Chhapra: छपरा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को दिवाली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समारोह के दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार की कलात्मक प्रतियोगिता, रूप सज्जा प्रतियोगिता तथा आकृष्ट रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसके अंतर्गत विद्यालय के अधिकांश नन्हे-मुन्ने एवं होनहार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं रूप सज्जा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने आकर्षक प्रदर्शनी सभी दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.

इसके अतिरिक्त बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए सुंदर एवं कलात्मक बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह देख उपस्थित लोगों की नजर इन सामग्रियों से हटने का नाम नहीं ले रही थी. इसके साथ ही बच्चों ने दीपावली पर्व पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व व उसके मनाने का उद्देश्य तथा आपसी भाईचारे के साथ खुशियां बांटते हुए निबंध वचन किया.

निर्णायक मंडल की ओर से उत्कृष्ट प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा विशिष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

वहीं विद्यालय के निदेशक सह रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं प्राचार्य नीलम सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभ आशीष प्रदान करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा और अनुशासन के साथ बच्चों में कलात्मक गुणों का समावेश भी आवश्यक है. इसके जरिए बच्चे अलग एवं अनोखी पहचान बना सकते हैं.

वहीं रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने विद्यालय सदस्यों को शुभकामना देते हुए छपरा शहर के संपूर्ण विद्यालय एवं अन्य छपरा वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस दीपावली को प्रदूषण रहित एवं स्वच्छता परिपूर्ण बनाने के लिए लोगों की अपील की.

छपरा: दीपावली  के मौके पर सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा रिविलगंज में शहीद सन्तोष के प्रतिमा स्थल पर 10001 मिट्टी के दिये जलाय गये. इस मौके पर शहीद जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए रिविलगंज के मीडिल स्कूल के समीप शहीद संतोष की प्रतिमा के पास 1001 दीये जला के युवाओं ने दिपावली का पर्व मनाया.

शहीद के नाम का पहला दीया शहीद संतोष की बेटी सीमा ने नम आंखों से अपने पिता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि हमारे रक्षा मे शहीद संतोष सिंह शौर्य, पराक्रम व समर्पण के प्रतीक हैं. शहीद संतोष के भाई विनोद सिंह ने अपने भाई को याद करते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये मैने अपने भाई को खोया है. मुझे अपने भाई पर गर्व है. संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद संतोष को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि हर दिवाली पर संस्था द्वारा शहीदों के नाम का दीया जलाया जाता है. संस्था के भँवर किशोर ने कहा कि शहीद संतोष हमारी शान है. हमें उनके शहादत पर पर गर्व है,देश उनको नमन करता हैं. संस्था के मुकेश ने कहा कि शहीद संतोष ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है, देश के लिये गौरव है.

शहीद संतोष कुमार सिंह, रिविलगंज के शमसुद्दीनपुर के निवासी थे. अक्टूबर,1999 में सेना मे शामिल शहीद संतोष ने भारत माता की रक्षा के लिये 27 मार्च, 2003 को अपने प्राणों को देश के लिये न्योछावर कर दिया. कार्यक्रम में कोस्ट गार्ड में तैनात अर्जुन कुमार, मनोज सिन्हा, अशोक, विनोद, मुकेश, रौशन, विकास सहित कई लोग मौजूद रहे.

 

Chhapra: धनतेरस पर शहर के सभी दुकान सज चुके हैं. इस धनतेरस पर मुख्य रूप से शहर का सर्राफा बाजार साहेबगंज, सुनारपट्टी एवं गुदरी बाजार में खासी चहल-पहल है. धनतेरस में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज को प्रसन्न करने के लिए सभी अपनी ओर से तैयारी में जुटे हैं. जिससे कि उनके घर सुख समृद्धि का वास हो. धनतेरस को लेकर इस वर्ष दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के लिए खरीदारी पर निश्चित उपहार तथा कई तरह के अन्य ईनामों की घोषणा की गई है, जिससे कि खरीददार उनके पास आए और खरीददारी कर सकें.

धनतेरस में महालक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा को लेकर भी तैयारियां हैं. हालांकि इस पूजा को लेकर समय निर्धारित है. जिस समय में सभी पूजा करेंगे. धनतेरस पर होने वाली पूजा को लेकर छपरा टुडे से बातचीत के क्रम में पंडित द्वारिका नाथ तिवारी ने बताया कि धनतेरस पर सभी माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा करते हैं. पूजा के लिए एक निश्चित समय होता है, जिसके अनुसार वह पूजन विधि समपन्न करते है.

धनतेरस पर इस लग्न में करें पूजा

श्री तिवारी ने बताया कि इस बार धन त्रयोदशी का आरंभ 4 नवंबर की मध्य रात्रि से हो जाएगा. मध्यरात्रि में एक बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 5 नवंबर को 11 बजकर 45 मिनट तक इसका संयोग है. धनतेरस पर सोमवार को राहुकाल सुबह 7: 30 बजे से लेकर 9 बजे तक है. लेकिन वृषभ लग्न में कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है.वही वृषभ लग्न संध्या 7: 15 से 9 : 15 बजे तक है.

यह है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पूजन के लिए समय निर्धारित है, ठीक उसी प्रकार खरीददारी को लेकर भी एक निश्चित समय है. उस समय के अंतराल में खरीददारी करने पर निश्चित तौर से सुख समृद्धि और धन, धान्य में वृद्धि होती है. सोमवार की संध्या 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक शुभ मुहूर्त में सोना चांदी की खरीददारी की जा सकती है.

इसके अलावे भी अन्य सामानों की खरीददारी को लेकर अलग अलग समय निर्धारित है जिस लग्न में खरीददारी कर सकते है. जिसके लिए ब्राह्मण से खरीददारी की जाने वाली सामानों के लग्न समय की जानकारी ली जा सकती है.

New Delhi: देशभर में प्रकाश का पर्व दीपावली की धूम है. दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियों का त्यौहार है. इस पर्व को हर वर्ग के लोग अपने तरीके से मना रहे है. बड़े बुजुर्ग जहां माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में व्यस्त रहते है वही महिलाएं दीया जलाने में इन सब के बीच बच्चे पटाख़े जलाने में मशगूल रहते है. वही बच्चियां घरोंदा भरती है. कुल मिलाकर यह पर्व सबो के लिए कुछ खास करने वाला बन जाता है.

घर की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लेना था. शाम के ढलने के साथ ही दीप उत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा. रंगोली में दीप की सजावट की जाएगी.