नई दिल्ली: देश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. 

महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद. चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला. बाजार रातभर गुलजार रहे. ईद की रौनक के चलते पूरा इलाका रौशन रहा. बाजार समेत पुरानी दिल्ली के बाजारों में हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

Chhapra: भोजपुरी के शेक्सपियर पद्मश्री भिखारी ठाकुर के मंडली के साथी रामचंद्र मांझी की कला का सम्मान होगा. उन्हें प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इस पुरस्कार के रूप में उन्हें सगीत नाटक अकादमी की ओर से एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

रामचंद्र मांझी ने भिखारी ठाकुर के साथ नाटकों में अभिनय किया. वे भिखारी ठाकुर के नाटक ‘बिदेशिया’ में वेश्या की भूमिका अदा करते थे.

उनके अन्दर का कलाकार अब भी जवान है. पिछले वर्ष छपरा में आयोजित भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव में भी इन्होने नाटक में अभिनय कर बढ़ती उम्र में भी अपनी कला के माध्यम से नाटक को दर्शकों के सामने जीवंत किया था.

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने पिछले साल रामचंद्र मांझी से खास मुलाकात की थी. छपरा टुडे डॉट कॉम के लिए जाने माने कलाकार मेहंदी शॉ ने रामचंद्र मांझी से बातचीत की थी.

यहाँ देखे VIDEO

Chhapra: सारण पुलिस ने हत्या, लूट और अपहरण में संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 3 जिन्दा गोली, एक बाइक, 12400 नकद बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर मोथा नवका बाजार मुजवानी टोला में अपराधी डकैती की योजना बना रहे है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 4 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ लिया.

गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय और संतोष कुमार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गरही तीर मुहल्ले का रहने वाला है. वही एवं पवन कुमार ठाकुर गौरा ओपी का और छोटू कुमार नगर थाना क्षेत्र के दहियावां को गिरफ्त्तर किया है.

गिरफ्तार अपराधियों ने लूट एवं हत्या और अपहरण की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराध कर्मियों ने गौरा ओपी के एक बंधन बैंक कर्मी से मोबाइल एवं ₹72000 लूट और एक अन्य मामले में 57 हज़ार रुपये लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वही गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़ही तीर मुहल्ले में 15 मई को शिबू पांडे के अपहरण और हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दिनेश राय ने अपहरण एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों का नाम बताया तथा दिनेश राय की निशानदेही पर ही रितेश पांडे का नर कंकाल तथा जिस छुरे से हत्या की गयी थी उसे बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े:दियारा इलाके से शिबू पांडेय का कंकाल बरामद, 3 सप्ताह पूर्व हुई थी हत्या

शिबू पांडे का अपहरण एवं हत्या बकाया पैसा नहीं देने के कारण दिनेश राय और उसके अन्य सहकर्मी अपराधी द्वारा कर दिया गया था. शिबू के कंकाल की पहचान कपड़ें और जनेऊ के आधार पर परिजनों के द्वारा की गयी.

उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

  • भूमि विवाद का किया निराकरण
  • बाढ़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगो को किया जागरूक

Chhapra: शनिवार की सुबह से ही सदर सीओ विजय कुमार सिंह पूरे एक्शन मे दिखे. सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यों का निष्पादन किया. सदर ब्लॉक स्थित बाढ़ सुरक्षा सप्ताह एक जून से सात जून के मद्देनजर जागरूकता पर्ची बांटकर लोगों को जागरूक किया. बाढ़ मे सुरक्षित रहने हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

तत्पश्चात I.O.L पाइप लाइन बिछाने मे आने वाले गतिरोध को बातचीत के माध्यम से खत्म किया और रविवार से काम शुरू करने को कहा. वहीं सदर सीओ दोपहर के समय छपरा स्टेशन के समीप पहुंचे और वहाँ पइन में मिट्टी भरने पर रोक लगाया और मापी के पश्चात ही कार्य जारी करने का निर्देश दिया.

वहीं मुफ्फसिल थाना में भूमि विवाद का निराकरण S.H.O.मुफ्फसिल के साथ किया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को राजेंद्र सरोवर मे स्नान के दौरान हुये हादसे मे मृतक के परिजन को जिलाधिकारी ने निर्देशानुसार चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गयी. बताते चलें कि शुक्रवार की संध्या मे नहाते समय डूब जाने से 12 वर्षीय बालक की हुई मृत्यु हो गयी थी.

 

  • हमेशा बीमारियों से जूझते है बच्चे-बूढ़े-जवान
  • वार्ड पार्षद से मिलता है सिर्फ आश्वासन

Chhapra: छपरा नगर निगम वार्ड संख्या चार मे स्थिति नर्क जैसी बनी हुई है. कई परिवार इस नर्क मे ज़िंदगी बिताने को मजबूर है. तस्वीर मसूमगंज मुहल्ले देवी स्थान के पास का है. जहां सड़क और नाला निर्माण तो वर्षों पहले हुआ लेकिन ट्रैक्टर के आवागमन से महीनो मे टूट गया. नाला टूट जाने से पूरे मुहल्ले के नाले का पानी खाली पड़ी जमीन मे इकट्ठा होता है.

स्थानीय निवासी विवेक राज ने बताया कि नाले का पानी जमा होने से यहाँ जीना मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति विगत कई सालों से बनी हुई है. कभी-कभी नाले का पानी रोड पर आ जाने से आने-जाने मे भी बहुत परेशानी होती है. इस जलजमाओ से हमेशा बच्चे-जवान-बूढ़े बीमारी से जूझते रहते है.

उन्होने बताया कि इलैक्शन मे स्थिति से निपटे के लिए वार्ड पार्षदों द्वारा आश्वासन दिया गया. इलैक्शन के बाद नापी भी कराई गयी. लेकिन बजट का हवाला देते हुये अब तक कोई कार्य नही हुआ है. मुहल्ले का बुरा हाल है. मुहल्लावासी नर्क मे जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर है.

सर्किट हाउस के रस्ते में गिरा पेड़

Chhapra: रविवार देर रात करीब 1 बजे जोरदार आंधी ने लोगों की नींद उड़ा दी. अचानक आयी धूल भरी आंधी से चारों ओर घुल भर गया. हवा की रफ्तार इतनी तेज की कई मकानों के ऊपर लगे DTH, पानी की टंकी और करकट आदि उड़ गए. तेज़ हवा के बाद जोरदार बारिश भी हुई. वही कई जगहों पर बज्रपात भी हुई.

शिशु पार्क मंदिर में उड़ा पानी का टंकी
समाहरणालय परिसर में पेड़ गिरने से जेनेरेटर को पहुंचा नुकसान

आंधी में जिले के कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. जिससे कई जगह सड़क पर यातायात बाधित हुआ है. वही विद्युत आपूर्ति भी फिलहाल प्रभावित है. आंधी से हुए नुकसान का सही आकलन फिलहाल नही हुआ है. छपरा शहर के सर्किट हाउस, नेहरु स्मारक, समाहरणालय परिसर में पेड़ गिरने से संपत्ति का नुकसान हुआ है. वही श्रीनंदन पथ में ट्रांसफार्मर समेत विद्युत् पोल गिरने से आपूर्ति प्रभावित हुई है. कई जगह घरों पर लगी प्लास्टिक की पानी की टंकियां भी उड़ गयी है.    

आंधी में पेड़, दीवाल गिरने की घटनाओं में 3 लोगों के घायल होने की सूचना फिलहाल मिली है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदरांचलान्तर्गत अवधपुरा गांव में आये भीषण आंधी में कांति देवी पति स्वर्गीय महानंद सिंह की मृत्यु पलानी के ऊपर पेड़ गिरने से हो गयी.

आंधी का कुछ ऐसा था नजारा

आंधी में जिले के विभिन्न हिस्सों में भी नुकसान की खबर है. 

समाहरणालय के मुख्य द्वारा पर गिरा पेड़

Chhapra: कभी कभी अजब गजब हादसे सामने आते है. ऐसा ही एक अजब हादसा सारण जिले के परसा-सोनहो सड़क पर हुआ जहां एक बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण नीलगाय बोलेरो का शीशा तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई. इस दौरान चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जबकि नीलगाय बोलेरो में फंसी रह गयी.

ग्रामीणों से नीलगाय को बोलेरो से बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. अपने नजदीक भीड़ देख नीलगाय भी आक्रामक हो गयी. उसे जैसे ही  मौका मिला वह बोलेरो से निकल कर पास के खेतों की ओर भाग गई.

इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में बोलेरो में फंसी नीलगाय दिख रही है. कुछ देर में वह निकलने का प्रयास करती है और कूदकर भाग जाती है. यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि वीडियो बना रहा सख्स इसे रिकॉर्ड नही कर पाया. 

देखे VIDEO

इस सड़क हादसे में सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मो० अजीमोद्दीन और सरफुद्दीन घायल हो गए.   

Chhapra: गर्मी के मौसम में जब तापमान बढ़ने और लू से लोग परेशान है. ऐसे में शीतल जल के साथ साथ अन्य पेय पदार्थो की डिमांड बढ़ी है.

शहर के लगभग है चौक चौराहे पर या पेड़ों के नीचे गन्ना, नारियल पानी, सत्तू आदि के ठेले दिख जायेंगे. गर्मी से परेशान लोग कुछ देर रुकते है आराम करते है और इन शीतल पेय पदार्थ से गर्मी से राहत की कोशिश करते है.

मई महीने की शुरुआत में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. विगत दो दिनों से भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी है. ऐसे में शीतल पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ी है.

शहर के शिशु पार्क के पास गन्ना का जूस बेचने वाले दूकानदार बताते है कि गर्मी के बढ़ने के साथ ही डिमांड बढ़ी है. वह रोजाना एक क्विंटल गन्ना लेकर अपनी दूकान लगाता है. डिमांड बढ़ने से उसे फायदा हो रहा है.

कुछ ऐसा ही नगरपालिका चौक पर नारियल पानी बेचने वाले की है. नारियल पानी ठंडा होता है ऐसे में लोगों की पसंद बना हुआ है.

वही गर्मी से राहत के लिए लोग आइसक्रीम, लस्सी और छपरा में मिले वाले घसुआ बर्फ आदि का भी सेवन कर रहे है.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. शादी की डेट तय हो गई है. राजद नेता चंद्रिका राय ने तेजप्रताप से अपनी बेटी की शादी की खबर की खुद पुष्टि की हैं. उन्होंने कहा कि इसी महीने की 18 तारीख को पटना के एक पांच सितारा होटल में रिंग सेरेमनी है. उन्होंने कहा कि जो आपलोगों ने सुना है वो सही है. इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं. चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा से राजद के विधायक हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. ऐश्वर्या तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी हैं.

इसे भी पढ़े: छपरा आएगी लालू के बेटे तेज प्रताप की बारात

प्राप्त जानकरी के अनुसार तेजप्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं थी. ऐश्वर्या दो बहन और एक भाई है. ऐश्वर्या की छोटी बहन का नाम आयुषी राय हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही हैं. जबकि छोटा भाई अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहा है.

Chhapra: पोलियो उन्मूलन में भारत मे रोटरी ने बेहतरीन कार्य किये है. रोटरी सदैव से समाज सेवा में अग्रणी रहा है. रोटरी क्लब सबसे विश्वसनीय सामाजिक संस्था है. उक्त बातें रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार ने कही.

देखे VIDEO

उन्होंने कहा कि क्लब के कार्यों को रोटरी छपरा बेहतरीन ढंग से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की. रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी के बाहर के लोगों से भी जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शरण, डॉ सरोज वर्मा, डॉ एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: कार्यपालक सहायकों का आन्दोलन सातवें दिन भी जारी रहा. शहर के नगरपालिका चौक पर रविवार से आमरण अनशन पर चले गये.

अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायक लगातार आन्दोलन कर रहे है. आमरण अनशन के पहले दिन रविवार को भी कई संगठनों और संघों ने उनके आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया और उनके साथ नजर आये. आमरण अनशन करने वाले कार्यपालक सहायकों में जिलाध्यक्ष निलेश कुमार, अमर कुमार, विश्वजीत कुमार, उपेंद्र राम, नवीन गिरि शामिल है.

धरना को पंचायत सचिव सेवक संघ के प्रदेश महासचिव सुरेश सिंह, पर्यवेक्षिका हीना परवीन, जिला पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, जिला सचिव बीरबल अंसारी, संघ्र के मीडिया प्रभारी हिमांशु राज उर्फ गेशू आदि ने संबोधित किया.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा में अहले सुबह जमीनी विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार के काट कर हत्या कर दिया. हत्या का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पूर्व से ही जमीन के विवाद में दो पक्षो में तनाव था. जिस मामले में एक पक्ष के अकबर अली और उसके परिजनों ने मोहमद हुसैन नाम के एक व्यक्ति को सुबह खेत घूमने के क्रम में तलवार से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.