अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो का समापन शनिवार को हो गया है। 2 से 4 जून तक चले इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। शो के आखिरी दिन विनर्स का भी ऐलान किया गया। सेरेमनी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ‘शेरशाह’ की धूम रही। इसे बेस्ट फिल्म चुना गया और इसके खाते में 4 अवॉर्ड गए। ‘सरदार उधम’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इनको भी मिले अवॉर्ड

बेस्ट डेब्यू एक्टर- अहान शेट्टी (तड़प)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- एआर रहमान, तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद- मोहसिन, विक्रम, बी ब्राक, जानी (शेरशाह)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- जुबिन नौटियाल (रातां लंबियां)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- अनीस कौर (रातां लंबियां)

बेस्ट सॉन्ग लिरिक्स- कौसर मुनीर (लहरा दो)

बेस्ट पिक्चर- शेरशाह

बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल- कृति सैनन (मिमी)

बेस्ट एक्टर लीड रोल- विकी कौशल (सरदार उधम)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- साई ताम्हणकर (मिमी)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- पंकज त्रिपाठी (लूडो)

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल- लूडो

बेस्ट स्टोरी अडाप्टेड- 83 द फिल्म

बेस्ट डेब्यू फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)

सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकांड की जांच कर रहें केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम के द्वारा मृत घोषित कर दिए गए गवाह बदामी देवी के द्वारा पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के सीबीआई विशेष न्यायालय में अचानक जिंदा पहुंच जाने के बाद रविवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम सीवान शहर के कसेरा टोली स्थित बदामी देवी के घर पहुंच कर बंद कमरे में उन से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की। वहीं बदामी देवी के पड़ोसियों से भी अलग-अलग पूछताछ किया गया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग के अदालत में मौजूद उस समय सभी लोग हैरत में पड़ गए थे। जब सीबीआई द्वारा मृत घोषित गवाह बदामी देवी ने कोर्ट में उपस्थित होकर कहा था साहब में अभी जिन्दा हूँ। उन्होंने न्यायालय को बताया कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सीबीआई ने मुझे गवाह बनाया था। लेकिन बाद में सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने मुझे गवाही के लिए संपर्क नहीं किया। मुझे कागजातों में मृत घोषित करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।

उल्लेखनीय है कि सीवान के चर्चित पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के सीवान ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को सीवान स्टेशन रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित कई लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया था। उक्त मामले की सुनवाई मुजफ्फरपुर के सीबीआई के विषय न्यायालय में चल रहा है।

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर लेखक सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इसकी शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की गहन छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार सलमान खान के पिता सलीम खान रविवार को सुबह जॉगिंग के लिए जा रहे थे, तभी वह आराम करने के लिए एक बेंच पर बैठे थे। इसी बेंच पर धमकी भरा पत्र रखा था। इस पत्र में लिखा था कि सलमान खान और सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा। इसके बाद सलीम खान ने इस पत्र को बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम को सौंप दिया। बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस सलमान खान के घर के सीसीटीवी फुटेज और जहां धमकी भरा पत्र मिला था, वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा, विभिन्न गैलरी से बाबा को निहारा

वाराणसी: देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा दरबार में सपरिवार राष्ट्रपति ने स्वर्ण शिखर को नमन कर उत्तरी गेट से गर्भ गृह में प्रवेश किया। मन्दिर के पुजारियों गर्भगृह के अर्चक नीरज पांडेय, सत्यनारायण चौबे और संजय पांडेय ने सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देश के प्रथम नागरिक और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद को ज्योर्तिलिंग का षोडशोपचार विधि से विधिवत पूजन अर्चन कराया। दरबार में राष्ट्रपति ने पूरे श्रद्धाभाव से बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हुए देश में खुशहाली की कामना की।

दर्शन पूजन के पश्चात् राष्ट्रपति को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहींं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पांडेय ने अंग वस्त्र और दुपट्टा माला प्रसाद भेंट किया। विश्व पर्यावरण दिवस होने के चलते राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया। वहीं राज्यपाल ने भी परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद राष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा। कॉरिडोर के बनने की सभी फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न गैलरी से ही बाबा भोलेनाथ को निहारा।

इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे। धाम में राष्ट्रपति के आगमन को देख रेड कार्पेट बिछाई गई थी। मंदिर में राष्ट्रपति का डमरुओं की निनाद के बीच स्वागत किया गया। इसके पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने एक दिवसीय पर अपरान्ह में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की और पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।

बाबतपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बरेका के हेलीपैड पर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से आये। यहां राष्ट्रपति का स्वागत पहले से मौजूद महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर किया। गेस्ट हाउस में भी महाप्रबंधक ने राष्ट्रपति की अगवानी की। बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस डायटा से दो किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर की गहरी खाई में गिर गई है। बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। हादसे में चार लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों का पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिजनाें को पांच लाख और घायलो को पचास हजार रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की है।

रविवार देर सायं यमुनोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस उत्तराकाशी जिले में डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास अचानक खाई में जा गिरी। घटना की खबर मिलते ही एम्बुलेंस, बडकोट, एम्बुलेंस नौगांव एम्बुलेंस नैनबाग मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बस में सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ टीम मौके पर है। बस में 28 श्रद्धालुओं के अलावा चालक और परिचालक सवार थे। हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में चार लोग घायल हैं। इनकी पहचान उदय सिंह, अमिराजा, राजकुमार और हीरा सिंह के रूप में हुई है। घायल उदय सिंह के अनुसार बस में 28 यात्री थे। बस चालक गंगोलीहार पिथौरागढ़ निवासी हीरा सिंह भी घायल है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटनास्थल पर रवाना किया। साथ ही पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वाहन दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। धामी ने कहा कि अब तक 26 लोगों की मौत की खबर आई है। सभी राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। डीएम और एसपी को मौके पर भेजा गया है। गृहमंत्री ने एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश देने के साथ साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

घटना के संबंध में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी ज़िले के डमटा के पास खाई में गिर गई है।

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पर्यावरण के प्रहरी अपने स्तर से वातावरण को साफ और स्वच्छ करने में जुटे हैं।

प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह और डॉ. मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में कॉलेज कर्मी और सदस्यो ने पेड़ लगाया। प्रवक्ता डॉ०मनीषा सिंह प्रशाखा पदाधिकारी की देख रेख में जय प्रकाश महिला कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया और कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र समान अतः जितना संभव उतना पेड़ लगाऐ और पृथ्वी को बचाऐ।

जंगल प्लानेट महासचिव श्वेता महेश्वरी ने बताया कि उन्होंने बचपन में जगह-जगह पर हजारों की संख्या में पीपल के वृक्ष देखे थे, जो आजकल ना के बराबर हैं। ऐसे में अगर तापमान बढ़ता है तो उसका एकमात्र कारण यह बिगड़ता पर्यावरण ही है। डॉ०नताशा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण के दिवस के अवसर पर वह कृत संकल्पित है कि अनगिनत पौधे जिला व ग्रामीण इलाकों में लगाएंगे। इससे भू-जलस्तर बढ़ेगा और वातावरण के बढ़ते तापमान में कमी आएगी। जंगल प्लानेट सचिव चांदनी श्रॉफ प्रकाश ऑर्नेमेंट्स ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की अत्यधिक कमी और भटकते हुए लोगों को देखा आगे कभी भी ऑक्सिजन की कमी ना हो इस बाबत ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए जो 100% ऑक्सीजन देते हैं जैसे पीपल, बरगद, इमली, नीम, बेल, मनी प्लांट आदि के पौधे लगाए जाएंगे।

सलाहकार स्मिता सोनी पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन की वजह से बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, समुद्र का जल स्तर बढ़ना, कहीं अधिक बारिश, कहीं सूखा जैसी कई प्राकृतिक आापदाएं मानव को झेलना पड़ता है। इसलिए पर्यावरण संतुलित रखने के लिए हम सभी को लाखों की संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है।

इस मौके पर भाजपा कोषाध्यक्ष सुषमा सोनी, मोहिनी कुमारी, रेणु गुप्ता, नीलू कुमारी, रवि लड्डू, अभिषेक कुमार शाह, कुणाल कुमार सिंह, चीकू सिंह,उपस्थित रहे।

पटना: सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर गांधी मैदान में लोकनायक स्व. जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष आज के दिन को ‘संपूर्ण क्रांति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन वर्ष 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में जो बैठक हुई थी उसमें हम सभी लोग शामिल हुए थे। उस आंदोलन की एक-एक चीज हमें याद है। 5 जून 1974 के दिन उनके द्वारा संपूर्ण क्रांति की बात की गई उसी के आधार पर हमलोगों ने बाद में संपूर्ण क्रांति दिवस के रुप मनाना शुरु किया।

सीएम ने कहा कि इस मौके पर हमलोग उन्हें माल्यार्पण करते हैं और इस दिन को एक विशेष उत्सव के रूप में मनाते हैं। बाद में आज ही के दिन से विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। विश्व पर्यावरण दिवस को भी हमलोग आदर के साथ मनाते हैं, अनेक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में जो आंदोलन बिहार से शुरू हुआ उसका असर पूरे देश में हुआ। हम सब लोग उनके नेतृत्व में लगातार इस काम में लगे रहे।

सीएम ने कहा कि पुरानी बातें आज याद आती हैं तो अच्छा लगता है। आप सभी लोग युवा हैं इसलिए इन बातों को बताते हैं ताकि इसे आप लोग भी याद रखें। आज के दिन ही पूरे देश में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था, जिसे हमलोग आज विशेष अवसर के रूप में मनाते हैं। इसे सभी लोगों, खासकर नई पीढ़ी को याद रखना चाहिए।

हापुड़ में हुई घटना के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा में कि ये जो घटना घटी है यह दुखद है, इसके लिए हमारे प्रशासन के लोग पूरी तरह से सक्रिय हैं। कहीं भी हमारे लोगों के साथ घटना घटती है तो हमारी तत्परता बनी रहती है। विपक्ष द्वारा आज सरकार के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड जारी किए जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको अपना-अपना अधिकार है।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पूर्व मंत्री सह विधायक नन्द किशोर यादव, सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी लोकनायक स्व. जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया ।

पटना/समस्तीपुर:  बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। रविवार को उनका शव मिला। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों में मनोज कुमार झा (35), उसकी पत्नी सुन्दरमणि (25), पुत्र शिवम (6), सत्यम कुमार (5) और मां सीता देवी (65) शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह सात से आठ बजे के बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मनोज के घर पहुंची। घर बंद देख उसकी पत्नी को आवाज लगायी। देर कोई उत्तर नहीं मिला तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। आसपास के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सभी को फंदे से लटके मिले।

घटना को लेकर डीएसपी ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला। मृतका सीता देवी के मोबाइल से मनोज झा के शादीशुदा दोनों पुत्रियों को कॉल किया गया है लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पाया। पुलिस का मानना है कि कॉल रिसीव होने से घटना को रोका जा सकता था। एसपी हृदयकांत ने घटनास्थल पर पहुंच गहराई से जांच पड़ताल की है। एसपी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है।

मृतक मनोज झा की बड़ी पुत्री काजल इस घटना को हत्या करार दे रही है। उसके अनुसार कर्ज में डूबे पिता को बार-बार कर्ज चुकाने का दबाब पड़ रहा था। ग्रामीणों में बताया कि मनोज मऊ बाजार में फुटपाथ पर खैनी की दुकान करता था लेकिन उससे परिवार का सही से भरण पोषण नहीं कर पा रहा था। उसके पास खेती की जमीन भी नहीं थी।

ग्रामीणों के अनुसार, मनोज की पत्नी ने घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए स्वयं सहायता समूह से कर्ज लिया था लेकिन वह कर्ज की किस्त नहीं चुका पा रही थी। लोगों का मानना है कि उसी दबाव में आकर मनोज व उसके परिवार के लोग फंदे पर झूल गए होंगे।

Chhapra: रोटी बैंक के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन रोटी बैंक  के कार्यालय मोहन नगर में किया गया है.

इस जांच शिविर में कोलेस्ट्रॉल, थायरॉइड, सी.बी.सी, शुगर का जांच पूर्णतः निःशुल्क किया गया. इसमें 75 लाभार्थी शामिल होकर अपना ब्लड सैंपल दिया.  इसमें मुख्य रूप से विद्यासागर पांडेय, टुनेश्वर उपाध्याय,राधा गुप्ता,निर्मला देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी आदि ने अपना रक्त परीक्षण करवाया.

Chhapra: रोटरी सारण के सदस्यों ने स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम के पास डाक बंगला रोड से मारुति मानस मंदिर के आगे तक लगभग 15 छायादार एवं हवादार पेड़ों का पौधारोपण किया तथा उसकी सुरक्षा के लिए जाली लगाई।

पौधा रोपण करते हुए क्लब के संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है अतः हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी होना चाहिए।

क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया की वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है, अतः मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेवारी बहुत बढ़ जाती है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास के जीव जंतु को बचाये एवं पेड़ पौधों को लगाएं एवं उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लें। मनुष्य पांच तत्व जल,अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से बना है इस दृष्टिकोण से भी पर्यावरण का सुरक्षित एवं स्वच्छ होना हमारे जीवन के लिए बहुत ही खास है। आइए हम सब मिलकर पेड़ पौधे लगाने एवं अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।ये हमारी जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थें. 

मधुबनी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत रविवार शाम सड़क मार्ग से बिहार के मधुबनी पहुंचेंगे।मधुबनी में रविवार की सुबह से ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुख्ता प्रशासनिक इन्तजाम किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि डीएसपी स्तर के पदाधिकारीगण व थानाध्यक्षों को आगमन स्थल की सुरक्षार्थ की आवश्यक निर्देश दिया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बनाया गया आगमन रूट पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

एसपी सुशील कुमार ने सड़क मार्ग से निर्धारित आगमन रूट की जानकारी देने से परहेज किया।एसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल किरण टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के इर्द-गिर्द खुफिया विभाग सहित समस्त सुरक्षार्थ जांच टीम कार्य कर रही है।

चार दिनों तक यहां उनका प्रवास होगा। वे नौ जून को यहां से समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मधुबनी में सरसंघचालक मोहन भागवत पंडौल प्रखंड के मधेपुरा स्थित किरण टीचर्स ट्रेनिग कालेज परिसर में चल रहे आरएसएस उत्तर पूर्व क्षेत्र संघ शिक्षा वर्ग प्रथम व द्वितीय वर्ष के 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थियों के बीच विभिन्न विषयों का मार्गदर्शन करेंगे।

सरसंघचालक मोहनराव भागवत रविवार की शाम 4:20 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सकरी, पंडौल, मधुबनी कोतवाली चौक होते हुए शाम पांच बजे तक मधेपुरा स्थित किरण टीचर्स ट्रेनिग कालेज में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचेंगे। दिनांक 6, 7, 8 जून तक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद वे गुरुवार को समस्तीपुर के कल्याणपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों प्रशिक्षण वर्ग के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें विशेष प्रशिक्षण देंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है।

उल्लेखनीय है कि एक साथ दो प्रशिक्षण वर्ग का संचालन 21 मई से प्रारंभ किया गया जो 11 जून को संपन्न होगा। प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय वर्ष में 185 शिक्षार्थी एवं 14 शिक्षक हैं। जबकि, प्रथम वर्ष में 179 शिक्षार्थी एवं 17 शिक्षक हैं। प्रबंधन में वर्ग के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 75 से अधिक कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं। संघ के संस्कार और प्रशिक्षण वर्ग की विशेषता इस बात से समझी जा सकती है कि प्रत्येक दिन रात्रि के भोजन के लिए अलग-अलग गांव से माताओं के हाथों की बनी रोटियां वर्ग में आ रही हैं। प्रतिदिन 300 परिवार से प्रति परिवार 10 रोटियां प्रशिक्षण शिविर में पहुंच रही हैं। पूरे प्रशिक्षण वर्ग में लगभग छह हजार से अधिक परिवारों से संपर्क किए जाने की योजना संघ की है।

पटना:  बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों,विधानसभा और विधान परिषद के छठे मानसून सत्र की शुरुआत 24 जून से शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी। शुक्रवार 24 जून को सत्र की शुरुआत होगी। 25 जून को शनिवार और 26 जून को रविवार होने की वजह से सदन की बैठक में नहीं होगी। जबकि 27 से लेकर 30 जून तक सदन चलेगा।

इस दौरान सदन में कई राजकीय विधेयक लाए जाएंगे। सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट भी सदन में पेश किया जाएगा।साथ ही गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे।

राज्यपाल के सामने 24 जून को प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रति सदन पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी उपस्थापन होगा।इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी।

25 और 26 जून को बैठक नहीं होगी।27 और 28 जून को राजकीय विधेयक एवं अन्य कार्य किए जाएंगे।29 जून को वित्तीय वर्ष 2022 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं विनियोग विधेयक पेश होगा।अंतिम दिन 30 जून को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे।इस तरह से मॉनसून सत्र का समापन होगा।