Chhapra: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पटना में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 9 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की मोहिनी पंडित सभी चक्रों को जीत कर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 9 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि मोहिनी मसुमगंज निवासी एवं दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार की सुपुत्री हैं। मोहिनी की इस उपलब्धि से पूरा छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है ।

इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ एस के पांडेय , डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा कि देश “गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है”. बिहार के पूर्व सीएम ने लोगों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होने का भी आह्वान किया. लालू यादव ने कहा, “भाजपा जिस तरह से काम कर रही है, देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है. मैं लोगों से देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करता हूं. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा और हम जीतेंगे.” इतना ही नहीं लालू यादव ने धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एकजुट होकर लड़ने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘हमें पीछे हटने की जरूरत नहीं है. संपूर्ण क्रांति दिवस के दौरान अपने संबोधन में लालू यादव ने ये बयान दिया.

बता दें कि लालू यादव को अप्रैल में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत दी गई थी. कुछ हफ्ते पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने गृह राज्य बिहार लौटे थे. वे अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे थे. लालू प्रसाद यादव मीसा के दिल्ली स्थित आवास पर चारा घोटाला मामलों में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने जमानत पर रिहा किए जाने के बाद से रह रहे थे.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अन्य दो की तलाश की जा रही है. बताया रहा है कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 30 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है. फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस चालक दो दिन से सोया नहीं था.


घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि 25 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुर्घटना का जायजा लेने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में बात की है. उन्‍होंने ट्वीट किया है कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका आरोही भारद्वाज का नया गीत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकार्डस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस विडीयो को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं।

इस गीत में एक बार फिर से माही ने अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। सांग में माही का फिलोरा प्रिंट वाली साड़ी में खूब जाच रही हैं। माही सखियों को बता रही है कि अपने पति की क्या-क्या बड़ाई करे। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर आरोही भारद्वाज, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग), फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशक गोल्डी जैसवार, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं।

हाल ही में माही दुबई से लौटी हैं। वे दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म पंख का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं। इस फिल्म में माही के अलावा संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।

बॉलीवुड के फेमस गायकों में से एक नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था। नेहा मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की बहन हैं। एक साधारण परिवार में जन्मी नेहा का बचपन संघर्षों भरा रहा। नेहा ने अपनी बहन सोनू के साथ 4 साल की छोटी सी उम्र में ही जागरण में गाना शुरू किया था। साल 2006 में नेहा ने सिंगिंग शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भाग लिया, लेकिन वह कोई खिताब नहीं जीत पाई थी। हालांकि नेहा इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट रही और यही से उनकी जिंदगी में बदलाव आया और इसी शो में उन्हें कई बार जज बनने का भी मौका मिला। साल 2018 और साल 2019 में इंडियन आइडल के तीन जजों में एक नाम नेहा का भी था। इसके अलावा वो 2017 में जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प को भी जज कर चुकी हैं। साल 2008 में नेहा ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था, जिसका नाम नेहा द रॉकस्टार था। इस एल्बम का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया था।

नेहा कक्कड़ ने अपने ब्लॉकबस्टर गीतों के साथ इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। नेहा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ के जरिए कदम रखा जहां वह कोरस सिंगिंग करती नजर आई थीं।इसके बाद नेहा कक्कड़ ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं। नेहा कक्कड़ इन दिनों एक बार फिर सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को जज कर रही हैं। फिलहाल उन्होंने कुछ दिनों के लिए इससे ब्रेक लिया हुआ है। सोशल मीडिया पर सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ अपने फैशन सेन्स को लेकर भी अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहती है। नेहा कक्कड़ की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 24 अक्टूबर, 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर ली। नेहा आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर में से एक हैं। उन्हें अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपने सपने को पूरा किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो का समापन शनिवार को हो गया है। 2 से 4 जून तक चले इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। शो के आखिरी दिन विनर्स का भी ऐलान किया गया। सेरेमनी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ‘शेरशाह’ की धूम रही। इसे बेस्ट फिल्म चुना गया और इसके खाते में 4 अवॉर्ड गए। ‘सरदार उधम’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इनको भी मिले अवॉर्ड

बेस्ट डेब्यू एक्टर- अहान शेट्टी (तड़प)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- एआर रहमान, तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद- मोहसिन, विक्रम, बी ब्राक, जानी (शेरशाह)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- जुबिन नौटियाल (रातां लंबियां)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- अनीस कौर (रातां लंबियां)

बेस्ट सॉन्ग लिरिक्स- कौसर मुनीर (लहरा दो)

बेस्ट पिक्चर- शेरशाह

बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल- कृति सैनन (मिमी)

बेस्ट एक्टर लीड रोल- विकी कौशल (सरदार उधम)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- साई ताम्हणकर (मिमी)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- पंकज त्रिपाठी (लूडो)

बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल- लूडो

बेस्ट स्टोरी अडाप्टेड- 83 द फिल्म

बेस्ट डेब्यू फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)

सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकांड की जांच कर रहें केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम के द्वारा मृत घोषित कर दिए गए गवाह बदामी देवी के द्वारा पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के सीबीआई विशेष न्यायालय में अचानक जिंदा पहुंच जाने के बाद रविवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम सीवान शहर के कसेरा टोली स्थित बदामी देवी के घर पहुंच कर बंद कमरे में उन से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की। वहीं बदामी देवी के पड़ोसियों से भी अलग-अलग पूछताछ किया गया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग के अदालत में मौजूद उस समय सभी लोग हैरत में पड़ गए थे। जब सीबीआई द्वारा मृत घोषित गवाह बदामी देवी ने कोर्ट में उपस्थित होकर कहा था साहब में अभी जिन्दा हूँ। उन्होंने न्यायालय को बताया कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सीबीआई ने मुझे गवाह बनाया था। लेकिन बाद में सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने मुझे गवाही के लिए संपर्क नहीं किया। मुझे कागजातों में मृत घोषित करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।

उल्लेखनीय है कि सीवान के चर्चित पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के सीवान ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को सीवान स्टेशन रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित कई लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया था। उक्त मामले की सुनवाई मुजफ्फरपुर के सीबीआई के विषय न्यायालय में चल रहा है।

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर लेखक सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इसकी शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की गहन छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार सलमान खान के पिता सलीम खान रविवार को सुबह जॉगिंग के लिए जा रहे थे, तभी वह आराम करने के लिए एक बेंच पर बैठे थे। इसी बेंच पर धमकी भरा पत्र रखा था। इस पत्र में लिखा था कि सलमान खान और सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा। इसके बाद सलीम खान ने इस पत्र को बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम को सौंप दिया। बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस सलमान खान के घर के सीसीटीवी फुटेज और जहां धमकी भरा पत्र मिला था, वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा, विभिन्न गैलरी से बाबा को निहारा

वाराणसी: देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा दरबार में सपरिवार राष्ट्रपति ने स्वर्ण शिखर को नमन कर उत्तरी गेट से गर्भ गृह में प्रवेश किया। मन्दिर के पुजारियों गर्भगृह के अर्चक नीरज पांडेय, सत्यनारायण चौबे और संजय पांडेय ने सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देश के प्रथम नागरिक और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद को ज्योर्तिलिंग का षोडशोपचार विधि से विधिवत पूजन अर्चन कराया। दरबार में राष्ट्रपति ने पूरे श्रद्धाभाव से बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हुए देश में खुशहाली की कामना की।

दर्शन पूजन के पश्चात् राष्ट्रपति को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहींं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पांडेय ने अंग वस्त्र और दुपट्टा माला प्रसाद भेंट किया। विश्व पर्यावरण दिवस होने के चलते राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया। वहीं राज्यपाल ने भी परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद राष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने मंदिर चौक इंपोरियम सहित विविंग गैलरी को देखा। कॉरिडोर के बनने की सभी फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न गैलरी से ही बाबा भोलेनाथ को निहारा।

इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे। धाम में राष्ट्रपति के आगमन को देख रेड कार्पेट बिछाई गई थी। मंदिर में राष्ट्रपति का डमरुओं की निनाद के बीच स्वागत किया गया। इसके पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने एक दिवसीय पर अपरान्ह में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की और पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।

बाबतपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बरेका के हेलीपैड पर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से आये। यहां राष्ट्रपति का स्वागत पहले से मौजूद महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर किया। गेस्ट हाउस में भी महाप्रबंधक ने राष्ट्रपति की अगवानी की। बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस डायटा से दो किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर की गहरी खाई में गिर गई है। बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। हादसे में चार लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों का पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिजनाें को पांच लाख और घायलो को पचास हजार रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की है।

रविवार देर सायं यमुनोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस उत्तराकाशी जिले में डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास अचानक खाई में जा गिरी। घटना की खबर मिलते ही एम्बुलेंस, बडकोट, एम्बुलेंस नौगांव एम्बुलेंस नैनबाग मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बस में सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ टीम मौके पर है। बस में 28 श्रद्धालुओं के अलावा चालक और परिचालक सवार थे। हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में चार लोग घायल हैं। इनकी पहचान उदय सिंह, अमिराजा, राजकुमार और हीरा सिंह के रूप में हुई है। घायल उदय सिंह के अनुसार बस में 28 यात्री थे। बस चालक गंगोलीहार पिथौरागढ़ निवासी हीरा सिंह भी घायल है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटनास्थल पर रवाना किया। साथ ही पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वाहन दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। धामी ने कहा कि अब तक 26 लोगों की मौत की खबर आई है। सभी राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। डीएम और एसपी को मौके पर भेजा गया है। गृहमंत्री ने एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश देने के साथ साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

घटना के संबंध में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी ज़िले के डमटा के पास खाई में गिर गई है।

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पर्यावरण के प्रहरी अपने स्तर से वातावरण को साफ और स्वच्छ करने में जुटे हैं।

प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह और डॉ. मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में कॉलेज कर्मी और सदस्यो ने पेड़ लगाया। प्रवक्ता डॉ०मनीषा सिंह प्रशाखा पदाधिकारी की देख रेख में जय प्रकाश महिला कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया और कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र समान अतः जितना संभव उतना पेड़ लगाऐ और पृथ्वी को बचाऐ।

जंगल प्लानेट महासचिव श्वेता महेश्वरी ने बताया कि उन्होंने बचपन में जगह-जगह पर हजारों की संख्या में पीपल के वृक्ष देखे थे, जो आजकल ना के बराबर हैं। ऐसे में अगर तापमान बढ़ता है तो उसका एकमात्र कारण यह बिगड़ता पर्यावरण ही है। डॉ०नताशा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण के दिवस के अवसर पर वह कृत संकल्पित है कि अनगिनत पौधे जिला व ग्रामीण इलाकों में लगाएंगे। इससे भू-जलस्तर बढ़ेगा और वातावरण के बढ़ते तापमान में कमी आएगी। जंगल प्लानेट सचिव चांदनी श्रॉफ प्रकाश ऑर्नेमेंट्स ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की अत्यधिक कमी और भटकते हुए लोगों को देखा आगे कभी भी ऑक्सिजन की कमी ना हो इस बाबत ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए जो 100% ऑक्सीजन देते हैं जैसे पीपल, बरगद, इमली, नीम, बेल, मनी प्लांट आदि के पौधे लगाए जाएंगे।

सलाहकार स्मिता सोनी पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन की वजह से बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, समुद्र का जल स्तर बढ़ना, कहीं अधिक बारिश, कहीं सूखा जैसी कई प्राकृतिक आापदाएं मानव को झेलना पड़ता है। इसलिए पर्यावरण संतुलित रखने के लिए हम सभी को लाखों की संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है।

इस मौके पर भाजपा कोषाध्यक्ष सुषमा सोनी, मोहिनी कुमारी, रेणु गुप्ता, नीलू कुमारी, रवि लड्डू, अभिषेक कुमार शाह, कुणाल कुमार सिंह, चीकू सिंह,उपस्थित रहे।

पटना: सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर गांधी मैदान में लोकनायक स्व. जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष आज के दिन को ‘संपूर्ण क्रांति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन वर्ष 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में जो बैठक हुई थी उसमें हम सभी लोग शामिल हुए थे। उस आंदोलन की एक-एक चीज हमें याद है। 5 जून 1974 के दिन उनके द्वारा संपूर्ण क्रांति की बात की गई उसी के आधार पर हमलोगों ने बाद में संपूर्ण क्रांति दिवस के रुप मनाना शुरु किया।

सीएम ने कहा कि इस मौके पर हमलोग उन्हें माल्यार्पण करते हैं और इस दिन को एक विशेष उत्सव के रूप में मनाते हैं। बाद में आज ही के दिन से विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। विश्व पर्यावरण दिवस को भी हमलोग आदर के साथ मनाते हैं, अनेक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में जो आंदोलन बिहार से शुरू हुआ उसका असर पूरे देश में हुआ। हम सब लोग उनके नेतृत्व में लगातार इस काम में लगे रहे।

सीएम ने कहा कि पुरानी बातें आज याद आती हैं तो अच्छा लगता है। आप सभी लोग युवा हैं इसलिए इन बातों को बताते हैं ताकि इसे आप लोग भी याद रखें। आज के दिन ही पूरे देश में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था, जिसे हमलोग आज विशेष अवसर के रूप में मनाते हैं। इसे सभी लोगों, खासकर नई पीढ़ी को याद रखना चाहिए।

हापुड़ में हुई घटना के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा में कि ये जो घटना घटी है यह दुखद है, इसके लिए हमारे प्रशासन के लोग पूरी तरह से सक्रिय हैं। कहीं भी हमारे लोगों के साथ घटना घटती है तो हमारी तत्परता बनी रहती है। विपक्ष द्वारा आज सरकार के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड जारी किए जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको अपना-अपना अधिकार है।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पूर्व मंत्री सह विधायक नन्द किशोर यादव, सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी लोकनायक स्व. जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया ।