Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सक्रियता चरम पर है. पहले चरण के मतदान को लेकर जहाँ प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे है वही दूसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में, वही तीसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार तक के रणनीति बनाने में जुटे है. चुनाव में दल और निर्दल दोनों ही जनता को लुभाने में जुटे है.

पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को अपना सिंबल दिया है वही निर्दलीय भी खुद के सिंबल यानी पहचान के साथ चुनाव लड़ रहे है. हालांकि निर्दलीय को अंतिम रूप से चुनावी सिंबल निर्वाचन आयोग देगा जिसपर वह मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. इसके बावजूद भी बिहारी अंदाज यानि गमछा दलीय और निर्दलीय दोनों की पहचान बना है. नामांकन के दौरान इस बिहारी पहचान की डिमांड खूब है. जैसा दल वैसा गमछा, नामांकन के दौरान गमछा समर्थकों की पहचान को भी बता रहा है.

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर 2 दिन शेष है. लगभग सारण जिले की 10 सीटों पर मुख्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. वही बचें प्रत्याशी बुधवार और गुरुवार को करने की प्रक्रिया में है.

विधानसभा चुनाव में हरा, केसरिया, लाल, पीला और सफ़ेद हरी पट्टी वाले गमछों की डिमांड खूब है. नामांकन में जाने से पहले ही सभी समर्थकों को गमछा देकर प्रत्याशी सम्मान कर रहे है. जिससे नामांकन रैली में यह समर्थकों की पहचान बन गया है. नामांकन में ही प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे है.वाहनों की लंबी लंबी कतार और समर्थकों की भीड़ दोनों को दिखाने में यह गमछा कारगर साबित हो रहा है.

ऐसे में यह भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होती है यह 10 नवम्बर को परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

  • सोनपुर से माया नगरी तक का सफर

(कबीर की रिपोर्ट)
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं…
एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…

ईरादें मजबूत हो और हौसला बुलंद हो तब इंसान को अपने सपने को साकार करने से कोई रोक नही सकता. छोटे शहर से लेकर माया नगरी तक का सफर तय करना और अपनी पहचान बनाना आसान नही होता लेकिन सारण के इस युवा ने कर दिखाया है कि शहर भले ही छोटा हो लेकिन सपना कभी छोटा नही होता.

सारण के सोनपुर चिड़िया बाज़ार का रहने वाले कुन्दन आज माया नगरी मे अपनी पहचान बना चुका है. अक्सर आप प्रसिद्ध सिरियलों मे इस युवा के अभिनय को देखते और सराहते होंगे लेकिन शायद वो आपके ही जिले का है ये आपको पता नही होगा. थिएटर से अपनी शुरुआत करने वाले इस युवा ने सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल मे जैसे प्रसिद्ध सिरियल मे काम कर चुके है.

कुन्दन बताते है कि सोनपुर के मैक्सवेल स्कूल से उन्होने दसवीं पास की. फिर उन्होने स्नातक की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पूरी की. स्नातक के बाद उन्होने छत्तीसगढ़ की ओर कूच किया. छत्तीसगढ़ मे उन्होने निर्णय लिया कि अपने सपने को साकार करने के लिए मुझे थिएटर से जुड़ जाना चाहिए.

थिएटर से जुडने के बाद कुन्दन ने कभी पुछे मूड के नही देखा. लगातार आने अभिनय का लोहा मानवते हुये 2015 मे मुंबई सिफ्ट हुये. अशोका सिरियल उनकी पहली सिरियल थी. फिर स्टार प्लस पर आने वाले सिरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, स्टार भारत पर ‘सावधान इंडिया’ और सोनी पर ‘क्राइम पेट्रोल’, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रॉडक्शन मे बनी फिल्म मे काम किया और फिर कई शॉर्ट फिल्म और डोकुमेंटरी मे काम कर रहे है.

कुन्दन बताते है कि माया नगरी मे आने के बाद भी मै अपने जिले व शहर को नही भुला हूँ. हर वर्ष छठ पुजा मे सोनपुर पाने घर छठ पुजा मे आता हूँ. मै माता-पिता के साथ साथ अपने अब तक इस सफर मे सहयोगी रहे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.