न संकट की स्थिति में प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुला रखकर लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया जाय.

लॉक डाउन की अवधि में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टोकन के माध्यम से उपस्थित राशन
कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे. इस अवधि में दुकानों के आस-पास प्रॉपर हाईजीन एवं सैनिटेशन का ध्यान भी रखा जाएगा.

कोरोना वायरस फैलने से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय ’’क्या करें और क्या नहीं करे’’ संबंधी फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर सहज दृष्टिगोचर वाले स्थानों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया है ताकि लाभुक स्पष्ट रुप से देख सकें और उसका पालन कर सकें.

जिला एवं अनुमंडल स्तर पर खाद्यान्न वितरण से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण 06152-242444,

जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023,

मढ़ौरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06152-231108 एवं

सोनपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष 06158-221016 पर स्थापित किया गया है.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव स्थित विशेश्वर राय के पीडीएस के दुकान में छापामारी कर पकड़ा गया कालाबाजारी का राशन विशेश्वर राय के भाई शिववचन राय के ही जिम्मे लगा दिया गया, जो उसी घटना में प्रशासन एवं पुलिस पर आक्रमण करने का अभियुक्त बनाये गये हैं. बताया जाता है कि प्रशासन एवं पुलिस पर हमला बोलने वाले के विरुद्ध थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद 18 लोगों में उस पीडीएस के दुकानदार शिववचन राय का भी नाम शामिल है तथा उन्हें जेल भी भेज दिया गया.

बताते चलें कि बुधवार की रात्रि में छापामारी कर राशन बरामद किया गया. बृहस्पतिवार को बरामद राशन का जिम्मा शिववचन राय को दिया गया तथा प्रशासन एवं पुलिस पर हमलावरों में शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसमें राशन का जिम्मा लेने वाला पीडीएस का दुकानदार शिववचन राय भी शामिल हैं. अब प्रश्न यह उठता है कि जब शिववचन राय जेल चले गये तो उनके दुकान तथा जिम्मा लिया गया राशन का वितरण कौन करेगा तथा उनके अभियुक्त बनने की स्थिति में उनके पीडीएस के दुकान का अनुज्ञप्ति मान्य कैसे रह गया.

इस संबंध में बीएमओ राजीव कुमार ने बताया कि पीडीएस दुकानदार शिववचन राय को जिम्मेनामा लिखने तक उन्हें हमलावरों में राय की भूमिका होने की जानकारी नहीं थी. राय को जिम्मेनामा लिखने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. यदि राय प्रशासन एवं पुलिस पर हमलावरों में शामिल हैं तो उनका अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा कर आगे की कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जाएगा.

File photo: बरामद राशन

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: होली के त्योहार के पूर्व जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशन किरासन का वितरण सभी उपभोक्ताओं के बीच करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ही सभी डीलरो के बीच उपभोक्ताओं की भौगोलिक दूरी के आधार पर समानुपातिक कर दिया गया है ताकि डीलर और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी कम हो सकें. अगर कोई पीडीएस दुकानदार आदेश का अनुपालन नहीं करता है, उसके विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर पीडीएस दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.