Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181/08182 टाटानगर-थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व से 27 सितम्बर 2021 तक चलायी जा रही 08181 टाटानगर-थावे पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर 2021 तक टाटानगर से तथा पूर्व से 29 सितम्बर, 2021 तक चलायी जा रही 08182 थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी 02 जनवरी, 2022 तक थावे से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलेगी.

टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक Zica का नाम बदल दिया है. अब इस कार को Tiago के नाम से जाना जायेगा.   कंपनी ने इसके लिए इन तीन विकल्प, Civet, Tiago और Adore में से Tiago को चुना है.  कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए नाम के चुनाव के लिए बकायदा एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया. इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को ये मौका मिला कि वे नया नाम चुन सकें.

गौरतलब है कि जीका वायरस से गाड़ी का नाम मिलता-जुलता है जिसके चलते यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी. इसके बाद ही कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया था. लेकिन कार की मार्केटिंग और नाम खोजने के लिए बनाए गए कैंपेन में पहले ही काफी पैसे खर्च किए गए थे जिसके चलते अचानक से नाम बदलना एक निगेटिव इंपैक्ट डालता.