Chhapra: सारण पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित किया गया.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एकता भवन में आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई.

इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों समेत करीब 300 लोगों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्वागत संबोधन में पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को “संवेदी पुलिस-सशक्त समाज” की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. साथ हीं बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पुलिसिंग की आवश्यकता बताई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज ने सारण की धरती को नमन करते हुए हर पुलिस कर्मी, पदाधिकारी को लोगों की सेवा करने, फ़ोन रिसिव करने और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने तथा अपने-आप को देश सेवा में खपा देने को प्रेरित किया, साथ हीं आम लोगों से भी पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि आप एक कदम चलें, पुलिस दस कदम चलेगी. पुलिस उपमहानिरीक्षक का उद्बोधन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आम लोगों में प्रेरणा एवं उर्जा भरने वाला रहा.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अवसर पर सारण जिलांतर्गत विगत एक सप्ताह में थाना से जिलास्तर तक पेंटिंग, खेलो बिहार पुलिस के साथ, पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी, जनसंवाद, वाद-विवाद, ट्रैफिक जागरूकता, रोड सेफ्टी एवं वृक्षारोपण आदि लगभग 250 कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों, नागरिकों को थाना व अनुमंडल स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान रेडियो मयूर की टीम तथा चयनित पुलिस के आंतरिक कलाकारो द्वारा भी सांस्कृतिक, संगीत, गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मंच सञ्चालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित किया गया.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एकता भवन में आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई.

इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुमंडल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं, पुलिस सहयोगियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों समेत करीब 300 लोगों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्वागत संबोधन में पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की जरूरत पर जोर देते हुए पुलिस को “संवेदी पुलिस-सशक्त समाज” की अवधारणा पर कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. साथ हीं बेहतर पुलिसिंग के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पुलिसिंग की आवश्यकता बताई.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण मनु महाराज ने सारण की धरती को नमन करते हुए हर पुलिस कर्मी, पदाधिकारी को लोगों की सेवा करने, फ़ोन रिसिव करने और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान करने तथा अपने-आप को देश सेवा में खपा देने को प्रेरित किया, साथ हीं आम लोगों से भी पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि आप एक कदम चलें, पुलिस दस कदम चलेगी. पुलिस उपमहानिरीक्षक का उद्बोधन पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आम लोगों में प्रेरणा एवं उर्जा भरने वाला रहा.

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के अवसर पर सारण जिलांतर्गत विगत एक सप्ताह में थाना से जिलास्तर तक पेंटिंग, खेलो बिहार पुलिस के साथ, पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी, जनसंवाद, वाद-विवाद, ट्रैफिक जागरूकता, रोड सेफ्टी एवं वृक्षारोपण आदि लगभग 250 कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों, नागरिकों को थाना व अनुमंडल स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गण्यमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अंजनी कुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान रेडियो मयूर की टीम तथा चयनित पुलिस के आंतरिक कलाकारो द्वारा भी सांस्कृतिक, संगीत, गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. मंच सञ्चालन रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण ने किया.

Chhapra: कोरोना संक्रमण काल मे फ्रंटलाइनर के रूप में कार्य करने व लॉकडाउन को सफल बनाने, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने तथा हॉटस्पॉट तथा कंटेनमेंट जोन में लगातार बेहतर ड्यूटी करने के लिए छपरा के 4 पुलिस पदाधिकारियों को ₹18000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा चारों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इन पुलिस पदाधिकारियों के लिए सारण डीआईजी की ओर से राजेन्द्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह मंच पर 18 हज़ार रुपये पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया.  जिसमें नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह, इंस्पेक्टर निगम वर्मा, माधव ठाकुर को पुरस्कृत किया गया.

Traiya: तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव स्थित दलित बस्ती में शुक्रवार की संध्या एक शराब व्यवसायी के घर छापामारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने शराब व्यवसायी पर एक प्रथमिकी दर्ज की है.

जिसमें कहा गया है कि गुप्त सुचना मिली कि पोखरेड़ा गांव स्थित नहर के पास जगदीश मांझी, किशोर मांझी, बब्लू मांझी शराब बेंच रहे है.

थानाध्यक्ष श्री प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, पुअनि उपदेश सिंह, सअनि कपिलदेव प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद यादव व सैप जवान शामिल थे.

थानाध्यक्ष श्री प्रसाद दलबल के साथ गुप्त सुचना वाले स्थान पर पहूंचे. पुलिस जीप देखते ही तीन शराब व्यवसायी जगदीश मांझी, बब्लू मांझी, किशोर मांझी भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पोखरेड़ा नहर के पास से जगदीश मांझी व बब्लू मांझी को गिरफ्तार किया. वहीं नहर के पास से हरा रंग के एक गैलन में 35 लीटर देशी शराब भी बरामद किया.

पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस जीप से थाना लेकर चलने लगी तो परिजनों ने पुलिस जीप व पुलिस टीम को घेर कर गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करने लगे.

इसी दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों के परिजनों ने लाठी डंडे व ईंट पत्थर से पथराव व जान मारने की नियत से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस किसी तरह वहां से गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर पोखरेड़ा बाजार पहूंची तथा हमला करने वाले व्यक्तियों की नाम पता किया गया.

जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश मांझी के पुत्र मंजय कुमार पासवान, पुत्री सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी व पत्नी सीता देवी व किशोर मांझी के पुत्री रेखा कुमारी व रीता कुमारी शामिल थे.

वही पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में शराब बेचना पूर्णतः प्रतिबंध, पुलिस टीम पर हमला, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करना, गिरफ्तार अभियुक्तों को छुड़ाने का प्रयास करना, सरकारी कार्य में बाधा डालना तथा बिहार उत्पाद संसोधित धारों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार शराब व्यवसायी जगदीश मांझी व बब्लू मांझी को शनिवार को छपरा जेल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गयी है.

बताते चले कि पानापुर के सतजोरा में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को पोखरेरा बाजार के समीप स्वागत के क्रम में दर्जनों ग्रामीणों व व्यवसायियों ने पोखरेरा में शराबबंदी के बाद भी शराब की हो रही बिक्री की एक शिकायती पत्र दिया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा इस तरह की कारवाई से लोग में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही ग्रामीणों का कहना है कि अब क्षेत्र में चोरी, मारपीट की घटनाएं में कमी आयेगी.

 

छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था को बरकरार रखना मेरा पहला लक्ष्य होगा.कमजोर वर्ग के लोगों को पुलिस के माध्यम से हर संभव सहायता दिलवाने का कार्य किया जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में विश्वास और उत्साह कायम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

शराब बंदी कानून को गंभीरता से लेगी सारण पुलिस

एसपी पंकज राज ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई साथ ही ये भी कहा कि पुलिस लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी जागरूक करेगी. क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध तरीके से शराब बेचने या इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

सारण के 51वें एसपी के रूप में किया योगदान

पंकज कुमार राज ने सारण के 51वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान किया है.2006 बैच के IPS अधिकारी पंकज राज पुलिस प्रशासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व इन्होंने सुपौल, नवादा, नवगछिया और किशनगंज में एसपी के रूप में काफी बेहतरीन कार्य किये हैं. वर्तमान में बीएमपी पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे. पंकज राज की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है.

सारण की जनता को नवनियुक्त पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016