Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के बानपुर लतीफ गांव में दो बच्चे नहाते वक्त पोखरे में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूबने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.  दोनों मृतकों में एक बानपुर लतीफ गांव निवासी असगर अली शाह का 12 वर्षीय अनमोल है, जबकि दूसरा उन्हीं का नाती 12 वर्षीय राजा है. राजा अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, जो अपने ननिहाल में ही अपनी माँ एवं दो बहनों के साथ रहा करता था.