Chhapra: आस्था के महापर्व के जश्न में सभी गोते लगा रहे है. चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन संध्या पहर में अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य दिया गया.

वही छठ घाटो से वापसी के बाद व्रतियों ने अपने अपने घरों में कोसी भरी गयी. घर के सभी सदस्यों के साथ व्रतियों ने कोसी भरी. इस अवसर पर व्रतियों और महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीतों को भी गाया जा रहा था.

ऐसी मान्यता है कि अपने मन्नतों की पूर्ति होने के बाद छठ व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन प्रथम अर्घ्य देने के बाद अपने घर के आँगन एवं छत पर कोसी भराई की विधि पूरी की जाती है. दूसरे दिन प्रातः अनुष्ठान के चौथे दिन छठ घाट पर पुनः इन कोसी को भरा जाता है. जिसके बाद उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाता है.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार से प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को व्रती अपने तीसरे अनुष्ठान के तहत अस्ताचल गामी भगवान् को अर्घ देंगे. भगवान को अर्घ देने के लिए मंगलवार को प्रातः से ही व्रतियों ने अपने परिवार के सहयोग से प्रसाद बनाया.

वहीं अर्घ्य के लिए कलसूप को भी सजाया है. कलसूप में रखे जाने वाले फल फूल की खरीदारी को लेकर बाजारों में पूरी रौनक है.

अर्घ्य को लेकर सरोवर, तालाब एवं नदी घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. कई घाटों पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

शहर से सटे सरयू नदी के किनारे एक दर्जन से अधिक अर्घ्य को लेकर घाट बनाए गए हैं. जहां व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन भगवान को अर्घ्य देंगे.

शहर से सटे साहेबगंज के समीप चचरी पुल बनाया गया है. नदी में पानी की कमी को लेकर आयोजकों द्वारा चचरी पूल का निर्माण किया गया है जिससे कि व्रती और उनके परिवार वाले नदी के उस पार जाकर छठ पर्व को कर सके.

साथ ही इस घाट पर बालू से मां गंगा की छवि बनाई गई है. कलाकार ने मां गंगा की छवि बनाते हुए लोगों से अपील की है कि वह गंगा को स्वच्छ बनाएं, पेड़ लगाएं जिससे कि हमारी मां गंगा भविष्य में भी अपनी निर्मलता से सभी को लाभ पहुंचाए.

उनका कहना है कि सिर्फ छठ के मौके पर ही हम लोग नदी घाटों की सफाई करते हैं. अन्यथा अन्य दिनों में अपने घर का सभी कूड़ा कचरा इसी मां गंगा में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे मां गंगा की निर्मलता समाप्त हो रही है. साथ ही साथ नदी के जल स्तर में भी कमी आ रही है.ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और स्वच्छ रखने से यह कमी पूरी हो जाएगी.

इसके अलावे उमानाथ मंदिर, धर्मनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट सहित सभी छठ घाटों के साथ शहर के राजेंद्र सरोवर में व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

यहां जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विशेष रूप से गोताखोरों की नियुक्ति की गई है. जिससे कि महापर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने नदी, सरोवर एवं तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना की. स्नान ध्यान के बाद व्रति अब संध्या में भोजन की तैयारी करेगी.

व्रत के दूसरे दिन व्रती गुड़ की खीर, रोटी, पराठा एवं केला से खरना विधि को पूरा करती है. खरना विधि के साथ ही सूर्य आरधना के महापर्व छठ को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारम्भ हो जाएगा.

Chhapra: शिक्षा में बेतहर योगदान देने के लिए सूबे के 17 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. जिसमें छपरा के बिचला तेलपा स्थित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह को भी चयनित किया है. छपरा के ब्रजेश बिहार के उन 17 शिक्षकों में जगह बनाने में कामयाब रहे जिन्हें सरकार ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार देने के लिए चयनित किया है.

छपरा के ब्रजेश सिंह को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री पुरस्कृत करेंगे. पुरस्कार के रूप में चयनित शिक्षकों को 15 हजार का चेक, प्रशस्त पत्र, दुशाला और स्मृति चिह्न दिया जाएगा.

गौरतलब है कि 38 में से महज 14 जिलों से 17 शिक्षक चयनित किये गये हैं. शेष 24 जिलों से इस पुरस्कार के लिए आए शिक्षकों के आवेदन चयन समिति को प्रभावित नहीं कर पाए. राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है. इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है.

 

 

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Rajgir: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर युवा संवाद के सदस्यों राजगीर के घोड़ा कटोरा स्थान से सुबह सुबह तिरंगा यात्रा निकाला. जिसके बाद 9:30 में राजगीर के पहाड़ पर स्थित गौतम बुद्ध के शांति स्तूप के प्रांगण में जोश खरोश के साथ झंडातोलन किया गया.

वहीं युवानेता डां विशाल सिंह राठौड़ ने कहा है की युवा शक्ति के सदस्य ने निर्णय लिया था कि 15 अगस्त बिहार के सबसे ऊंचे स्थान से तिरंगा फहराया जाएगा और राष्ट्र को मजबूती के लिए युवाओं को जोड़ने के प्रयास किया जाएगा. जो आज सम्पन्न हुआ.

झंडातोलन एवं तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित छात्र युवानेता शैख नौशाद, कुमार भार्गव, पवन कुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह, रवि गुप्ता,जनक साह, रोहित शर्मा इत्यादि लोग थे.

 

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन स्कूल में तीन दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव 8 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक आयोजित किया गया.

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें साल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए. जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.

उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा लाए गए पौधों को विद्यालय परिसर में लगाना पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है.

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण और पेड़ों को बचाने के लिए ‘पेड़ों की कहानी इनकी जुबानी’ और ‘पर्यावरण की पुकार’ जैसे नाटक प्रस्तुत करके पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.

इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक एस के सेन गुप्ता ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के बीच जागरूकता के संदेश दिये.

कार्यक्रम का संचालन 7वीं की छात्रा माहिनूर और वंशिका ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आशीष कुमार ने दिया.

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उप प्राचार्य अजित कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

 

वाराणसी: 2018 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB परीक्षा के कारण अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेल प्रशासन ने छपरा – आनंद विहार टर्मिनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विशेष RRB SPL गाड़ी तथा देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल तथा  एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है.

छपरा – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ रुकते हुए 11:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी. वहां से 12:00 बजे रवाना होकर 17:00 बजे लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 17:15 पर प्रस्थान कर 22:00 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 22:10 पर रवाना होकर दुसरे दिन रात्री 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – छपरा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 09 अगस्त 2018 को सायं 18:00 बजे प्रस्थान कर 21: 00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी वहां से 21:10 पर प्रस्थान कर दुसरे दिन 02:00 लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 02:20 बजे प्रस्थान कर 7:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी वहां से 08:00 बजे रवाना होकर खुले समय में लखनऊ, आजमगढ़ ,मऊ एवं बलिया रुकते हुए 14:00 बजे छपरा जं पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 22 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूरा करेगी.

इसी प्रकार देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को तथा आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को चलाई जायेगी.

देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 07:15 बजे रवाना होकर 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचकर 08:45 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में खलीलाबाद , बस्ती एवं गोंडा रुकते हुए कर 13:00 बजे सीतापुर सिटी पहुंचेगी वहां से 13:05 बजे प्रस्थान करके 18:30 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 18:40 बजे रवाना होकर 20:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को सायं 19:00 बजे प्रस्थान कर 23:00 मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 23:10 बजे रवाना होकर दुसरे दिन 04:30 बजे सीतापुर सिटी पहुंचकर वहां से 04:35 बजे छुटकर गोंडा ,बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ओपन टाइम में रुकते हुए 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

17 कोचों से युक्त इस विशेष गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 15 एस एल आर श्रेणी के 02 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूर्ण करेगी.

Chhapra/Masrak: मशरक थानाक्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने DCM ट्रक पर लदे 6 हज़ार लीटर स्प्रीट बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक, खलासी और एक स्थानीय धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

स्प्रीट को ट्रक पर 30 ड्रम में चाय की कप के बीच छिपा कर रखा गया था. बरामद स्प्रीट की मात्रा 6 हजार लीटर है. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के एटा निवासी चालक यमवीर सिंह खलासी हाथरस निवासी राजू कुमार और तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी विक्की उर्फ विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया है.

Bhagalpur: जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेले का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे.

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने मेले में आने वाले कावरियों की सुविधा के लिए प्रबंध किए है. बाबा बैधनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवर में गंगा का जल लेकर लोग यही से यात्रा प्रारंभ करते है. मेले में सावन माह में लाखों श्रद्धालु पहुंचते है.

Patna: 5 अगस्त तक सूबे के सभी सरकारी प्लस 2 स्कूलों में अतिथि शिक्षक भेज दिए जायेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मंगलवार को सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग कर कर अतिथि शिक्षकों की सेवा लिए जाने की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे जिलों में बनी मेधा सूची से ही 5 अगस्त तक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दें.

प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ आरएमएसए व योजना लेखा प्रधान सचिव से मुखातिब रहे. इस दौरान कन्या उत्थान योजना, साइकिल-पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का वितरण, उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में मध्य विद्यालयों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव, नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान की ताजा स्थिति की भी समीक्षा की गयी.

Patna:बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में पास कर चुकी बालिकाओं को इसी माह राज्य सरकार द्वारा 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दे दी जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के उन लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिन्होंने छह जून को घोषित प्रदेश की 12वीं की परीक्षा पास कर ली है.


शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन के अनुसार योग्य उम्मीदवारों की पहचान के बाद उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिये जायेंगे. बताते चलें कि सूबे में अविवाहित लड़कियों के लिए इस साल अप्रैल में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू किया गया है.

शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना है. इस योजना का लाभ केवल उन अविवाहित लड़कियों को मिलेगा जो 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करेंगी.