Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय के हालात में काफी सुधार हुए हैं. विश्विद्यालय फिर से वापस पटरी पर लौट रहा है. 

उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद सत्र नियमित कराना और जो भी परीक्षाएं लंबित थी. उसके लिए प्रयास करना उनकी पहली प्राथमिकताएं थी. चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ ने
सत्र नियमित कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ लगातार बैठक की. इसके साथ ही साथ राज्य सरकार पर दबाव बनाया.

इसका परिणाम यह हुआ कि लंबित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही है. छात्रों के भविष्य पर जो तलवार लटकी थी. फिलहाल अब हटती हुई नज़र आ रही है. स्नातक और PG की लंबित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही. इसके लिए उन्होंने कुलपति हरिकेश सिंह का धन्यवाद दिया.

चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ का प्रयास धीरे-धीरे सफल हो रहा है. छात्रों की समस्याएं भी सुलझाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेजो में सुविधाओं की कमी थी. जिसको उन्होंने दूर करने का प्रयास किया. साथ ही साथ छात्रों की समस्याओं को कुलपति से अवगत कर कई समस्याएं दूर करायीं है.

इसके अलावे छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय में खेलकूद की एक्टिविटी भी कराई जाएगी. इसके लिए छात्रों को खेल कूद के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हाल ही में किक बॉक्सिंग के लिए विश्वविद्यालय से कुछ खिलाड़ी पटियाला गए थे. अब खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छात्रों की हर समस्याओं के लिए छात्र संघ हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.

Watch Video Here:

 

 

Chhapra: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन (एलपीजी कनेक्शन) दिया गया.

रविवार को पूर्व मुखिया विशुन साह के माध्यम से शहर के दिलिया रहीमपुर ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवार की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन बांटा गया. इसका योजना का लाभ पाने वालों में राजकली देवी, धर्मशीला देवी, चंद्रावती देवी, उषा देवी समेत अन्य महीलाएँ शामिल थीं.

मौके पर रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के महासचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, अन्नू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें.

 

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के तत्वावधान में स्थानीय हथुआ मार्केट परिसर में मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा पौधारोपण किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथी पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं. जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. हमे अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, निशांत कुमार, इरफान अंसारी, निकुंज कुमार, मो आमिल, राजकुमार तथा मोहम्मद खुर्शीद उपस्थित थे.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों कुख्यात अपराधियों की तलाश बिहार पुलिस को पिछले कई वर्षों से थी.

शनिवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक अपराधी गया सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट का मुख्य सरगना संतोष साह को भगवान बाजार थाना के श्याम चक से पकड़ा गया. अपराधी संतोष साह भेष बदलकर ब्रह्मपुर के पास चाउमीन का दुकान चलता था और किराए के मकान में रहता था.

उन्होंने बताया कि 2016 में गया व्यवहार न्यायालय में बम ब्लास्ट का मुख्य सरगना है. इसने छः अपराधियों को भगाया भी था. इसके खिलाफ गया, जहानाबाद, अरवल एवं अन्य जिले में हत्या, लूट, डकैती के कांड में वांछित है.

वहीं दूसरा अपराधी संतोष रवानी को भगवान बाजार थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास से अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है. अपराधी संतोष रवानी के खिलाफ गया, जहानाबाद, और अरवल के कई थानों ने 15 से अधिक मामले दर्ज है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि दोनों अपराधी मुख्यतः गया जिले के रहने वाले वाला है. छापेमारी दल में एसटीएस बिहार पटना के पुलिस पदाधिकारी, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, मो सलाउद्दीन, पैंथर सिपाही सन्नी भारती एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस सफलता में शामिल सभी को पुरस्कृत किया जाएगा.

 

Chhapra: मंडल कारा में शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई.

मुख्यालय के आदेश पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान कई घंटों तक सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. इस दौरान सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौजूद थी.

छापेमारी में जेल से क्या कुछ बरामद हुआ है इसकी फिलहाल सूचना नही मिल सकी है.

Chhapra: शहर के शिशु पार्क में जल्द ही बोटिंग, ओपन जिम, कैफेटेरिया जैसी अन्य सुविधाएं मिलने के आसार हैं . शिशु पार्क को अत्यधुनिक और सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने पार्क के विकास हेतु ज़िला विकास शाखा को नामित करते हुए का कि पार्क में पाथ वे, ओपन जिम, कैफेटेरिया, बोटिंग, लेजर शो एवं अन्य जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव तैयार किया जाय. इसके अलावें जिलाधिकारी ने पार्क में लगे एलईडी लाइटों को भी ठीक कराने का निर्देश दिया.

इसके लिए उन्होंने निविदा के माध्यम से खुले डाक द्वारा एजेंसी का चयन कर निर्धारित शर्तों पर कार्य सम्पादित करना का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिशु पार्क को आकर्षक बनाया जाय. साथ ही एजेंसी के निर्धारित संख्या में कर्मी एवम रात्रि प्रहरी रखने का प्रावधान किया जाएगा.

प्रवेश के लिए लगेगा शुल्क

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शिशु पार्क में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा. वहीं 8 बजे के बाद प्रवेश शुल्क लगाया जाएगा. साथ ही 5 वर्ष से कम के आयु के बच्चों के लिए पार्क में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक डीआरडीए, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवम डूडा के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Chhapra:शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला मोड़ की है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने दीपक कुमार(22) को टक्कर मार दी. ट्रक के चपेट में आने से वह ट्रक के साथ कई मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी और सड़क को जाम कर दिया. घायल युवक को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घायल युवक प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में रहकर एक निजी कम्पनी में प्रशिक्षण प्राप्त करता है.

घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर से जाम हटाया. 

Chhapra: गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला संयोजक रवि पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस बार अभाविप ने जिले में 11,000 छात्र-छात्राओं को संग़ठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

पहले दिन शहर के जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल महाविद्यालय एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान 234 छात्र, 159 छात्रा एवं 12 शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर मुख्य रूप से जगदम महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष सुमित सिंह, छात्र संघ महासचिव अपराजिता सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, विभाग संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार वहीं रामजयपाल महाविद्यालय में विभाग प्रमुख सह सीनेटर अखिलेश माँझी, छात्र संघ महासचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, बब्लू कुमार एवं जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विवि छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियंका सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष शालू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष ललिता कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

वाराणसी: 2018 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB परीक्षा के कारण अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेल प्रशासन ने छपरा – आनंद विहार टर्मिनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विशेष RRB SPL गाड़ी तथा देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल तथा  एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है.

छपरा – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ रुकते हुए 11:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी. वहां से 12:00 बजे रवाना होकर 17:00 बजे लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 17:15 पर प्रस्थान कर 22:00 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 22:10 पर रवाना होकर दुसरे दिन रात्री 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – छपरा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 09 अगस्त 2018 को सायं 18:00 बजे प्रस्थान कर 21: 00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी वहां से 21:10 पर प्रस्थान कर दुसरे दिन 02:00 लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 02:20 बजे प्रस्थान कर 7:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी वहां से 08:00 बजे रवाना होकर खुले समय में लखनऊ, आजमगढ़ ,मऊ एवं बलिया रुकते हुए 14:00 बजे छपरा जं पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 22 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूरा करेगी.

इसी प्रकार देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को तथा आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को चलाई जायेगी.

देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 07:15 बजे रवाना होकर 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचकर 08:45 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में खलीलाबाद , बस्ती एवं गोंडा रुकते हुए कर 13:00 बजे सीतापुर सिटी पहुंचेगी वहां से 13:05 बजे प्रस्थान करके 18:30 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 18:40 बजे रवाना होकर 20:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को सायं 19:00 बजे प्रस्थान कर 23:00 मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 23:10 बजे रवाना होकर दुसरे दिन 04:30 बजे सीतापुर सिटी पहुंचकर वहां से 04:35 बजे छुटकर गोंडा ,बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ओपन टाइम में रुकते हुए 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

17 कोचों से युक्त इस विशेष गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 15 एस एल आर श्रेणी के 02 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूर्ण करेगी.

डोरीगंज: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. यह देशी शराब एक पिक अप वैन में लादकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान डोरीगंज पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान छपरा हाजीपुर मार्ग पर पिकप वैन से देशी शराब बरामद किया. जिसके बाद शराब के साथ साथ वाहन भी जब्त कर लिया गया. शराब की मात्रा 400 लीटर बताई गयी है. इस मामले में के व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी हुई है. इस पिक अप वैन के साथ दो मोटर साइकलों को भी जब्त किया गया.

छपरा ने 270लीटर महुआ जब्त

इसके अलावें छपरा के बड़ा तेलपा से पुलिस ने 270 लीटर महुआ जब्त कर लिया है. इसे पोलीथिन में छुपकर 9 अलग अलग बोरो में रखा गया था. इसके अलावें मकर थाना में 10 लीटर देशी शराब के एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया.

छपरा: राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई. शहर के काशी बाज़ार मोहल्ले में ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की इस अभियान की शुरुआत की.

5 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगा अभियान

ह पोलियो अभियान 5 अगस्त से 9 अगस्त तक पूरे जिले में चलाया जाएगा. अगर इस बीच कोई बच्चा छूट जाता है तो उसे 11 अगस्त को पोलियों ड्राप पिलायी जाएगी.

ज़िले में 6 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

इस संबंध में एसएमओ डॉ रंजीतेश ने बताया कि इस अभियान के तहत ज़िले के 6 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी. जिसमें शुन्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी. इसके लिए विभागीय रूप से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

3000 कर्मी लगाये गये

प्लस पोलियो अभियान के तहत जिले में 1468 टीमों के लगभग 3 हजार से अधिक पोलियोकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही 5 सौ लोग सुपरवाइज़र के रूप में रहेंगे. साथ ही साथ 343 ट्रांजिट टीम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पोलियो की दवा बच्चों को पिलायेंगे.

 

Chhapra: शहर के बस स्टैंड में निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक कोष से निर्मित इस शेड में बैठकर यात्री अब बस का इंतजार कर सकेंगे.

छपरा विधायक ने बताया कि विगत दिनों बस स्टैंड का यात्री शेड जर्जर होेकर टूट गया था. फलस्वरूप यहां के यात्रियों को बारिश एवं धूप से काफी परेशानी होती थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यात्री शेड एवं पेयजल की व्यवस्था करने का प्रयास किया था. किसी भी शहर की खूबसूरती बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से बढ़ती है.

स्टेशन जाने वाली सड़क का हुआ टेंडर

सीएन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क की अनुशंसा कर दी थी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे जंक्शन जानेवाली सड़क का टेंडर भी हो चुका है और बहुत जल्दी इसमें काम भी शुरू होगा.

इस दौरान राजेश फैशन, अभिनव सिंह, अभिनाश कुमार, जयचंद प्रसाद, श्रीनिवास सिंह, सत्या सिंह, चौधरी बाबा, धर्मेंद सिंह, धीरज सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.