छपराः शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के परिजनों को सारण एसपी हरकिशोर राय ने
शनिवार को प्रोत्साहन राशि के रूप में ढाई हजार रुपये प्रदान किये. थियोसोफिकल सोसायटी द्वारा कन्या बचाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम में उन्होंने नवरात्रि में नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के परिजनों को ढाई हजार रुपय की नगद प्रोत्साहन राशि वितरित की.


इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सोसाइटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. कन्या सुरक्षा और उसके स्वालंबन के लिए जो कार्य कर रहा है उसमें हमारा सहयोग रहेगा. वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए थियोसोफिकल सोसायटी के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की सोसायटी सोसायटी के सेवा प्रभाग द्वारा हर वर्ष दशहरा के नवमी तिथि को सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के पोषाहार एवं प्रारंभिक चिकित्सा हेतु परिजनों को ढाई हजार रुपए की नगद राशि दी जाती है. इस वर्ष भी सदर अस्पताल में जन्म आठ बच्चियों को को यह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

सोसायटी के संयुक्त सचिव अमृत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रोत्साहन राशि जटुआ के शिल्पी देवी, नवलपुर की लाडली खातून, मुसेहरी के ज्योति देवी, नैनी की तेतरी देवी, नेवाजी टोला के सुलक्षणा कुमारी, नगरा की सुमन शर्मा, मैकी की मधु कुमारी एवं नई बाजार की यासमीन खातून को दिया गया है. 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. केके द्विवेदी ने कहा कि थियोसोफिकल सोसायटी हमेशा सामाजिक कार्य करता है. इस मौके पर अधिवक्ता मंजूर अहमद, मनोरंजन कुमार सिन्हा, मुरारी शरण, सुमित मिश्र, रामबाबू प्रसाद, सुशील मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, आर्यन उत्कर्ष, मोहन पांडेय अनीश प्रबुद्ध समेत कई लोग मौजूद थे.

Chhapra (Team ChhapraToday.com): नवरात्र को लेकर इन दिनों शहर में तैयारियां जोरो पर है. पूजा समितियों के द्वारा अपने अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शहर में किस पूजा समिति के द्वारा कैसा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है और इसकी क्या विशेषता है इसे लेकर सभी उत्सुक रहते है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है शहर के प्रमुख पंडालों की जानकारी.

शहर के किस पूजा पंडाल के द्वारा इस वर्ष क्या नया किया जा रहा है. इसे लेकर हमारी टीम ने सभी पूजा पंडालों का दौरा किया और आप तक सूचना पहुँचाने की कोशिश की है.

यहाँ देखे

नगरपालिका चौक

कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

सलेमपुर चौक

कोलकाता के गौरी मठ में स्थापित होगी सलेमपुर चौक की माँ दुर्गा

गाँधी चौक

गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

तेलपा टेम्पो स्टैंड 

कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

छपरा: शहर के पश्चिमी छोर पर गुरुद्वारा में माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा रात दिन एक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं.

समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र राय ने बताया कि इस बार माता की प्रतिमा पंजाब के गुरुद्वारा में स्थापित की जा रही हैं. पंडाल का निर्माण कोलकाता के कारीगरों द्वारा एक माह पूर्व से किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि लाखों रुपए की लागत से यह पंडाल बनाया जा रहा हैं.

पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कुवांरी भोज का आयोजन किया जा रहा है. सप्तमी को हलवा, अष्टमी को खीर, नवमी को विशाल भंडारा तथा दशमी को खिचड़ी भोज किया जाएगा.