Chhapra: शहर की सभी सड़कें सोमवार को जाम से कराहती नजर आई. भगवान बाजार से लेकर थाना चौक रोड सहित अन्य सड़कों पर भी वाहने जस की तस पड़ी रही वही यातायात व्यवस्था को प्रतिनियुक्त पुलिस बल सड़कों से नदारद दिखे.

सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही दोपहर 12 बजे अचानक सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, अस्पताल चौक, मलखाना चौक सहित थाना चौक रोड तक वाहनों की कतारें लगी रही.

सड़कों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण और अवैध वाहन पार्किंग से उत्पन्न जाम की स्थिति धीरे धीरे बढ़ती गयी. आगे बढ़ने और पहले निकलने के चक्कर मे दोपहिया, तीनपहिया और चार पहिया वाहनों की दो से तीन लाइन एक तरफ से लग गयी. वही बाइक वाले जहां जगह मिला वहां से निकलते गए और जाम लगता गया.

आलम यह था कि गलियों में भी ऑटो और बाइक वालो के कारण जाम लग गया. स्थिति इतनी बद्दतर थी कि पैदल चलने तक की जगह नही दिख रही थी. वही दारोगा राय चौक पर एक भी पुलिस बल नही था जो यातायात व्यवस्था को सुचारू कर सकें.

धूप और गर्मी से लोग सड़कों पर पसीने से लथपथ थे. इसी बीच मलखाना चौक के समीप गर्मी के कारण एक वृद्ध मरीज को रिक्शे से नीचे उतारकर सड़क पर लिटाया गया था. इलाज के लिए मरीज तड़प रहा था और परिवार वाले जाम हटाने के प्रयास में थे.

वही सदर अस्पताल से निकल रहा एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसा दिखा. जिसे आस पास के लोगों द्वारा किसी तरह रास्ता निकालकर आगे बढ़ाया गया. हालांकि इस जाम लगने के आधे घंटे बाद भगवान पुलिस दारोगा राय चौक पहुंची और यातायात व्वयस्था शुरू करने की पहल की. लेकिन जाम की भयावहता के कारण उन्हें भी काफी मेहनत करनी पड़ी.

सड़को के किनारे लगे ठेले और खोमचे वालो पर लाठियां भी गिरी. काफी देर बाद गाड़ियों की कतार बढ़ने लगी तो लोगों ने राहत की सांस ली.

Chhapra: धनतेरस के अवसर पर शहर के सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर व्यापक तौर पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. बावजूद इसके सोमवार को पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. एक तरफ जहां धनतेरस के मौके पर लोग खरीदारी को लेकर सड़कों पर निकले थे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी रही.

धनतेरस के अवसर पर खरीददारी को लेकर शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज, सुनार पट्टी में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग अपने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से खरीदारी को लेकर पहुंचे थे. सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार यातायात को सुचारू किया जा रहा था. लेकिन लोगों द्वारा बेतरतीब लगाई जा रही वाहनों से कुछ ही मिनटों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.

सोमवार को सारण पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए दरोगा राय चौक से ही ऑटो चालकों को वापस कर दिया जा रहा था. जिससे शहर में ऑटो का प्रवेश बंद था. छोटी चार पहिया वाहन को दरोगा राय चौक से शहर में आने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था. लेकिन उनको भी थाना चौक से हैं. रोका जा रहा था जिससे कि साहेबगंज चौक की तरफ यातायात सुचारू रह सकें.

शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में भारी संख्या में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.वही वन वे ट्रैफिक को भी सोमवार को बंद दिखा.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा-हाजीपुर रोड, छपरा बाईपास और छपरा गरखा रोड में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या हल करने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. बुधवार को श्री रूडी ने सारण समाहरणालय में बैठक कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से छपरा-हाजीपुर मुख्य पथ पर लगे वाले जाम की समस्या से जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने छपरा बाईपास डोरीगंज रोड व छपरा गरखा रोड पर लगने वाले भीषण जाम से निपटने के लिए प्रशासन को कई निर्देश दिए.

जिसपर ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जल्द से जल्द इस समस्या से निपटने को लेकर विकल्प ढूंढने की बात कही. गौरतलब है कि आए दिन इन सड़कों पर भीषण जाम लगा रहता है. जिस से पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम तो यह है कि स्कूल बस से स्कूल जा रहे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं. घंटों जाम में गाड़ियां रेंगती नज़र आ रही है. हर दिन डोरीगंज से कई कई किलोमीटर तक दोंनो तरफ से ट्रकों से की लाइन लगी रह रही है. इसके अलावा सारण को आरा से जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी लम्बा जाम लग रहा.

इस समस्या को देखते हुए सारण सांसद ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी रौशन कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

पटना: छठ पूजा को लेकर वाहनों के बढ़ते दबाब के कारण महात्मा गाँधी सेतु पर जाम लग गया. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाले इस पुल के जाम होने से छठ पर्व पर अपने घर आने और खरीदारी करने पटना जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल पर दोनों ओर से वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है.  हालाकि प्रशासन द्वारा जाम हटवाने की कोशिशे की जा रही है.

फाइल फोटो