Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एसबीआई बैंक से बुधवार को रुपये निकाल कर लौट रही एक महिला को उच्चकों ने कागज का बंडल थमाकर तीस हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित महिला पानापुर थाना क्षेत्र के बकवां गांव निवासी पूना ठाकुर की पत्नी कलावती देवी बताई जाती हैं.

जानकारी के अनुसार बकवां निवासी पुना ठाकुर की पत्नी कलावती देवी अपने घर की ढलाई कराने के लिए तरैया बाजार स्थित एसबीआई के शाखा में पैसे निकालने आई थी उन्हें अकेला देख कर दो उचक्के उनके पीछे लग गए. जब महिला बैंक से रुपये निकाल कर घर जाने लगी तब एक ने कहा कि मैं दो लाख रुपए चोरी करके लाया हूं और मेरा साथी मुझसे रुपये लेने के लिए परेशान कर रहा है. इसलिए मेरे पास जो दो चार हजार रुपये हैं वह मैं देता हूं और जो आपके पास रुपये है वो आप दे दीजिए. बाद में इस दो लाख में से हम लोग आधा-आधा कर लेंगे. ऐसा कहते हुए उचक्के ने उस महिला को दिखाते हुए एक दो हजार रुपए अपने साथी को दिए और जल्दी-जल्दी महिला से भी तीस हजार रुपए लेकर अपने साथी को पकड़ा दिया.

कथित दो लाख की पोटली (कागज का बंडल) महिला को थमाते हुए बोला कि मैं इसको गाड़ी पकड़ा कर आता हूं तब इस रुपए में से आपको दे दूंगा, आप भागना मत. इतना कहने के बाद दोनों ही वहां से फरार हो गए और काफी देर तक नहीं लौटे तो महिला ने रुपये की पोटली खोलकर देखा तो उसमें कागज की नोटों की गड्डियां पड़ी थी. जिसे देखकर महिला ठगे जाने का एहसास होते ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. महिला को रोता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक उचक्के नौ दो ग्यारह हो चुके थे.

Chhapra: मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर गलिमापुर के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतना गंभीर था कि घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. उधर बाइक पर सवार युवती भी घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. मृतक मशरख तख्त गांव निवासी इंद्रजीत ठाकुर बताया जाता है वही घायल युवती सबया कुमारी है जो मृतक की बहन है. मृतक अपनी बहन को इंटर एग्जाम दिलवाने मढौरा जा रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मशरख की तरफ से बाइक चालक अपनी बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गलिमापुर के समीप टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चालक का हेलमेट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर आवागमन बाधित कर दिया.

उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मशरख अंचल थाना के उदय प्रताप सिंह एवं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया.

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो रही है. जिले के पानापुर प्रखंड के अलावे मशरख, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर सहित अन्य प्रखंड में पहुंचा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया इस दौरान बाढ़पीड़ितों से हालचाल जाना गया.

डीएम ने बाढ़ पीड़ित से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया. वही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी. इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ भी मौजूद थे. A valid URL was not provided.

इसुआपुर: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बारिश और बाढ़ के पानी से चंवर और खेत पानी से भर चुके है वही पानी निचले इलाकों में पांव पसार रहा है. खेतों में पानी लगने से लाखो की फ़सल बर्बाद हो गयी है. किसानों के इस हाल का कारण सरकार की बारिश के पूर्व की तैयारी है.

जिले में बाढ़ की भयावहता और तांडव कोई नई बात नही है लेकिन इसके बाद भी सरकार सचेत नही है. प्रतिवर्ष किसान अपनी बदहाली पर पर आंशू बहाते है लेकिन सरकार चिरनिद्रा में रहती है.

बारिश और बाढ़ के पानी से प्रखण्ड के रामपुर अटौली पंचायत के डोइला, महुली गांव सहित आधे दर्जन गांव की फसल पूरी तरह तबाह है.

किसान एकता मंच के अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि युवा नेता अजय राय ने प्रखंड के जलमग्न गांवों की स्थिति का जायजा लिया और किसानों की बदहाल स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि यहाँ पहले सभ्रांत किसान थे लेकिन अब यहाँ के किसान भुखमरी के कगार पर आ गए है. किसानों की स्थिति को लेकर सैकडों बार बिहार सरकार एवम संबंधित विभाग को ग्रामीणों द्वारा पत्र लिखा गया लेकिन सुशाशन की सरकार को किसानों से क्या मतलब भले ही किसान भूखा ही क्यों न हो, सरकार की किसान उत्थान योजना, किसानों की आय दुगना करने जैसी योजनाएं अखबार के पन्नो तक सिमट कर रह गई है. अब किसान सरकार का दरवाजा खट-खटा कर थक गए है. हज़ारो कोशिशों के बाद भी किसानों के साथ सरकार ने लगातार धोखा दिया है और बांध, स्विलिप गेट, पुल बनवाने के आड़ में करोडो रुपए लूट का खेल खेला गया है.

वही किसानों का कहना है कि जमींदारी बांध का जब निर्माण हुआ तो गांव में ख़ुशी का माहौल था. निर्माण के बाद जल नहर और बारिश के पानी के निकासी के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों का भूमि अधिग्रहण किया गया. जिससे डोइला से गोविन्दापुर डाबरा नही तक नहर का निर्माण सरकार द्वारा करना था. लेकिन 2006 से 2020 आ गया जल निकासी नहर का निर्माण न हो सका. इसी बीच जमीन्दारी बांध में सरकार द्वारा करोडो रुपये की लागत से सुइलिश गेट का निर्माण कर दिया गया और जो नहर कभी बना ही नही उस पर लगभग 5 करोड़ की लागत से 15 छोटे बड़े पुल पुलिया के निर्माण कर दिया गया.

प्रतिवर्ष किसानों अपनी बदहाली से ऊब चुके है और सरकार से इसका निदान चाहते है.जिससे कि बाढ़ और बारिश में उनकी फसल बची रही.

Taraiya: ज़िले के तरैया में घर का प्लास्टर कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत छज्जे से नीचे गिरने से हो गयी. मामला तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर गांव का है. मृतक भटगांव निवासी गंभीर पंडित बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को गंभीर पंडित मंझोपुर गांव में सुरेंद्र सिंह का घर प्लास्टर करने गया था. इस दौरान काम खत्म होते ही वह घर के छज्जे से अचानक नीचे गिर गया. जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी.
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद सोमवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

 

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.