- हमेशा बीमारियों से जूझते है बच्चे-बूढ़े-जवान
- वार्ड पार्षद से मिलता है सिर्फ आश्वासन
Chhapra: छपरा नगर निगम वार्ड संख्या चार मे स्थिति नर्क जैसी बनी हुई है. कई परिवार इस नर्क मे ज़िंदगी बिताने को मजबूर है. तस्वीर मसूमगंज मुहल्ले देवी स्थान के पास का है. जहां सड़क और नाला निर्माण तो वर्षों पहले हुआ लेकिन ट्रैक्टर के आवागमन से महीनो मे टूट गया. नाला टूट जाने से पूरे मुहल्ले के नाले का पानी खाली पड़ी जमीन मे इकट्ठा होता है.
स्थानीय निवासी विवेक राज ने बताया कि नाले का पानी जमा होने से यहाँ जीना मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति विगत कई सालों से बनी हुई है. कभी-कभी नाले का पानी रोड पर आ जाने से आने-जाने मे भी बहुत परेशानी होती है. इस जलजमाओ से हमेशा बच्चे-जवान-बूढ़े बीमारी से जूझते रहते है.
उन्होने बताया कि इलैक्शन मे स्थिति से निपटे के लिए वार्ड पार्षदों द्वारा आश्वासन दिया गया. इलैक्शन के बाद नापी भी कराई गयी. लेकिन बजट का हवाला देते हुये अब तक कोई कार्य नही हुआ है. मुहल्ले का बुरा हाल है. मुहल्लावासी नर्क मे जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर है.