Chhapra: कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन के नेताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई. राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर बनाई गई इस मानव श्रृंखला में राजद सहित महागठबंधन समर्थित सभी दलों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया. सारण में भी मानव श्रृंखला बनाई गई.

दोपहर के 12 बजे शहर के नगरपालिका चौक पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने इस कृषि कानून का विरोध करते हुए अपनी मांगों के लिए श्रृंखला बनाई. वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजद नेता मानव श्रृंखला बनाते हुए खुद भी शामिल हुए.

मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने कृषि बिल के विरोध में बनी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनते हुए श्रृंखला में शामिल किसानों को धन्यवाद दिया गया. विधायक श्री राय ने कहा कि किसानों के लिए यह काला कानून है. किसान सड़कों पर विगत दो महीनों से संघर्ष कर रहे है. लेकिन सरकार सोई है. किसानों ने मानव श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज कर यह बताया है कि बिहार के किसान भी उनके साथ है. जब तक काला कानून वापस नही होगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

मानव श्रृंखला में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह विद्द्वान, सोनू यादव समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

19 जनवरी 2020 को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही है मानव श्रृंखला

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को प्रखंड के विद्यालयों पर कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरहियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर और प्राथमिक विद्यालय इसुआपुर उर्दू में महेंद्र मिश्र कला जत्था टीम ने अपनी प्रस्तुति दी.

इस संबंध में प्रखंड के केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में आगामी 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड के जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आम लोगो की सहभागिता को लेकर साक्षरता विभाग के कला जत्था टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

इस कला जत्था टीम द्वारा जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है.

महेंद्र मिश्र कला जत्था टीम के लीडर बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रखंड में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद 28 दिसंबर से टीम इसुआपुर में प्रस्तुति दी रही है. टीम द्वारा आगामी 1 जनवरी तक प्रखण्ड के 13 पंचायत के विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मानव श्रृंखला के पक्ष में जागरूक किया जाएगा.

इस दौरान संजय कुमार सिंह, अनूप कुमार, आभा कुमारी, सहित दर्जनों शिक्षक एवं आम जनता मौजूद थी.

Patna: आगामी 19 जनवरी 2020 को बनाई जाने वाले मानव श्रृंखला में जनभागीदारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में आगामी 19 जनवरी को राज्य में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. ऐसे में जनमानस में जागरूकता को लेकर जन शिक्षा निदेशालय द्वारा दोस्तानासफ़र किन्नर कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया जा रहा है.

दोस्तानासफ़र की रेशमा प्रसाद ने बताया कि मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति को भी जनता को बताया जा रहा है.

मंगलवार को पटना जंक्शन सहित पटना के अन्य क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक रमेश चंद्रा एवं ग़ालिब खान तथा वरिष्ठ नाटककार उदय कुमार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा की गई.

ग़ालिब खान ने कहा की अगला विश्व युद्ध जल के लिए ही होगा इस लिए सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तत्पर होना चाहिए.

इस अवसर पर दोस्तानासफर की संयोजिका रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में किन्नर कलाकारों डिमपाल जश्मिन, अनुप्रिया, सोनी, गौरी, सुरभि यादव, रानी, रंजना, मुस्कान एवं मनोज और सनी के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई.

पानापुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रस्तावित मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर प्रखण्ड के आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर के छत्र छात्राओ ने बुधवार को विद्यालय के खेल मैदान में तैयारी किया.

विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ने बताया कि आगामी 21 तारीख को आहूत मानव सृखला में भाग लेने के लिए बच्चों को तैयारी कराई गई है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखने को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी थी. इस अवसर पर शिक्षक अमृत सिंह, बी के यादव, बिजेंद्र पंडित, प्रभाकर, शीला सिंह, राजू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सारण जिला तैयार है. इस श्रृंखला के निर्माण को लेकर सभी तैयारियों पर कार्य किये जा रहे है. जिले में बनने मानव श्रृंखला ऐतिहासिक और पिछले साल की तुलना में और भव्य होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जिले में मानव श्रृंखला के लिए वार्ड से लेकर जिला स्तर तक सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा. लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता हो इसके लिए काउंसिलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि समाज से सभी वर्गों के लोगों को इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि सारण जिले में 480 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होगा. जिसमे लगभग 13 लाख 27 हज़ार लोग शामिल होंगे. मानव श्रृंखला सिवान की सीमा चपरैठा से शुरू होकर निजाम चक मोड़ गंडक पुल तक मुख्य मार्ग पर 100 किलोमीटर तक बनेगी. वही 380 किलोमीटर सब रूट पर बनेगी. इसे लेकर जोन और सेक्टर निर्धारित किये गए है.

इस अभियान में सभी विभागों के सरकारी, संविदा कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवम छात्र छात्राएं भाग लेंगी.

मानव श्रृंखला के प्रचार प्रसार के लिए कला जत्था की टीम के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा.

जिले में मानव श्रृंखला एक नजर में

मुख्य मार्ग पर 100 किलोमीटर
सब सड़कों पर 380 किलोमीटर
शामिल होने वालों की अपेक्षित संख्या 13 लाख, 27 हजार 500 km, 33 जोन.