• विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद विगत 26 फरवरी से आयोजित मूल्यांकन को लेकर शिक्षा विभाग सख़्त दिख रहा है.शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान नही करने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 42 शिक्षकों पर शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत करते हुए निलंबन और विभागीय करवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए जिला परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक जिन्होंने मूल्यांकन केंद्रों पर अपना योगदान नही दिया है वैसे शिक्षको की सूची उपलब्ध कराते हुए निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजी गई सूची, यहाँ देखें

 

नगरा/ लहलादपुर: जिले के नगरा में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बीस वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार कुशवाहा तथा उसकी फुफेरी बहन बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बिट्टू अपनी फुफेरी बहन पूजा को छपरा से परीक्षा दिला कर बाइक से वापस अपने घर सारण आ रहा था. इसी बीच नगरा के अरवा के समीप तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बिट्टु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी फुफेरी बहन पूजा की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गई.

पूजा का घर सिवान जिले के महाराजगंज थाना बलऊं गांव में है.

Chhapra: दरोगा बहाली को लेकर रविवार को शहर के 28 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग विभिन्न पदों की 2446 रिक्तियों को ले 15 हजार 328 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

पुलिस अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी.

दारोगा भर्ती परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को केंद्र पर 20 मिनट पहले पहुंचाना होगा. परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दिया जाएगा. शहर के 28 केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा. वे परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी. केन्द्र के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. ताकि केंद्र के बाहर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रोक रहेंगी. वीक्षक को भी मोबाइल ले जाने पर रोक रहेंगी. परीक्षार्थी को कोई लिखा कागज, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को परीक्षा कक्ष में ले जाने पर पूर्णत: रोक है. केंद्र पर जैमर भी लगेगा.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की ओडीएल प्रशिक्षण की परीक्षा की तिथि निर्धारित होने वाली है. एससीईआरटी और परीक्षा समिति के समन्वय के बाद गठित कमिटी की बैठक में कई प्रस्ताव पर आपसी सहमति बनी है.

गठित समिति के प्रस्ताव के अनुसार ओडीएल प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर की सभी लंबित परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तिथि का निर्धारण किया गया है.

जिसके अनुसार सभी ओडीएल की लंबित परीक्षाएं नवम्बर माह में होने की तिथि प्रस्तावित है. हालांकि तिथि की अंतिम घोषणाएं सभी के समन्वय से होनी है. बावजुद इसके परीक्षा आयोजन, प्रश्न पत्र निर्धारण सहित अन्य आवश्यक कार्यो को लेकर तिथि को प्रस्तावित किया गया है.

यहाँ देखें प्रस्तावित परीक्षा की तिथि

Chhapra: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में व्यापक रूप से हो रही कथित धांधली के खिलाफ देशव्यापी एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन शहर के नगरपालिका चौक पर आम छात्रों के द्वारा किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी चयन आयोग के सामने आंदोलनरत छात्रों को छपरा के द्वारा समर्थन प्रदान करना था.

ज्ञात हो कि कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ पूरे देश के प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों में गुस्सा है. छात्रों का कहना है कर्मचारी चयन आयोग की चल रही परीक्षाओं पर अभिलंब रोक लगाई जाए एवं सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई के द्वारा इन परीक्षाओं की जांच कराई जाए. छात्रों ने कहा कि दलाल के द्वारा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी खुद सौदे करते हैं और 10 लाख से लेकर 50 लाख तक विभिन्न स्तरों की नौकरियां बेची जा रही है. इसके बाद छात्रों का एक दल जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा.

इस अवसर पर दीनदयाल भारती, विशाल कुमार, आकाश कुमार मोदी ,चितरंजन सिंह, अमरेंद्र सिंह,अमर प्रताप रिंकू कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक सिंह, आशुतोष राज, मिंटू कुमार, विकाश कुमार राम समेत सैकड़ों की संख्या में एसएससी अभियर्थी उपस्थित थे.

Chhapra: आगामी 18 मार्च को जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया जाएगा. महापरीक्षा के आयोजन को लेकर जन शिक्षा निदेशालय के प्राप्त निर्देशों के आलोक में तैयारी शुरू हो चुकी है.

जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि महापरीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. 323 पंचायतों के नवसाक्षरों का पंजीयन प्रारंभ किया जा चुका है. 18 मार्च को आयोजित परीक्षा में 24940 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि जिले के पंचायतों में साक्षर भारत मिशन एवं महादलित अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अंचल योजना के तहत चलने वाले साक्षरता केंद्रों के करीब एक केंद्र पर 60 से अधिक नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे.

महापरीक्षा को लेकर जिला द्वारा उड़नदस्ता टीम का गठन किया जाएगा. चार उड़नदस्ता टीम बनाई जा रही है. जो सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा का निरीक्षण करेगी.

हालांकि इस महापरीक्षा के आयोजन में विभाग को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत में कार्यरत प्रेरक को विगत करीब 2 वर्षों से मानदेय नही मिला है वही इनकी सेवा भी 31 मार्च को समाप्त हो रही है.

Chhapra: अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोंच रहे हैं तो आपको कोटा या दिल्ली जाने की जरुरत नहीं. तैयारी के लिए छपरा में भी ऐसे संस्थान हैं जहां से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए है. छपरा में जेईई की तैयारी के लिए शारदा क्लासेज ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

छपरा में रहकर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करना पहले आसान नहीं था, लेकिन शहर में ऐसे कोचिंग संस्थान खुलने के बाद छात्रों के लिए बड़ा अवसर मिला है. साल 2016 में इस कोचिंग संस्थान से पांच छात्रों ने ज़ेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. वहीं 2017 में इस संस्थान से पढाई कर मेंस क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी होकर 10 हो गयी.

इस कोचिंग संस्था की सबसे बड़ी खासियत यहाँ के दो दो क्वालिफाइड टीचर्स हैं. सिद्धार्थ जिन्होंने 2006 में IIT कानपुर से भौतिकी मेऺ डुअल डिग्री कोर्स की है,छपरा के छात्रों में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. साथ ही साथ वसुमित्र सिंह ने 2008 में आईआईटी क्लियर कर IISER पुणे से गणित में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

वसुमित्र बताते हैं कि छात्रों को सबसे ज्यादा पढाई के प्रति समर्पित होना जरुरी होता है. जरुरी नहीं की आप शहर या राज्य से बाहर जाकर ही तैयारी करेंगे. ये दोनों शिक्षक यहाँ के छात्रों में तैयारी के लिए एक माहौल बनाकर रखते हैं. छात्रों को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल्स भी देते हैं साथ ही साथ पैरेंट सुपरविज़न का भी खास ध्यान रखते हैं.

एक तरह से देखा जाये तो छपरा में अब इन्जिनीरिंग की तैयारी करने को बाहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. क्वालिफाइड टीचर्स के साथ तैयारी के लिए वो माहौल बनना यहाँ के छात्रों में एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. पिछले परीक्षाओं के रिजल्ट्स ने ये साबित कर दिया है की छपरा में रखकर आप IIT JEE जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर सकते हैं. शारदा क्लासेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertise with chhapratoday.com

छपरा: इंटर परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते नौ परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार को रोकने के प्रशासन पूरी तरह प्रयास कर रहा है. परीक्षा केन्द्रों के आस पास अभिभावकों को जुटने से भी रोका जा रहा है.

परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में कला संकाय की भाषा विषय की परीक्षा में केन्द्रों पर भीड़-भाड़ थी, लेकिन दूसरी पाली में आयोजित तीनों संकाय के वोकेशनल कोर्स कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया व फाउंडेशन की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या औसतन कम थी. हालाँकि इस बार जिला और अनुमंडल मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्रों में भी केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन किया जा रहा है.

New Delhi: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल के बीच में आयोजित करने की घोषणा की है.

10th की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. 12th की परीक्षा पांच मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित होगी.

विद्यार्थी डेट शीट को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते है.

सीबीएसई 10th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएसई 12th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhapra: जिले में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा लेने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है. विगत अप्रैल माह से सितंबर माह तक की गई पढ़ाई के आधार पर सभी बच्चों का मूल्यांकन विभाग द्वारा किया जाएगा

शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गई है. साथ ही साथ मूल्यांकन के लिए तिथि वार विषय का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.जिसके आधार पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक बच्चों का मूल्यांकन परीक्षा लेंगे.

लेकिन सबसे बड़ी अचरज की बात यह है कि आखिर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बिना किताब पढ़ें मूल्यांकन परीक्षा में कैसे शामिल होंगे.

अगर बच्चें भाग भी लेते हैं तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न का उत्तर क्या लिखेंगे ?

सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से पांच लेकर 5 तक तथा 8 तक अप्रैल माह से छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं.

एक एक माह के इंतेजार के बाद 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चों का बच्चों को पाठ्यपुस्तक नहीं मिल पाई है.
बिना किताबों के ही बच्चें 6 माह से पढ़ाई कर रहे है.

शिक्षा विभाग ने आगामी 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छात्र छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि निर्धारित की है.

इसके लिए विषय की समय सारणी भी जारी कर दिया गया है.बिना किताब पढ़ें ही बच्चें इस परीक्षा में शामिल होकर अपनी उत्तर पुस्तिका में क्या लिखेंगे यह समझ से पड़े है.

लेकिन इतना तो तय है कि 5 अक्टूबर से आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षा विभाग की व्यवस्था की पोल खुल जाएगी.

सूबे की इस शैक्षणिक व्यवस्था से बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल हो पाएगा यह सरकार और अधिकारियों के सोचने का विषय है.

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 22 जून को आएंगे. इसके लिए बोर्ड पूरी तैयारियों में लगा है. मैट्रिक के रिजल्ट में इंटर परीक्षा के नतीजों की तरह कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. मैट्रिक के रिजल्ट तो तैयार हो चुके हैं लेकिन टॉप 20 में आये छात्रों को लेकर बोर्ड माथा-पच्ची कर रहा है.

रिजल्ट की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति को बोर्ड ने अब साफ़ कर दिया है तो आज सोमवार की सुबह मैट्रिक के परीक्षाथियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी बोर्ड ने दी. अब पास मार्क्स से थोड़ा सा दूर रह गए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा.