छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. सभी 45 वार्डों में कही पुराने चेहरों ने वापसी की है तो कही नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है.

चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल जिला स्कूल के बाहर जुट गए थे. प्रत्याशियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गयी. मतगणना में सबसे पहले वार्ड 1 से लेकर 7 की मतों की गिनती शुरू हुई. सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर पहला परिणाम आया. जैसे जैसे परिणाम आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अबीर गुलाल ढोल नगाड़े की थाप पर समर्थक झूमते दिखे वही हार से कु छ समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.

दोपहर 1 बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित किये जा चुके थे. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए गए.

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके है. सभी वार्डों के विजयी प्रत्याशियों की सूची यहाँ देखें.

यहां देखें नए प्रत्याशियों के नाम

छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक दिनभर पहुंचाएगा सबसे तेज, सटीक रुझान और नतीजे.

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है. चुनाव मैदान में 300 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है. सभी बूथ पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मतदाताओं चुनाव कर्मियों के आलावे किसी के प्रवेश पर रोक रहेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी.

सभी बूथों पर DAP और सैप के जवानों की तैनाती की गई है. वही स्टैटिक और पेट्रोलिग के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

छपरा: नगर निगम चुनाव के 45 वार्डों के लिए मतदान आज होगा. मतदान के लिए कुल 146 बूथ और 18 चलंत बूथ भी बनाये गए है.

नगर निगम क्षेत्र की एक लाख 59 हज़ार 540 मतदाता 300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगा.

मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है. 146 बूथों को 15 सेक्टर में बांटा गया है. इन बूथों पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. 

छपरा: नगर निगम चुनाव के प्रचार शोर शुक्रवार की शाम में थम गया. रविवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम चुनाव में प्रत्यशियों ने प्रचार के दौरान जमकर पसीना बहाया और विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी.

इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने कई हाई-टेक तरीकों को अपनाते हुए सोशल साईट का भी भरपूर इस्तेमाल किया. नगर निगम के 45 वार्डों के लिए कुल 300 प्रत्यशी अपने भाग्य को आजमा रहे है. मतदान के लिए बनाये गये 146 बूथों पर 1 लाख 59 हज़ार 540 मतदाता प्रत्यशियों की किश्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

छपरा: नगर निगम चुनाव में प्रचार का दौर शुरू हो चूका है. प्रत्याशी अपने अपने तरीके से प्रचार में जुटे है. कुछ प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे प्रचार का माध्यम बनाया है.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जैसे ही चुनाव चिन्ह जारी हुए पोस्टर बैनर छपवाने का दौर शुरू हुआ. अब प्रत्याशी इन बैनरों को सोशल साईट फेसबुक के माध्यम से अपने मतदाताओं तक पहुँचाने में जुटे है.

प्रत्याशी जमीनी प्रचार के साथ साथ अपने सोशल प्रोफाइल से वोट देने की अपील कर रहे है. सोशल मीडिया पर जारी इस प्रचार से प्रत्याशी आम जनता तक कितना पहुँच पाते है यह तो चुनाव का परिणाम बताएगा.

 

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन बुधवार (5 जुलाई) से शुरू होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न0)-सह- जिला दंडाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है.

नामांकन की प्रक्रिया 5 से 13 जुलाई तक चलेगी.

नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14 और 15 जुलाई को होगी.

नामांकनों की सूची का प्रकाशन प्रपत्र-14 में 15 जुलाई को होगा.

नाम वापसी 17 जुलाई तक

अभ्यर्थी की अंतिम सूची तथा प्रतीक चिन्ह् का आवंटन 17 जुलाई को

नगर निगम के लिए मतदान 6 अगस्त को होगा.

मतदान पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक सम्पन्न होगा. मतगणना 8 अगस्त को होगी.

जिला दंडाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों के साथ भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा के पूर्व अनुमति के बाद ही सभा जुलूस आदि किया जायेगा.

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): छपरा शहर को नगर निगम का दर्जा मिल चुका हैं. तकनीकी कारणों से चुनाव की प्रक्रिया पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. लेकिन यह विराम विभिन्न वार्ड आयुक्त के लिए वरदान साबित हो रही है.

शहर के लगभग सभी वार्डो में सड़क एवं नाला का कार्य कराया जा रहा है. आलम यह है कि जिस सड़क को पिछले पांच वर्षों में वार्ड पार्षद देखने तक नहीं गए वहां इन दिनों विकास की गंगा बह रही है. वार्ड पार्षद खुद खड़े होकर निर्माण कार्य करवा रहे है.

 

विगत पांच वर्षों का काम एक से दो माह में करने की तैयारी में सभी पार्षद दिख रहे हैं. बिजली के पोल पर लाइट लगाने का काम भी इन दिनों जोरो पर है. आगामी चुनाव को लेकर यह एक तैयारी ही है जिसके वजूद पर पार्षद चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं.

हालांकि नगर निगम को लेकर नया परिसीमन हुआ हैं. कई वार्ड में कुछ नए क्षेत्र जुड़े है तो कई वार्डो के कई भाग दूसरे वार्ड में जुड़ गए है. जिसके कारण वार्ड पार्षदों के पूर्व का समीकरण बिगड़ गया है. वही कई वार्ड के आरक्षण रोस्टर में भी फेरबदल किये गए है. जिससे की पूरी की पूरी राजनीति ही बदल गयी है और इस बदलते राजनीति में यह निर्माण कार्य संजीवनी बूटी का कार्य कर सकता है.