पटना: दीघा में गुस्से में आकर अपने सात साल के बेटे ओर तीन साल की बेटी को गंगा जी में फेंकने जा रहे बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने सात साल के बेटे पीयूष को बाेला था कि वह रोज अखबार पढ़े और 20 बार दंड बैठक करे. लेकिन शनिवार को पीयूष ने दंड बैठक नहीं किया. पिता के पूछने पर उसने झूठ बोल दिया. इसके बाद शत्रुघ्न गुस्से में आ गया. घर में लड़ाई हुई. फिर वह पीयूष और तीन साल की बेटी को बाइक पर बैठा कर गंगा जी में फेंकने ले जा रहा था. इस दौरान लोगों ने हल्ला किया. पुलिस को सूचना दी गयी.

गंगा किनारे पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लायी. पुलिस ने समझाया और एक बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया. लोगों का कहना है कि शत्रुघ्न काफी गुस्सैल है. अगर समय पर पुलिस ने नहीं पहुंचती, तो वह बच्चों को गंगा में फेंक देता. फिलहाल दोनों को बचा लिया गया है.

Chhapra: शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षण संस्थान रिबेल स्पोकन में “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेबेल किड्स केयर की निदेशिका डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि बेटियाँ जन्म से ही अच्छी होती है चाहे बेटी के रुप पिता का ख्याल रखना हो, बहन के रूप में भाई के लम्बे उम्र के लिए भईया दूज, बहुरा या गोबरधन पूजा कर भाई को बजरी खिलाना हो, पत्नी के रूप में करवा चौथ या तीज करना हो या माँ के रूप में अपने बच्चों के लिए छठ और जिउतिया जैसे पर्व करना हो वह सभी कार्य समर्पित होकर करती हैं.

उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ कल की माँ है इसलिए उनका सम्मान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान भी होना चाहिए.

विदित हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक वर्ष “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम करता है इस कार्यक्रम में कई छात्रों ने जैसे सौम्या, अनुश्री, निशा, कृति, जयश्री, सिंटी, अंशु, अमीषा, मनुवस, सुषमा ने अपने अपने विचार रखें. वही सिंपल ने अपने मनमोहन संगीत से सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में सैकडों लड़कियों में एक-दूसरे के बीच लड्डू बाटें और गुलाल लगाकर बेटी जिंदाबाद के नारे लगाये.

इस कार्यक्रम का संचालन रेबेल की छात्रा सदफ ने किया.

Chhapra: गुरुवार को थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक अज्ञात महिला ने अपने ही 1 माह की बेटी को ट्रेन में छोड़कर चली गयी. जिसके बाद फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उस बच्ची को छपरा स्थित दत्तक गृह केंद्र में पहुंचा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी 1 माह की बच्ची को लेकर थावे-छपरा सवारी गाड़ी में सफ़र कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में बैठी सफ़र कर रही FFI कार्यकर्ता आशा कुमारी को बाथरूम जाने के बहाने अपनी बच्ची थमा दी. जिसके बाद तीन स्टेशन बीत जाने पर भी वह महिला वापस नही आई. महिला के वापस नहीं आने पर आशा ने उसकी खोज-बीन की. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.

जिसके बाद आशा ने FFI के अन्य कार्यकर्ताओं को इस बात जानकारी दी. फिर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर FFI कायकर्ताओं ने उस बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र छपरा की समन्वयक श्वेता कुमारी को सौंप दिया.

Doriganj: थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में नवविवाहिता की हत्या फांसी लगाकर करने का मामला प्रकाश मे आया हैं. इस मामले में लड़की के पिता नालंदा जिले के चंडी थाना के गौढ पर निवासी शैलेंद्र गोप ने डोरीगंज थाने में लड़की के पति, ससुर व सास को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक पूजा की शादी पिछले साल 11 जुलाई को हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप 6 लाख नकद के साथ लाखों रूपये की लागत से स्पलेंडर बाइक, जेवर, कपड़ा, बर्तन व फर्नीचर का सामान भी दिये थे.

शादी के कुछ दिनों के बाद दो भर के सोने की सिकड़ी के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसे मे पिछले महीने रक्षाबंधन में जब मेरे बेटी व दामाद घर आये थे तो दे दिया. फिर व्यवसाय करने के नाम पर पांच लाख नकद की मांग करने लगे साथ ही मेरी बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. जिसकी खबर जब मेरी बेटी ने मुझे फोन पर दी. जिसको ले मैं अपने गांव से दो चार लोगों के साथ अपनी बेटी के घर आ स्थानीय लोगों की मदद से मामले का समझौता किया गया. जिसमें मैं धीरे-धीरे पैसा देने की बात कही. 7 अक्टूबर को 80000 रूपया दे भी गया था. लेकिन एकमुश्त पैसा नहीं दे पाने के कारण वे लोग मेरी बेटी को और ज्यादा मारपीट करते हुए 11अक्टूबर की रात मे फांसी पर लटका कर हत्या कर दिये.

गांव वालों ने मुझे इसकी सूचना फोन पर दी. अपनी बेटी को पैसा के लिए प्रताड़ित कर फांसी पर लटका हत्या करने को ले पूजा के पति रणजीत कुमार यादव उर्फ लालू, ससुर राजेश्वर प्रसाद उर्फ मुर्गा प्रसाद व सास जुली देवी को आरोपित किया है. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही डोरीगंज थानाध्यक्ष मुमताज आलम, एस आई हरिकिशोर सिंह, एएसआई कपिलदेव राम घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
इस बाबत थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि हत्या की प्राथमिक दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.