छपरा के दाउदपुर-दुरौंधा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया. इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -मसरख रेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज एवं बसंतपुर रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे थे.

Chhapra: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से एवं अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार देर रात बोलेरो में सवार लोग नया गांव में बारात में शामिल होकर अपने घर वापस जमन पूरा जा रहे थे कि इसी बीच दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होने से ट्रक से टकरा गई. जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य आंशिक रूप से जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगो की स्थिति चिंताजनक बनी थी.

दाउदपुर: बिजली विभाग के लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जिस कारण दो यूवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइटेंसन तार के चपेट में आने से टरवां गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई.

घटना कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही बगीचा के समीप नहर के किनारे की है. जलालपुर से छठ का बाजार कर मोटरसाईकिल से घर लौटने के क्रम में सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइ टेंसन तार के चपेट में आने से टरवां पोझियार गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई. वही छठ पूजा के लिए आम की लकड़ी लेकर जा रहा एक युवक झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टारवां गांव निवासी शिवकुमार प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं उसी गांव के कोपा थाने के चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का पुत्र 21 वर्षीय विनोद पासवान छठ-व्रत के लिए सामान की खरीदारी कर जलालपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. बड़ी संख्या ग्रामीणों ने पहुंचकर विद्युत् विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया.

दाउदपुर: RSA के द्वारा नन्दलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन को किया गया. ‘बिहार के रेंगते उच्च शिक्षा में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा बर्बाद हो गयी है. इसे सही करने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत कर उच्च शिक्षा को गति दी जा सकती है. RSA (2)

वही कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिस दिन से छात्र महाविद्यालय में पढाई करने आने लगेंगे उच्च शिक्षा पटरी पर आ जाएगी.  संगोष्ठी को डॉ कमल, राम सागर यादव, डॉ रामफेर आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सौकड़ो छात्र उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन भूषण सिंह तथा मंच संचालन मनीष पांडे ने किया.